- मनी लांड्रिंग केस में अब ईडी को दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव की तलाश
रांची। झारखंड के संताल एरिया में 1000 करोड़ के इलिगल स्टोन माइनिंग मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी ने अब पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव व सुनील यादव के विरुद्ध कोर्ट से अरेस्ट वारंट ले लिया है।
दाहू व सुनील सगे भाई हैं। दोनों पर सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ मिलकर इलिगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग व साहिबगंज में गंगा नदी पर अवैध तरीके से जहाज परिचालन का भी आरोप है। पूर्व में ईडी ने न आरोपितों के ठिकानों पर रेड की थी। उनके जहाज को भी जब्त किया था। दोनों ही आरोपितों से पूछताछ के लिए ईडी ने तीन-तीन समन भी भेजा था, लेकिन वे ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए,। इसके बाद ईडी ने रांची स्थित ईडी की स्पेशळ कोर्ट में विगत 22 अक्टूबर को अरेस्ट वारंट जारी करने का आग्रह किया था। ईडी के आग्रह पर कोर्ट ने यह अनुमति दी है।
पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने का निर्देश
ईडी की स्पेशल कोर्ट ने साहिबगंज पुलिस को भी निर्देश दिया है कि दोनों ही आरोपितों की अरेस्टिंग में वे ईडी का सहयोग करें। अब ईडी दोनों ही आरोपितों की गिरफ्तारी व संपत्ति जब्ती के लिए आगे की कार्रवाई करेगी। कुछ दिन पहले दाहू यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर दावा किया था कि उनके विरुद्ध कोई अरेस्ट वारंट नहीं निकलने जा रहा है, उन्होंने ईडी के समन का जवाब दे दिया है। इस सूचना को उन्होंने महज एक अफवाह बताया था।दाहू यादव विगत 18 जुलाई के बाद से ही ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो रहा है। उसे अंतिम रूप से समन जारी कर ईडी ने चेताया था कि अगर वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होता है तो ईडी उसके विरुद्ध नियम सम्मत कार्रवाई करेगी।