झारखंड: गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान ने मांगी पेरोल, हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान ने झारखंड हाईकोर्ट से पेरोल पर रिहा करने की गुहार लगाई है। फहीम खान की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दो महीने की पेरोल दिये जाने का आग्रह किया है। उम्र कैद की सजा काट रहा फहीम अभी घाघीडीह जेल में बंद है।
रांची। गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान ने झारखंड हाईकोर्ट से पेरोल पर रिहा करने की गुहार लगाई है। फहीम खान की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दो महीने की पेरोल दिये जाने का आग्रह किया है। उम्र कैद की सजा काट रहा फहीम अभी घाघीडीह जेल में बंद है।
देवघर त्रिकुट पहाड़ पर बिना एग्रीमेंट के चल रहा था रोपवे, गोड्डा MP निशिकांत ने लगाये आरोप, CBI जांच की मांग
याचिका में फहीम खान ने कहा है कि जल्द ही उसके बच्चों की शादी होने वाली है। फहीम खान की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आर. मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश कुमार की बेंच में सुनवाई हुई।सुनवाई के बाद उक्त बेंच ने मामले की सुनवाई सिंगल बेंच में करने का निर्देश दिया है।अब प्रार्थी के अधिवक्ता सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई के लिए मेंशन करेंगे।
फहीम खान 2009की मई से जेल में बंद है। इस दौरान वह अपनी बेटी व बेटा की शादी एक-एक दिन के पेरोल पर आया था। जेल में रहने के दौरान भी फहीम पर क्राइम में शामिल होने का आरोप लगते रहे हैं। मामले में एफआइआर भी दर्ज हुआ है। हाल में कई मामलों में फहीम बरी भी हुआ है। अभी कुछ सालों से फहीम का अपने भांजों से ही अदावत चल रहा है। दोनों गुट एक दूसरे पर अपने लोगों की मर्डर कराने का आरोप लगा रहे हैं।