Jharkhand : होम मिनिस्टर अमित शाह आयेंगे हजारीबाग, BSF के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
सेंट्रल होम होम मिनिस्टर अमित शाह गुरुवार को हजारीबाग आयेंगे। होम मिनिस्टर मेरु में BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।होम मिनिस्टर अमित शाह गुरुवार को ही हजारीबाग के मेरू कैंप पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को रेजिंग डे परेड में शामिल होंगे।
- परेड में देश भर के बीएसएफ के 1000 से अधिक जवान दिखेंगे
- राजपथ की तरह मेरु में भी दिखेगी बीएसएफ की शक्ति
हजारीबाग। सेंट्रल होम होम मिनिस्टर अमित शाह गुरुवार को हजारीबाग आयेंगे। होम मिनिस्टर मेरु में BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।होम मिनिस्टर अमित शाह गुरुवार को ही हजारीबाग के मेरू कैंप पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को रेजिंग डे परेड में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:Bihar : सीतामढ़ी में दोस्तों के साथ देर रात मनाया अपना बर्थडे, सुबह कॉलेज स्टूडेंट की संदेहास्पद मौत
बीएसएफ (BSF) मेरु में रेजिंग डे को लेकर तैयारियां पूरी कर पिछले एक माह से जवान तैयारी कर रहे थे।अंतिम रिहर्सल बुधवार को किया गया। बीएसएफ के रेजिंग डे परेड के लिए विशेष तैयारी की गई है। राजपथ की तरह यहां भी परेड का नजारा देखने को मिलेगा, जहां पहली बार ऊंट पर जवान दिखेंगे, बाइक के साथ साथ हेलिकॉप्टर भी करतब दिखाएंगे। परेड में भारत की झलक और बीएसएफ की ताकत को भी प्रदर्शित किया जायेगा। ऐतिहासिक बीएसएफ मेरु के रानी लक्ष्मी बाई परेड ग्राउंड में समारोह का आयोजन होगा। बीएसएफ कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
एक दिसंबर को बीएसएफ बनाएगा 59वां स्थापना दिवस मना रही है। पूर्व में रेजिंग डे समारोह का आयोजन दिल्ली में होता था। दो सालों से यह विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जा रही है। इस बार यह आयोजन हजारीबाग मेरु में होगा। 2021 में जैसलमेर 2022 में अमृतसर रेजिंग डे मनाया गया था।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने BSF राइजिंग डे परेड कार्यक्रम में सम्मिलित होने झारखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी का स्वागत किया l pic.twitter.com/kPKbA1tVAa
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) November 30, 2023
परेड में जिनका दिखेगा नजारा
परेड में बीएसएफ के सभी सीमांत (फ्रंटियर) के कंटिनजेंट की महिला व पुरूष (टुकड़िया) भाग ले रहे हैं। जांबाज व सीमा भवानी की बाइक टीम, ऊंट व घुड़सवार दस्ते, उच्च प्रशिक्षण पाये हुए श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हैलिकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, अश्रु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बम्ब व एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान (बीआईएएटी ) की पैराग्लाईडिंग का प्रदर्शन होगा।कलरिपयट्टु, मनीयारो रास, योगा, खड़िया लोक नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जायेंगे।
परेड में 1000 से अधिक जवान और अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के वीरता पदक विजेताओं, वीरता पदक विजेता (मरणोपरांत) के परिजनों, सेवारत सीमा प्रहरियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
अमित शाह हजारीबाग पहुंचे,BSF स्थापना दिवस के लिए ट्रेनिंग सेंटर मेरु सज-धज कर तैयार
बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस एक दिसंबर को हजारीबाग स्थित बीएसएफ मेरू सेंटर में मनाया जायेगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह होंगे। अमित शाह हजारीबाग पहुंच गये हैं। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं है। पूरा कैंपस सज-धज कर तैयार है।
बीएसएफ के डीजी आइपीएस नितिन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेस मंर कहा मणिपुर में कानून -व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीएसएफ की 79 कंपनियों को तैनात किया गया है। वहां पर बड़े पैमानेपर जातीय हिंसा फैलनेके बाद मणिपुर में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए बीएसएफ को बुलाया गया था। देश के पांच राज्यों राजस्थान, तेलांगना, मध्यप्रदेश, मिजोरम और छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंनेबताया कि 6386.36 किमी सीमा की सुरक्षा बीएसएफ करता है। इसमें 2289.66 किमी भारत-पाकिस्तान सीमा और 237.2 किलोमीटर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) की रक्षा का दायित्व निभा रहा है। पश्चिमी सीमा पंजाब और राजस्थान से बीएसएफ नेकुल 90 ड्रोन/यूएवी बरामद किये है। भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के बढ़तेखतरेका मुकाबला करने के लिए कुछ हैंड हेल्ड स्टैटिक और ह्विकल माउंटेड एंटी एं ड्रोन सिस्टम तैनात किये गये हैं।
बीएसएफ ने दिया है वीरता का परिचय
