झारखंड:डायरेक्टर बंगला से रिम्स पेइंग वार्ड में शिफ्ट किये गये लालू यादव,फोन कॉल कर फंसें आरजेडी सुप्रीमो, हाईकोर्ट में PIL, बिहार में FIR
चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद फोन कॉल कर कानूनी शिकंजे में फंस गये हैं। लालू को गुरुवार को डायरेक्टर बंगला (केली बंगलो) से राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वार्ड नंबर 11 में शिफ्ट कर दिया गया हैं।
रांची। चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद फोन कॉल कर कानूनी शिकंजे में फंस गये हैं। लालू को गुरुवार को डायरेक्टर बंगला (केली बंगलो) से राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के पेइंग वार्ड नंबर 11 में शिफ्ट कर दिया गया हैं।
लालू पहले भी जेल से आकर पेइंग वार्ड में ही रहे रह थे। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर उन्हें रिम्स केली बंगला में शिफ्ट किया गया था। बिहार विधानसभा के स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव के पूर्व लालू के बीजेपी एमएलए को कथित रूप से मोबाइल पर बात करने के आरोपों और इसका ऑडियो वायकल होने के बाद रिम्स मैनेजमेंट हरकत में आ गया। आनन-फानन में गुरुवार को आदेश जारी किया। जेल आइजी को चिट्ठी लिखकर लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड के 11 नंबर कमरे में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। रिम्स की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि हॉस्पीटल की एक्स डायरेक्टर मंजू गाड़ी और लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि लालू प्रसाद को फिर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाये। पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने के संबंध में आदेश जारी होते ही पुलिस और प्रशासन के लोग रिम्स डायरेक्टर बंगला पहुंच गये। लालू को शाम लगभग चार बजे उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप
हाल के दिनों में लालू प्रसाद के बारे में कई ऐसी जानकारी सामने आयी, जिसमें कहा गया कि जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है। चारा में सजायाप्ता लालू प्रसाद के राजनीतिक विरोधियों ने आरोप लगाये थे कि वह जेल से राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। बिहार के एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि बिहार में स्पीकर के चुनाव से पहले लालू प्रसाद ने जेल से बीजेपी एमएलए फोन किया। एनडीए कैंडिडेट को हराने में मदद मांगी।
हाईकोर्ट में PIL दाखिल
सजायाप्ता लालू द्वारा फोन किये जाने का मामला कोर्ट पंहुच गया है। झारखंड हाईकोर्ट में एक पीआईएल भी दाखिल की गई है। पीआइएल में जेल से फोन का इस्तेमाल करने और सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का उल्लेख किया गया है। साथ ही लालू के इस गतिविधि को जेल मैनुअल का उल्लंघन बताया गया है। वहीं रांची डीसी ने इस मामले में बिरसा मुंडा कारा के जेल अधीक्षक से भी इस मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।
लालू प्रसाद के वायरल ऑडियो को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है। बीजेपी के अनुरंजन अशोक की तरफ से एडवोकेट राजीव कुमार ने याचिका दायर की याचिका। याचिका में इस पूरे प्रकरण की जांच एनआईए से करवाने की मांग की गयी है। पिछले कुछ दिनों से एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे दावा किया जा रहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव रांची के केली बंगले से NDA एमएलए को अपने साथ आने के लिए कह रहे हैं।याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं। पिछले लगभग दो वर्षों से रिम्स के पेइंग वार्ड और अब रिम्स डायरेक्टर बंगले में अपना इलाज करा रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई सुविधाएं मिली हैं, जो राज्य सरकार और जेल अफसरों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। इसलिए हाईकोर्ट को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।
BJP MLA ललन पासवान ने दर्ज कराई FIR
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कथित फोन कॉल को लेकर बीजेपी एमएलए ललन पासवान ने एफआइआप दर्ज कराया है। ललन पासवान ने पटना के विजीलेंस पुलिस स्टेशन में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बिहार के भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से बीजेपी एमएलए ललन पासवान ने अपनी लिखित कंपलेन में कहा है कि उनके पास लालू यादव ने 24 नवबंर को फोन कर बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अनुपस्थित होकर अपना वोट नहीं देने को कहा। कहा कि आरजेडी की सरकार बनने पर मंत्री पद दिलवायेंगे।
ललन पासवान ने कंपलेन में कहा है कि 24 नवबंर की शाम को फोन कॉल आया। कॉल उठाने पर दूसरी तरफ से बताया गया कि मैं लालू प्रसाद यादव बोल रहा हूं, तब मैंने समझा की शायद चुनाव जीतने के कारण वो मुझे बधाई देने के लिए फोन किया है। इसलिए मैंने उनको कहा, आपको चरण स्पर्ष। उसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे आगे बढ़ायेंगे और मुझे मंत्री पद दिलवायेंगे। इसलिये 25 नवंबर 2020 को बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में गैरहाजिर होकर अपना वोट नहीं दूं। उन्होंने यह भी बताया की इस तरह से वो कल NDA की सरकार गिरा देगें। मैंने उन्हें कहा कि मैं पार्टी का सदस्य हूं, ऐसे करना मेरे लिए गलत होगा। उन्होंने मुझे पुनः प्रलोभन दिया और कहा कि आप सदन से गैरहाजिर हो जाइए और कह दीजिये कि कोरोना हो गया है, बाकि हम देख लेगें। एमएलए ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव ने जेल में रहते हुए उन्हें कॉल कर महागठबंधन के पक्ष में लेने की कोशिश की और मुझसे भ्रष्टाचार कराने का प्रयास किया।