झारखंड: पंकज मिश्रा के घर से मिला CM हेमंत सोरेन का बैंक पासबुक व चेकबुक, ED की चार्जशीट में खुलासा
साहिबगंज में पंकज मिश्रा के घर में ईडी की रेड के दौरान CM हेमंत सोरेन का एक बैंक पासबुक व दो चेक बुक भी मिला था। ईडी ने रांची स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर दाखिल चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख किया है।
- 10 वर्षों में पंकज मिश्रा के बैंक अकाउंट में 10 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के एवीडेंस
रांची। साहिबगंज में पंकज मिश्रा के घर में ईडी की रेड के दौरान CM हेमंत सोरेन का एक बैंक पासबुक व दो चेक बुक भी मिला था। ईडी ने रांची स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर दाखिल चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख किया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में BMP-5 के कांस्टेबल का किडनैप, बोलेरो से आये क्रिमिनल ले गये अपने साथ
ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि सीएम हेमंत सोरेन का पासबुक व चेकबुक एक सीलबंद लिफाफे में थे। जिसमें दो चेक साइन किए हुए और 31 ब्लैंक थे। सीएम का उक्त बैंक पासबुक बैंक आफ इंडिया की साहिबगंज स्थित गंगाप्रसाद ब्रांच से निर्गत है। सीएम के बैंक अकाउंट में कितने रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ, इसका उल्लेख ईडी ने अपनी चार्जशीट में नहीं किया है।
बैंकों में पंकज मिश्रा ने रखा थे लाखों रुपये
ईडी ने चार्जशीट बताया है कि पंकज मिश्रा के चार बैंक अकाउंट्स में पड़े 83.98 लाख रुपये को छानबीन के बाद फ्रीज करवाया गया है। जब इलिगल माइनिंग चरम पर था, तब इन बैंक अकाउंट में अनगिनत रुपयों की लेन-देन की गई। चार्जशीट में उल्लेख है कि पंकज मिश्रा के एचडीएफसी बैंक अकाउंट में 40 लाख 95 हजार 622 रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक में 33 लाख 38 हजार 727 रुपये व एसबीआइ के अकाउंट में नौ लाख 64 हजार 554 रुपये मिले थे। उनके सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अकाउंट में कोई राशि नहीं मिला।
10 साल के दौरान 10 करोड़ के लेन-देन का हुआ खुलासा
ईडी ने चार्जशीट भी बताया है कि सीएमके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के 10 बैंक अकाउंट्स में पिछले 10 वर्ष के दौरान किये गये लेन-देन की जानकारी ली गयी है। इस 10 साल के भीतर उन बैंक अकाउंट्स में लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन किये गये हैं। इनमें पंकज मिश्रा ने विभिन्न माध्यम से मिले 1.60 करोड़ रुपये कैश व बैंकिंग चैनल से 8.65 करोड़ रुपये जमा करवाया था। ईडी को जानकारी मिली कि दो वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 में पंकज मिश्रा के बैंक अकाउंट्स में कैश के अलावा अन्य बैंकिंग माध्यम से सर्वाधिक रुपये जमा हुए। पंकज मिश्रा का भगवान भगत, हथुआ कंस्ट्रक्शन, गणपति इंटरप्राइजेज, भगवान स्टोन वर्क्स, भगवान स्टोंस एंड मिनरल्स, जय मां अंबे ट्रेडर्स, शिव शक्ति साईं और बालाजी इंटरप्राइजेज के साथ रेगुलर रुपयों का बैंक के माध्यम से लेन-देन हुआ था।
बैंकिंग लेन-देन व आइटीआर में कोई मेल नहीं
पंकज मिश्रा की कमाई और उनके आइटीआर डिटेल के बीच कोई मेल नहीं है। कैश के स्रोत और बैंकिंग लेन-देन में कोई मेल नहीं है। इस तरह क्राइम की यह इनकम, माइनिंग लेवी की जबरन वसूली और स्टोन चिप्स के इलिगल ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित अवैध गतिविधियों से प्राप्त की गई है।
इलिगल माइनिंग के माध्यम इलिगल राशि मिलने की पुष्टि
भगवान भगत ने ईडी की पूछताछ में यह खुलासा किया था कि पंकज मिश्रा को सभी इलिगल माइनिंग के माध्यम इलिगल राशि मिला। ईडी ने पंकज मिश्रा से एचडीएफसी बैंक अकाउंट्स में जमा की राशि की डिटेल बताने को कहा तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने स्टोन चिप्स के बिजनस के माध्यम से कमाया, लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज व सबूत नहीं मिले।