Jharkhand Ghatshila By-Election: झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन आमने-सामने

झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को टिकट दिया है, वहीं भाजपा से बाबूलाल सोरेन मैदान में हैं। 11 नवंबर को वोटिंग होगी। मुकाबला कांटे का होने वाला है।

Jharkhand Ghatshila By-Election: झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन आमने-सामने
सोमेश सोरेन-बाबूलाल सोरेन (फाइल फोटो)।
  • घाटशिला उपचुनाव में पिता-पुत्र की विरासत बनाम पुराने प्रतिद्वंद्वी की चुनौती
  • जेएमएम कैंडिडेट नामांकन सभा में होंगे शामिल CM हेमंत

जमशेदपुर। झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने उनके पुत्र सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबूलाल सोरेन पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट
झारखंड के एक्स सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन बाबूलाल सोरेन हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार दिवंगत रामदास सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार का सामना किया था। इस बार भी घाटशिला की सियासत में सोरेन बनाम सोरेन का मुकाबला देखने को मिलेगा।
झामुमो ने सोमेश पर लगाया दांव
सोमेश सोरेन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे हैं। पिता के निधन के बाद से वे घाटशिला की जनता के बीच सक्रिय रहे हैं। 13 अक्टूबर को उन्होंने अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदा था। यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा। झामुमो का मानना है कि "पिता की साख" और "स्थानीय जनसमर्थन" सोमेश की सबसे बड़ी ताकत बनेगी।
बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को फिर दिया मौका
भाजपा ने पिछले चुनाव की हार से सबक लेते हुए एक बार फिर बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है। बाबूलाल, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं और संगठन में उनकी गहरी पकड़ है। पार्टी को उम्मीद है कि इस बार एंटी-इन्कम्बेंसी और विकास के मुद्दे पर जनता झामुमो से नाराज होकर भाजपा को मौका देगी।
कांटे की टक्कर के आसार
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि घाटशिला उपचुनाव में मुकाबला पूरी तरह "सोरेन बनाम सोरेन" का होगा। झामुमो अपने भावनात्मक कार्ड पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा विकास और जनहित के मुद्दों पर वोट मांगने की रणनीति अपना रही है। दोनों ही उम्मीदवारों का जनाधार मजबूत है, इसलिए मुकाबला कांटे का माना जा रहा है।
नामांकन सभा में सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी
17 अक्टूबर को घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झामुमो की नामांकन सभा आयोजित होगी। इस सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहेंगे। वे हेलीकॉप्टर से मैदान में पहुंचेंगे और नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के साथ अनुमंडल कार्यालय जाकर औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम की मौजूदगी से झामुमो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिलेगा।
मतदान तिथि 
मतदान तिथि: 11 नवंबर 2025
घाटशिला उपचुनाव में जीत न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे झारखंड के राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेगी। यह मुकाबला हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता की भी परीक्षा मानी जा रही है।