Jharkhand: देवघर में दो पुलिस कांस्टेबल की शहादत मामले में महिला समेत आठ आरोपी अरेस्ट, गये जेल
देवघर के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के श्यामगंज रोड इलाके में हुई एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों की हुई शहादत मामले में पुलिस ने आठ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बुधवार 15 फरवरी, 2023 को एक महिला समेत आठ आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।इनमें पुट्टी देवी सहित सुधाकर सुमन झा, विशाल कुमार, प्रियांशु, प्रियेश कुमार, दशरथ कुमार, आनंद कुमार व देवीलाल हेंब्रम के नाम शामिल हैं।
देवघर। बाबा नगरी देवघर के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के श्यामगंज रोड इलाके में हुई एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों की हुई शहादत मामले में पुलिस ने आठ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बुधवार 15 फरवरी, 2023 को एक महिला समेत आठ आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।इनमें पुट्टी देवी सहित सुधाकर सुमन झा, विशाल कुमार, प्रियांशु, प्रियेश कुमार, दशरथ कुमार, आनंद कुमार व देवीलाल हेंब्रम के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : DGP अजय कुमार सिंह ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात
पुलिस टीम ने एनकाउंटर के दिन ही श्यामगंज रोड स्थित घटनास्थल स्थित आठ खोखा, दो पिलेट, एक मुठ लगा तलवार, दो चाकू, 25 जिंदा कारतूस, एक बुलेट, एक स्कूटी आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल जाने से पूर्व जब्त किये गये सामग्रियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है
पहली एफआइआर (कांड संख्या-60/23) पप्पूसिंह की पत्नी पुट्टी देवी के आवेदन पर दर्ज किया गया है।
दूसरी एफआइआर (कांड संख्या-61/23) टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार कृष्ण कुमार कुशवाहा के प्रतिविदन पर दर्ज हुआ है।
तीसरी एफआइआर (कांड संख्या-62/23) सुधाकर सुमन झा की शिकायत पर दर्ज की गयी है।
.
देवघर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया श्यामगंज रोड इलाके के अंडापट्टी में के शनिवार की देर रात हुई एनकाउंटर में देवघर जिला बल के दो पुलिसकर्मियों (पीरपैंती लकड़ाकोल निवासी आरक्षी 303-संतोष कुमार यादव एवं साहिबगंज निवासी कांस्टेबल 861-रवि कुमार मिश्रा) की मौत के बाद नगर थाना में तीन अलग-अलग एफआइआर दर्ज हुई है।