डीजी ने बताया कि बीएसएफ के जवान अमरनाथ यात्रा पवित्र गुफा और कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में 90 कंपनियां तैनात हैं। उन्होंने बताया कि कर्तव्य के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान और वीरता के लिए 1,968 बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वर्ष 2023 मेंकुल 14 बीएसएफकर्मियों ने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान दे दी। अब तक बीएसएफ कर्मियों को एक महावीर चक्र, 13 वीर चक्र, 6 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, 56 सेना पदक, 232 पीपीएमजी और 1001 पीएमएसजी सेसम्मानित किया गया है।
नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम
बीएसएफ के डीजी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीएपी के तहत 16 बीएसएफ बटालियनों को 18 लाख रुपये की दर से 2.88 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, जिसे ग्रामीणों की भलाई के लिए कार्य करना है। चालू वित्तीय वर्ष (2023-24) के लिए 2.74 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है। नितिन अग्रवाल ने बताया कि 16वीं टुकड़ी आईएफपीयू-2, जिसमें 140 बीएसएफ कर्मी एक महिला अफसर और 10 महिला कांस्टेबल सहित शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए मोनुस्को, डेमोक्रेटिक रिपब्लि क ऑफ कांगो में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि एनबी फिटर के अंतर्गत बीएसएफ कैंपस किशनगंज, महेशपुर एवं रानीनगर में 144.11 करोड़ की लागत से 598 आवासीय क्वार्टरों का निर्माण कराया गया है। बीएसएफ कैंपस जालंधर में 5.50 करोड़ की लागत से सिंथेटिक हॉकी टर्फ ग्राउंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बीएसएफ ने अपने तैनाती क्षेत्रों में 35,58,553 पौधे सफलतापूर्वक लगाये हैं।
बीएसएफ को मिले 119 मेडल
डीजी ने बताया कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस 2023 पर बीएसएफ कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस मेडल 11, विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल 10, पुलिस मेडल सराहनीय सेवा के लिए 92, जीवन रक्षा पदक 06 कुल 119 मेडल से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि दिवंगत एचसी के सांवला राम विश्नोई और शिशुपाल सिंह को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन के दौरान उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित हैमरस्कजॉल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि हजारीबाग मेरू बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर एवं स्कूल में हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जरूरत पड़नेपर प्रशिक्षण केंद्र और विस्तार किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी सोनाली मिश्रा, रवि गांधी, मेरू बीएसएफ केआईजी केएस बन्याल समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।18 नवंबर 1966 को बीएसएफ मेरु की हुई थी स्थापना
ट्रेनिंग सेंटर एवं स्कूल मेरू कैंप की हजारीबाग में स्थापना 18 नवम्बर 1966 को हुई थी। लेफ्टिनेंट आर पी मैकेलिफ ने इसकी स्थापना की थी। 25 मार्च 1967 को मेरू में प्रशिक्षण केंद्र को स्थानांतरित किया गया था। ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना बीएसएफ की 25 वाहिनियों को बुनियादी ट्रेनिंग देने के लिए की गई थी। अब इंस्टीच्युट बीएसएफ की 192 वाहिनियों की ट्रेनिंग से संबंधित जरूरतों को पूर्ण करने के साथ-साथ बाकी केन्द्रीय पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों व मित्र राष्ट्रों के सशस्त्र बलों की प्रशिक्षण से संबंधित जरूरतों को भी पूरा कर रहा है।
एक दिसंबर 1965 में की गई थी BSF की स्थापना
एक दिसंबर 1965 को केएफ रूस्तम डायरेक्टर जनरल, सीमा सुरक्षा बल की नींव रखी गई थी। भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति होने के नाते इस समय सीमा सुरक्षा बल की कुल 192 बटालियन विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों, कानून व्यवस्था, चुनावी कर्तव्यों, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के घने जंगलो, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड जैसे राज्यों की दुगर्म पहाड़ियों व जम्मू कश्मीर राज्य के बर्फीले इलाकों में आतंकवाद, नक्सलवाद जैसे अवैध संगठनों को रोकने के लिए यह बल अपना प्रमुख योगदान दे रहा है।
मेरु से 64 हजार जवान, अफसर और विदेशी सैनिक ले चुके हैं ट्रेनिंग
स्थापना के बाद से अब तक बीएसएफ मेरु में 62 हजार प्रशिक्षु को ट्रेनिंग दिया जा चुका है। 2023 में 1583 प्रशिक्षु प्रशिक्षित हुए। मित्र राष्ट्र जैसे बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका के भी पदाधिकारी और जवान प्रशिक्षण लेते हैं। सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग भारत सरकार के चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस साल विभिन्न पदों के लिए के लिए कुल 11,701 अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा हुई, जिसमें 3,698 पास हुए।