झारखंड: ईडी की एक्शन के बीच स्टेट में बीजेपी व जेएमएम में आरोप –प्रत्यारोप
झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल एंड कंपनी के ठिकानों पर ईडी की रेड व पूछताछ में ब्लैक मनी व भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद स्टेट में बीजेपी व जेएमएम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरु हो गया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास व बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन एंड फैमिली पर हमला बोला है। वहीं जेएमएम ने पलटवार किया है।
- सोरेन फैमिल ने स्टेट में लूट का साम्राज्य स्थापित किया: बाबूलाल
भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ हैं पुख्ता सबूत, सबके चेहरे से उतरेगा नकाब: दीपक - जेएमएम ने किया पलटवार
रांची। झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल एंड कंपनी के ठिकानों पर ईडी की रेड व पूछताछ में ब्लैक मनी व भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद स्टेट में बीजेपी व जेएमएम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरु हो गया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास व बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन एंड फैमिली पर हमला बोला है। वहीं जेएमएम ने पलटवार किया है।
पिछले दो वर्षों में इस सरकार में किस प्रकार से लूट मची हुई है, यह किसी से छुपा नहीं है: श्री @yourBabulal pic.twitter.com/4ubfrDgXqE
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) May 16, 2022
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को पार्टी के स्टट हेडक्वार्टर में मीडिया से बातचीत में सोरेन परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह फैमिली अपने इर्द-गिर्द बैठे लोगों के लिए काम कर रहा है। स्टेट के लिए यह परिवार पूरी तरह बोझ बन गया है। बीजेपी इस बोझ को हटायेगी। 28 महीनों के शासन में जो प्रदेश की हालत है, उसकी परिणति हम सब देख रहे हैं। आज पूरे देश में झारखंड के भ्रष्टाचार की चर्चा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार अपने हिसाब से कानून चला रही है।
सत्ता में बैठे हुए लोग ही कानून का उल्लंघन करेंगे तो फिर राज्य में कानून-व्यवस्था कैसे स्थापित हो सकती है? : श्री @yourBabulal pic.twitter.com/Id2hqjUgY1
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) May 16, 2022
बाबूलाल ने कहा कि बालू की लूट जारी है। कानून सबके लिए एक समान नहीं है। सत्ता में बैठे लोग ही अवैध काम कर रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन अपने व अपनी वाइफ के नाम से लीज ले रहे हैं। सीएम के सलाहकार, उनके विधायक प्रतिनिधि, डीसी की वाइफ सबके नाम से माइंस लीज लिये गये हैं। जब सत्ता में बैठे लोग ही इस प्रकार का उल्लंघन करेंगे तो राज्य में कानून की सरकार कैसे स्थापित हो सकता है। सभी महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों का एक ही उद्देश्य है पैसा कमाना। सबने देखा कि एक अफसर का पैसा निकला तो दर्द किसको हुआ। सरकार जितने अधिक दिनों तक रहेगी, उतना ही नुकसान इस राज्य को होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का आंदोलन इस सरकार को उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगा। लोकतंत्र में लड़ाई लड़ने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीकों से हम सभी लोग लड़ रहे हैं।बाबूलाल ने ग्रैंड माइंनिंग कंपनी का उल्लेख करते कहा कि माइनिंग की सुविधा के लिए माइंस तक रोड बनाई गई। फारेस्ट एरिया में रास्ता बनाया गया। ये जो कहेंगे, वही कानून है। फारेस्ट के लोगों ने केस भी किया लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने रांची डीसी पर आरोप लगाया कि बाजरा एवं बरियातू की जमीन के आरोपों की रिपोर्ट उनके खिलाफ है। इसके बावजूद वे महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं।
सरयू राय आरोप न लगाएं, जांच करवायें
बाबूलाल ने एक्स सीएम रघुवर दास पर एमएलए सरयू राय द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर बाबूलाल ने कहा कि जो आरोप लगा रहे थे वे उस समय उनके साथ थे। आज भी सरकार के सलाहकार बने हुए हैं। रघुवर दास ने खुद कहा है कि जिस एजेंसी से भी जांच करानी हो कर लें, वे कहां भाग रहे हैं। आपके पास पूरी एजेंसी है।
