झारखंड: IAS पूजा सिंघल ने ED की पूछताछ में उगले राज,कहा- गवर्नमेंट में नीचे से ऊपर तक पहुंची ब्लैक मनी
झारखंड की सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार माइंस ने पूछताछ में खुलासा किया है कि इंडस्ट्री डिपार्टमेंट गड़बड़ी व भ्रष्टाचार चरम पर है। इलिगल माइनिंग व भ्रष्टाचार के रुपये नीचे से लेकर ऊपर तक ऑफिसर्स व सफेदपोशों तक पहुंच रहा है। इस पूरे रैकेट का खुलासा होना जरूरी है, इसलिए ईडी को पूछताछ के लिए और समय दिया जाय। ईडी ने यह जानकारी ईडी के स्पेशल जज पीके शर्मा के कोर्ट में दी है।
- ईडी ने कोर्ट मे झारखंड गवर्नमेंट के माइंस डिपार्टमेंट में की गयी गड़बड़ी की दी जानकारी
- चार दिनों के रिमांड पर पूजा सिंघल और सीए सुमन
रांची। झारखंड की सस्पेंड IAS अफसर पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार माइंस ने पूछताछ में खुलासा किया है कि इंडस्ट्री डिपार्टमेंट गड़बड़ी व भ्रष्टाचार चरम पर है। इलिगल माइनिंग व भ्रष्टाचार के रुपये नीचे से लेकर ऊपर तक ऑफिसर्स व सफेदपोशों तक पहुंच रहा है। इस पूरे रैकेट का खुलासा होना जरूरी है, इसलिए ईडी को पूछताछ के लिए और समय दिया जाय। ईडी ने यह जानकारी ईडी के स्पेशल जज पीके शर्मा के कोर्ट में दी है।
यह कतल की रात है,कल नई सुबह नया सवेरा झारखंड के लिए आएगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 16, 2022
यह कतल की रात है,कल नई सुबह नया सवेरा झारखंड के लिए आएगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 16, 2022
ईडी ने चार प्रमुख तर्कों के साथ स्पेशल कोर्ट से आग्रह किया कि आइएएस पूजा सिंघल को नौ दिन और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के लिए पांच दिनों तक रिमांड दिया जाए। कोर्ट ने ईडी के तर्क व दोनों पक्षों की बहस के बाद आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए चार-चार दिनों के रिमांड को मंजूरी दी। अब दोनों से 20 मई तक ईडी अपने ऑफिस में पूछताछ कर सकता है। ईडी की ओर से केस की पैरवी विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने की।
ईडी के तर्क, जिसे आधार बनाकर मांगा था रिमांड
सस्पेंड आइएएस पूजा सिंघल के मोबाइल को ईडी ने जब्त किया था। उस मोबाइल के वाट्सएप चैट सहित अन्य गोपनीय जानकारी के लिए ईडी ने सीएफएसएल दिल्ली में भेजा था। मोबाइल की जांच संबंधित सीएफएसएल की रिपोर्ट ईडी को मिल गई है। इसमें कई चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं। चैटिंग से संबंधित कई सवाल का जवाब अभी ईडी को नहीं मिला है, इसका पता करना अति आवश्यक है। यह रिमांड पर ही पूछताछ में संभव हो पायेगा। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि प्रारंभिक जांच में इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के भ्रष्टाचार की बातें सामने आई है। इसमें नीचे से ऊपर तक कई अफसर व सफेदपोश शामिल हैं। इस पूरे रैकेट का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इसके लिए पूछताछ जरूरी है। रिमांड अवधि बढ़ाई जाय, ताकि इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
पूजा सिंघल के पास जितनी संपत्ति है, ये संपत्ति कहां से आई। इसका पूरा ब्योरा अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पूछताछ होगी तब ही पूरा मामला सामने आ पायेगा।पल्स हॉस्पिटल की जमीन खरीद से लेकर निर्माण कार्य तक के ब्योरा अभी तक ईडी को नहीं मिल सका है। हॉस्पिटल की जमीन खरीद से लेकर निर्माण कार्य में किसके पैसे लगे, यह जानना आवश्यक है। पल्स हॉस्पिटल में सिर्फ पूजा सिंघल का ही पैसा लगा है या इसमें किसी अन्य ने भी इन्वेस्ट किया है, इसकी भी छानबीन की जा रही है। एक-एक दस्तावेज को पूजा सिंघल के सामने रखकर उसका सत्यापन कराया जा रहा है।इस वजह से पूछताछ लंबी खींच रही है।
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल और सीएम सुमन सिंह को रिमांड पर लेकर ईडी की टीम पूछताछ कर रही थी। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को जज के समक्ष आज पेश किया गया। जहां से और चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति ईडी को मिली है। शालीनता के साथ पूछताछ करने का निर्देश अदालत ने दिया है। अदालत ने चार दिनों की रिमांड पर लेने की इजाजत देते हुए कहा कि मामले में पूछताछ के बाद दोनों आरोपी पूजा सिंघल एवं सुमन कुमार को एक साथ पेश करेंगे। पूजा सिंघल को 11 मई को अरेस्ट करने के साथ ही पांच दिन की ईडी रिमांड पर दे दिया गया था। 12 मई की सुबह से लगातार पूजा सिंघल से ईडी पूछताछ करती रही।
चार डीएमओ से आमने-सामने होगी पूछताछ
ईडी ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में चार डीएमओ के बारे में जानकारी मिली है कि वे इलिगल माइनिंग का पैसा, ब्लैक मनी, माइंस डिपार्टमेंट के अफसर से लेकर सफेदपोशों तक पहुंचाई है। जिन डीएमओ के बारे में ईडी ने कोर्ट को बताया है, उनमें डीएमओ दुमका कृष्ण चंद्र किस्कू, डीएमओ पाकुड़ प्रदीप कुमार शाह, डीएमओ साहिबगंज विभूति कुमार व डीएमओ पलामू आनंद कुमार शामिल हैं। अब रिमांड पर सस्पेंड आइएएस पूजा सिंघल, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के सामने सभी संबंधित डीएमओ से पूछताछ होगी। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भी अपने बयान में यह स्वीकार लिया है कि उसे पूजा सिंघल के कहने पर कुछ माइनिंग अफसरों ने पैसे भेजे थे।
CFSL की रिपोर्ट से पूजा,अभिषेक और सुमन की बढ़ेगी मुश्किलें !
आईएस पूजा सिंघल, हसबैंडअभिषेक झा और सीए की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीएफएसएल ने तीनों के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर ईडी को वापस सौंप दिया है। ईडी की टीम को मोबाइल और लैपटॉप से कई ऐसे अहम सुराग मिले हैं, जिससे आईएस पूजा सिंघल, अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ जायेंगी। सीएफएसएल की टीम ने आईएस पूजा सिंघल, हसबैंड अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह की सभी चैट डिटेल्स निकाल ली है। ये सभी चैट डिटेल्स को ईडी को सौंप दी गई है। इसमें झारखंड कई बड़े-बड़े अफसरों के चैट मिले हैं। कहा जा रहा है कि चैट के माध्यम से पैसे की लेनदेन किया जाता था। इस मामले में ईडी जल्द ही कुछ सीनीयर अफसर को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।