झारखंड: DG,ADG व IG समेत 22 पुलिस अफसरों को एडीशनल चार्ज
झारखंड पुलिस में DG और ADG समेत 22 पुलिस अफसरों को के पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है। ये सभी अफसर अपने कार्यों के अलावा एडीशनल चार्ज का भी कामकाज को भी देख रहे हैं।डीजी रैंक के दो, एडीजी रैंक के दो,आईजी रैंक के चार, डीआईजी रैंक के दो और एसपी रैंक के 12 के अफसरों पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है।
रांची। झारखंड पुलिस में DG और ADG समेत 22 पुलिस अफसरों को के पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है। ये सभी अफसर अपने कार्यों के अलावा एडीशनल चार्ज का भी कामकाज को भी देख रहे हैं।डीजी रैंक के दो, एडीजी रैंक के दो,आईजी रैंक के चार, डीआईजी रैंक के दो और एसपी रैंक के 12 के अफसरों पास अपने काम के अलावा एडीशनल चार्ज है।
डीजीपी नीरज सिन्हा के पास डीजी एसीबी व डीजी जैप का एडीशनल चार्ज है। रेल डीजी अजय कुमार सिंह के पास JPHC के चेयरमैन कम एमडी का एडीशनल चार्ज है। स्पेशल ब्रांच एडीजी मुरारी लाल मीणा के पास एडीजी एडीजी हेडक्वार्टर का एडीशनल चार्ज है। एडीजी रेल अनिल पाल्टा के पास एडीजी ट्रेनिंग का एडीशनल चार्ज है। आईजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा के पास आईजी हेडक्वार्टर, आईजी ऑपरेशन के पास आईजी एसटीएफ, आईजी प्रोविजन के पास आईजी जैप का का एडीशनल चार्ज है। डीआईजी रांची के पास डीआईजी एसीबी व डीआईजी एसटीएफ के पास डीआईजी स्पेशल ब्रांच का का एडीशनल चार्ज है।
अधिकांश जैप व SCRB का कमांडेंट का प्रभार में
जैप- 1 कमांडेंट के पास SCRB का,हजारीबाग एसपी के पास जैप- 7 का,साहिबगंज एसपी के पास जैप- 9 का,बोकारो एसपी के पास जैप- 4,लातेहार एसपी के पास IRB 4 कमांडेंट व चतरा एसपी के पास IRB 3 कमांडेंट का का एडीशनल चार्ज है।दुमका एसपी के पास SIRB 1 कमांडेंट, खूंटी एसपी के पास SIRB 2 कमांडेंट,जैप- 10 कमांडेंट के पास एसीबी एसपी का का एडीशनल चार्ज है।CTC मुसाबनी एसपी के पास एसीबी एसपी,JAPTC एसपी के पास एसीबी एसपी का का एडीशनल चार्ज है।
धनबाद व जमशेदपुर में रुरल एसपी का पोस्ट खाली
जमशेदपुर सिटी एसपी के पास जमशेदपुर रुरल एसपी का व धनबाद सिटी एसपी के पास धनबाद रुरल एसपी का का एडीशनल चार्ज है। धनबाद सिटी एसपी ही अभी धनबाद रेल का काम संभाल रहे हैं।