तथ्यों के साथ आरोप लगाना चाहिए बाबूलाल को : JMM
जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मरांडी को तथ्यों के आधार पर आरोप लगाना चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि बीजेपी के स्टेट प्रसिडेंट दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा दिल्ली से एक साथ लौटे हैं। तीनों रघुवर दास को फंसाने की थ्योरी पर काम कर रहे हैं। यही वजह है कि ये रघुवर सरकार के कार्यकाल में हुए गलत कार्यों पर निशाना साध रहे हैं।
रघुवर को फंसाने में लगी है बीजेपी की तिकड़ी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस चिनिया प्रखंड के माइंस को लेकर हेमंत सरकार पर आरोप मढ़ा है, वह रघुवर सरकार के कार्यकाल में चार मार्च 2019 को स्वीकृत हुआ। उसकी रजिस्ट्री 19 जुलाई 2019 को हुई। जेएमएम भ्रष्ट अफसरों के साथ नहीं है। हेमंत सरकार ने गरीबों पर टैक्स कम कर राज्य की आर्थिक सेहत को सुधार के लिए संपन्न लोगों का कर थोड़ा बढ़ाया तो मनुवादी बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि रघुवर दास के शासन में हुए मोमेंटम झारखंड और उनके नगर विकास मंत्री के पद पर रहते हुए मेनहर्ट घोटाले में कार्रवाई जल्द होगी।
हेमंत सरकार गरीब परिवारों को किया होल्डिंग टैक्स से मुक्त
जेएमएम लीडर ने कहा कि 250 की जगह अब 350 वर्ग फुट वाले घरों को होल्डिंग टैक्स से मुक्त किया गया है। इस फैसले से 80 हजार गरीबों को लाभ होगा। सरकार ने सर्किल रेट पर होल्डिंग टैक्स वसूलने की व्यवस्था की है। इससे गरीबों के मुहल्लों से कम और सम्पन्न लोगों से अधिक प्रापर्टी टैक्स वसूला जा सकेगा। इस फैसले से भाजपा को परेशानी हो रही है। बीजेपी सरकार में होल्डिंग 300 रुपये से बढ़ा कर 3024 रुपये और कामर्शियल रेट 2035 से 10388 रुपये बढ़ाकर किया गया था।
भ्रष्ट अफसरों की पैरवी कर रहा है जेएमएम : दीपक प्रकाश
भाजपा का संकल्प
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 16, 2022
"Clean Jharkhand - Corruption Free Jharkhand" pic.twitter.com/JAjrZmaIfP
बीजेपीके प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झामुमो के दावे पर कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भ्रष्ट अफसरों की पैरवी में जुटी है। अफसरों के भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बताया जा रहा है। झामुमो चोरी भी, सीनाजोरी भी कर रहा है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि उनके पास और भी कई ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। किस-किस अफसर ने राज्य के विकास के लिए आये पैसे से अपना विकास किया है, एक-एक कर इसका खुलासा किया जायेगा। दीपक प्रकाश ने कहा है कि झारखंड के कुछ अफसर राज्य को लूटखंड बनाना चाहते हैं। उनके पास ऐसे कई अफसरों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। किस तरह उन्होंने झारखंड में लूटपाट मचाया और फिर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और बिहार समेत कई स्थानों पर नामी और बेनामी संपत्ति बनाने का काम किया है। धीरे-धीरे ऐसे सभी अफसरों के चेहरे से बीजेपी नकाब उतारेगी।
भ्रष्टाचार पर आधारित,भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ाने वाली राज्य सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण जनता को नागरिक अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 16, 2022
इन्ही अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार ने होल्डिंग टैक्स को दोगुना कर दिया है जिसका भाजपा जनांदोलन के माध्यम से विरोध करेगी. pic.twitter.com/WWTYAocZMj
स्टडी लीव के बहाने पंजाब से आकर झारखंड में फाइलें खंगाल रहे लकड़ा जी
दीपक प्रकाश ने झारखंड गवर्नमेंट के एक करीबी अफसर को लेकर भी कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि एक लकड़ा जी स्टडी लीव लेकर पंजाब से चले आये हैं। स्टडी लीव के बहाने वे झारखंड में फाइलों का अवलोकन करते हैं। लकड़ा जी सीएम को लकड़ी बनाकर रखे हुए हैं। यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है। हम जहां जाते हैं वहां खुफिया के अफसर घूमते नजर आते हैं। इस सरकार ने अफसरों को जेएमएम का कार्यकर्ता बना दिया है।