Jharkhand: त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में बुधवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी,एसपी के साथ आगामी त्योहारों के अवसर पर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
- एरिया में बढ़ी चौकसी
- सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश
- सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश
- सीएम कल व होम सेकरेटरी आज अफसरों के साथ करेंगे बैठक
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में बुधवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी,एसपी के साथ आगामी त्योहारों के अवसर पर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें:IND vs AFG: ICC वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया
डीजीपी ने बैठक में अफसरों को संवेदनशील पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व भड़काऊ पोस्ट आदि से संबंधित मामले में इंटरनेट मीडिया की निगरानी करने का आदेश दिया है।डीजीपी ने जिलावार लॉ एंड ऑर्डर बनाने की दिशा में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने शांति समिति की बैठक करने, सांप्रदायिक सदभाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान व उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश भी दिया।बैठक में वारंट के डिस्पोडल, इलिगल माइनिंग, अवैध मादक पदार्थ, शराब, भूमि विवाद से संबंधित मामले, त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व सुगम यातायात के संबंध में भी चर्चा की गई।
जिलों के कंट्रोल रुम रहेंगे 24 घंटे एक्टिव
डीजीपी ने दुर्गा पूजा पंडालों में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने व सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित संवेदनशील पूजा पंडालों को चिह्नित कर कड़ी निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में बल-दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन व आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के उपाय करने का भी आदेश दिया।जिलों में प्रतिनियुक्त बल को दंगा रोधी संसाधनों से लैस किया जाएगा। संवेदनशील जगह चिह्नित होंगे, जहां से लगातार सूचना संकलन करने, शांति-समिति की बैठक करने व स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए सघन गश्ती व चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
डीजीपी ने पूजा स्थलों तक जाने वाले पहुंच पथों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ वाले पंडालों के नजदीक रौशनी युक्त सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है ताकि छिनतई जैसे अपराधों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली की बातें सामने आती हैं, उस पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने, अवैध शराब की बिक्री व कारोबार करने वालों पर विशेष निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी का निर्देश
डीजीपी ने जिलों को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। भड़काउ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर या अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने का भी आदेश दिया गया है।प्रतिमा विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों व विवादास्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति होगी। डीजीपी ने विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर भड़काउ व सांप्रदायिक गानों को बजाने पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
विजयादशमी के दिन विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम है, जहां बड़ी संख्या में भीड़, खासकर महिला, बच्चे व बुजुर्ग होंगे। इस दौरान जिलों में भीड़ नियंत्रण की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।सीएम हेमंत सोरेन 13 अक्टूबर को प्रोजेक्ट भवन में दिन के एक बजे पर्व त्यौहारों को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। होम सेकरेटरी अविनाश कुमार इसी मुद्दे पर गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंदराव लाठकर, आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज और डीआईजी विशेष शाखा माइकल राज एस. उपस्थित थे।