Bihar Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। मैथिली ठाकुर को अलीनगर से और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट मिला। देखें पूरी लिस्ट।

Bihar Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट
मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा का टिकट कटा।
  • , पूर्व IPS आनंद मिश्रा को मिला बक्सर से मौका
  • मुजफ्फरपुर से रंजन को मौका

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।सबसे बड़ी चर्चा में रही लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जिन्हें हाल ही में बीजेपी ने पार्टी में शामिल किया था। उन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: जदयू की पहली लिस्ट जारी , 27 सीटों पर नये चेहरे, तीन विधायकों की छुट्टी!

मैथिली ठाकुर के नाम का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी की इस लिस्ट में कई पुराने चेहरों को बदला गया है और नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। हायाघाट से पार्टी ने राम चंद्र प्रसाद को मैदान में उतारा है।
मुजफ्फरपुर सीट से सुरेश शर्मा की जगह अब रंजन कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। गोपालगंज से सुभाष कुमार, जबकि बनियापुर से केदारनाथ सिंह को टिकट मिला है। छपरा से छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा (सुरक्षित) सीट से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की जगह सियाराम सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं अगिआंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा, और बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में सामाजिक समीकरण, जातीय संतुलन और युवाओं की भागीदारी को ध्यान में रखकर नाम तय किए गए हैं। बीजेपी का फोकस इस बार ‘नई ऊर्जा, नया नेतृत्व’ के नारे के साथ जनता तक पहुंचने का है। दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अब तीसरी सूची का इंतजार है, जिसमें बाकी सीटों पर प्रत्याशी तय होंगे।