नई दिल्ली: सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पीटल में एडमिट

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। उन्होंरने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। 

नई दिल्ली: सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पीटल में एडमिट

नई दिल्ली। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। उन्होंरने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। 


शाह ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई। मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पीटल में एडमिट हो रहा हूं। मेरी गुजारिश है कि आप में से जो भी लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं कृपया स्वयं को आइसोलेट करे और अपनी जांच कराएं।'

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मॉनिटर कर रहे हैं शाह
देश में कोविड-19 आउटब्रेक की शुरुआत से ही अमित शाह लगातार मॉनिटरिंग में लगे थे। राजधानी दिल्ली  की स्थिति को उन्होंणने पर्सनली मॉनिटर किया। वह होम मिनिस्टरी व हेल्थ मिनिस्टरी के अफसरों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति पर अपडेट लेते थे। लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह का अहम रोल रहा है।

उल्लेखनीय है कि देश में अभी कोरोना पेसेंट की संख्या 17 लाख 50 हजार पार कर गयी है। लगभग 11 लाख 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।