जामताड़ा के पुलिस हवलदार की बेटी चोरी के आरोप में पकड़ायी, , ग्रामीणों ने बनाया बंधक

जमताड़ा जिला पुलिस के हवलदार दिवान मुर्मू की बेटी दुमका जिले के जामा की दीपा मुर्मू को चोरी के आरोप में हरिपुर गांव के लोगों ने बुधवार को पकड़ कर बंधक बना लिया। वह लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसकर घर में आश्रय देने के बाद उसके सामान की चोरी करती है। लोगों ने लगभग एक घंटे तक रस्सी से हाथ बांधकर रखने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

जामताड़ा के पुलिस हवलदार की बेटी चोरी के आरोप में पकड़ायी, , ग्रामीणों ने बनाया बंधक
दुमका। जमताड़ा जिला पुलिस के हवलदार दिवान मुर्मू की बेटी दुमका जिले के जामा की दीपा मुर्मू को चोरी के आरोप में हरिपुर गांव के लोगों ने बुधवार को पकड़ कर बंधक बना लिया। वह लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसकर घर में आश्रय देने के बाद उसके सामान की चोरी करती है। लोगों ने लगभग एक घंटे तक रस्सी से हाथ बांधकर रखने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
महिला का दो मोबाइल, 10  हजार रुपये और पांच ग्राम चांदी की ज्वेलरी लेकर भागी
युवती ने गोड्डा के पोड़ैयाहाट के खरबारी गांव स्थित बहन के घर हरिपुर गांव की सावित्री देवी को अपना शिकार बनाया था। इसलिए उसे वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती के पिता पुलिस हवलदार दिवान मुर्मू जामताड़ा के नारायणपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं। वे जामा के कोयाबाड़ी का रहनेवाले हैं। दुमका सदर प्रखंड के हरिपुर गांव की सावित्री देवी 27 फरवरी को पोड़ैयाहाट के खरबारी गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रही थी। बारापलासी में सभी लोग ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक युवती भी आकर उनके बीच बैठ गई। बातों-बातों में दीपा ने महिला को बताया कि उसके गांव में उसकी एक सहेली रहती है। ट्रेन जब हंसडीहा के गंगवारा पहुंची तो युवती ने अपना जाल फेंकते हुए बताया कि उसे गोड्डा एक गांव में जाना है। अंधेरे में गांव तक जाना संभव नहीं है। एक रात के लिए अपने घर में रहने दें। महिला उसकी बातों में आ गई। उसे अपने साथ बहन के घर लेकर गई। युवती रात को महिला का दो मोबाइल, 10  हजार रुपये और पांच ग्राम चांदी की ज्वेलरी लेकर भाग निकली। महिला ने पोड़ैयाहाट पुलिस स्टेशन में सनहा दर्ज कराई थी।
 ऐसे ग्रामीणों के कब्जे में पहुंची युवती
हरिपुर की रहने वाला एक युवक जामा के बारापलासी हटिया गया हुआ था। वहीं पर उसकी नजर युवती दीपा पर पड़ गई थी। उसके शोर मचाने पर गांव के लोगों ने पकड़ लिया। गांव लाकर रस्सी से हाथ बांधकर उसे रखा गया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के एसआइ अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे। युवती को पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई। महिला पुलिस की तलाशी में युवती के पास से चोरी का मोबाइल भी मिला। चोरी की घटना पोड़ैयाहाट में हुई थी, इसलिए युवती को वहां की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
 इंटर पास करने के बाद करने लगी चोरी 
दीपा ने पुलिस को बताया कि जामताड़ा में इंटर पास करने के बाद चोरी करने लगी। पिता को इसके बारे में पता चल गया था। थोड़े दिन बाद गलती का अहसास हुआ तो नौकरी करने की सोची। जब हवलदार पिता को अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने चोरनी कहकर अपने हाल पर छोड़ दिया। दो साल से पिता से दूर अपने गांव बारापलासी में रह रही है। घर में पिता, मां और भाई बहन हैं, लेकिन सभी ने उसे छोड़ दिया है। युवती ने तीन साल पहले मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में रहने वाले एक युवक के घर में जबरन घुस गई थी। काफी प्रयास के बाद घर से नहीं निकली तो युवक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ के बाद हवलदार पिता को बुलाकर उसके साथ भेज दिया। एक महिला कांस्टेबल का कहना कि पिछले साल फरवरी में वह भी उसकी बातों में आ गई थी। किराये की गाड़ी लेकर उसे घर लेकर गई। घर में चोरी का कोशिश करने पर जब पकड़ तो पति की गंजी पहनकर भाग गई।
 यूटयूब पर वायरल हो चुका है युवती का वीडियो 
युवती ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। दो साल पहले जामताड़ा में दो युवती से पैसा और मोबाइल छीनने का वीडियो वायरल यू-ट्यूब पर वायरल हुआ था। इसमें उसे शातिर चोरनी बताया गया था। वीडियो में वह खुलकर पैसा लेने की बात स्वीकार भी करती नजर आई थी।