Jharkhand: ATS को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अमन साहू गैंग के तीन क्रिमिनल अरेस्ट
झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने कुख्यात अमन साहू उर्फ अमन साव गैंग के तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों में रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के शहीद भगत सिंह चौक उपरटांड़ सांकुल निवासी विकास कुमार, कुम्हारटोली सांकुल निवासी गुलशन कुमार व महताब आलम शामिल हैं।
- रांची व रामगढ़ जिले में फायरिंग की कई घटनाओं में रही है संलिप्तता
रांची। झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने कुख्यात अमन साहू उर्फ अमन साव गैंग के तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।इन क्रिमिनलों में रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया के शहीद भगत सिंह चौक उपरटांड़ सांकुल निवासी विकास कुमार, कुम्हारटोली सांकुल निवासी गुलशन कुमार व महताब आलम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Shadi Muhurat 2024: जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के कुल 24 दिन ही शुभ
एटीएस ने तीनों क्रिमिनलों को रामगढ़ के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया से दबोचा है। इनके पास से दो देसी पिस्टल, 21 कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। मोटरसाइकिल की बरामदगी गैंग के फरार क्रिमिनल इम्तियाज अंसारी के घर से हुई है। ये क्रिमिनल छह मार्च को सिकिदिरी पुलिस स्टेशन एरियात्र में ओरमांझी-गोला भारतमाला सड़क निर्माण के कार्यस्थल पर फायरिंग की घटना सहित फायरिंग की कई घटनाओं में शामिल थे। इनके साथ पूर्व में गिरफ्तार राजा अंसारी व मनिंदर कुमार भी उक्त घटनाओं में शामिल थे।
एसपी एटीएस ऋषभ कुमार झा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अमन साहू गैंग के ये तीनों ही क्रिमिनल रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित सांकुल व जयनगर के आसपास के इलाके में छुपकर रह रहे हैं। इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने पतरातू में रेड की, जहां से तीनों पकड़े गये।
फायरिंग की इन घटनाओं में संलिप्तता का हुआ खुलासा
एटीएस ने अमन साहू गैंग के अरेस्ट क्रिमिनलों से पूछताछ में यह खुलासा किया है कि इन क्रिमिनलों ने ओरमांझी-गोला भारतमाला सड़क परियोजना निर्माण के कार्यस्थल के अलावा ओरमांझी में छह फरवरी को भी इस प्रोजेक्ट के कार्य स्थल पर फायरिंग की थी। इस संबंध में ओरमांझी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। नौ फरवरी को इन अपराधियों ने भुरकुंडा के स्वामी सिद्धांत बाउरी नामक व्यक्ति के उपर फायरिंग की थी। इस संबंध में पतरातू के भुरकुंडा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गई थी। फायरिंग की इन तीनों ही घटनाओं में प्रयुक्त बाइक व आर्म्स को एटीएस ने बरामद कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार मनिंदर के पास से बरामद पिस्टल का उपयोग भी उक्त घटनाओं में हुआ था।
पुलिस हेडर्क्वटर ने झारखंड एटीएस को राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई करने व इन गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल व इनके माध्यम से अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाने की जिम्मेदारी दी है। इसी आलोक में झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है।