नई दिल्ली: CBI ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता, बड़ी बहन और जीजा के स्टेटमेंट रिकार्ड किया, ED ने रिया एंड फैमिली से फिर की पूछताछ

सीबीआइ ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में की सोमवार से विधिवत जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी के अफसरों ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह, बड़ी बहन नीतू सिंह और जीजा ओपी सिंह से पूछताछ की।

नई दिल्ली: CBI ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता, बड़ी बहन और जीजा के स्टेटमेंट रिकार्ड किया, ED ने रिया एंड फैमिली से फिर की पूछताछ

नई दिल्ली। सीबीआइ ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में की सोमवार से विधिवत जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी के अफसरों ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह, बड़ी बहन नीतू सिंह और जीजा ओपी सिंह से पूछताछ की।ओपी सिंह पुलिस कमिश्नर हैं।अभी केके सिंह अपनी बेटी-दामाद के पास फरीदाबाद में ही हैं। 

CBI ने फैमिली के तीनों मेंबरों से घंटों पूछताछ की। जांच एजेंसी ने पूछताछ में सुशांत और उनसे जुड़ी तमाम बातों के बारे में डिटेल जानकारी हासिल की। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पहले उनकी अंतिम बार कब बात हुई थी।घटना के कुछ दिनों पहले वह परेशानी की हालत में बड़ी बहन के पास फरीदाबाद भी आकर कुछ दिन रूका था. उस समय की सभी बातों की जानकारी ली गयी।उसके इलाज और रिया चक्रवर्ती से मौजूदा रिश्तों पर भी पूरी जानकारी ली गयी।

सीबीआइ ने जानना चाहा कि सुशांत सिंह राजपूत के लाइफ में कैसे रिया का इंट्री हुआ। इसके साथ ही कैसे-कैसे बदलाव हुए, इन सभी बातों की भी जानकारी ली गयी। सुशांत ने फैमिली वालों को किस-किस के बारे में क्या बताया था। उसकी लाइफ में चल रहे इतने उथल-पुथल में परिवार वालों ने किस तरह से उसकी मदद की, इसके बारे में सीबीआइ टीम जानकारी हासिल करने की कोशिश खी। रिया से दूर होने की सलाह परिवारवालों ने कभी दी या नहीं, अगर दी तो उसने क्या कहकर इसे नजर अंदाज कर दिया।सुशांत अपनी फैमिली के कितना दूर हो गया था। अगर दूर हुआ भी था, तो उसे वापस परिवार से जोड़ने के लिए इनकी तरफ से क्या पहल की गयी थी।सीबीआइ टीम ने सुशांत के पिता से कई पहलुओं पर बात की।उसके जमा पैसे के बारे में जानकारी ली गयी। उसने परिवार वालों को कब कितने पैसे दिये या कभी नहीं दिये। उसकी मौत के पीछे पैसे की कितनी भूमिका है, इस पर भी सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की गयी। सीबीआइ ने परिवार के सभी सदस्यों से अलग-अलग और फिर एकसाथ भी पूछताछ की।.

सीबीआइ अब एक्स और परजेंट गर्लफ्रेंड से कर सकती है पूछताछ
सीबीआइ की अगली पूछताछ सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और मौजूदा गर्लफ्रेंड एवं मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से हो सकती है।  दोनों गर्लफ्रेंड से कई अहम जानकारी मिल सकती है। अंकिता से कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। मसलन, वह सुशांत की जिंदगी में कैसे आयी और फिर कैसे बाहर हुई।रिया की इंट्री कैसे हुई। महज एक से डेढ़ साल में सुशांत की जिंदगी पर रिया ने इतना अधिकार कैसे कर लिया या उसके कब्जे में सुशांत कैसे आ गया। कैसे उसके दोस्त, रिश्तेदार समेत तमाम लोगों से उसे दूर कर दिया गया। अंकिता और सुशांत के रिश्तों पर खासतौर से पूछताछ हो सकती है। फिल्म इंड्रस्ट्री में सुशांत के मौजूदा हालात की भी जानकारी दोनों गर्लफ्रेंड से ली जा सकती है। रिया से तो तमाम तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं, जो इस केस में अहम जानकारी साबित हो सकते हैं.

जांच में अहम होंगे इलेक्ट्रॉनिक सुबूत, दोस्तों के साथ चाबी बनाने वाला खोलेगा राज
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआइ जुट गई है। सुशांत ती मौत के पीछे असली वजह पता करने में इलेक्ट्रॉनिक सुबूतों की अहम भूमिका होगी। घटनास्थल के फोटो, अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, पोस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी जांच में कारगर साबित होंगे। सीबीआइ को जांच का जिम्मा मिलने के बाद मुंबई से लौटी पटना पुलिस अब चुप्पी साध ली है।पटना पुलिस की पूछताछ की लिस्ट में सुशांत के दोस्त दीपेश, संदीप, सिद्धार्थ से लेकर चाबी बनाने वाले शामिल थे। पुलिस ने इन सभी का बयान लेने और एक साथ बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी की थी। इससे स्पष्ट होता कि आखिर सुशांत को फंदे से लटकते हुए पहले किसने देखा और शव को किसने नीचे उतारा। पुलिस सिद्धार्थ का बयान भी टीवी में देख चुकी थी। उसे नोट कर लिया था। इस कारण पटना पुलिस ने पहले सिद्धार्थ और दीपेश को नोटिस भेजकर पुलिस स्टेशन पर बुलाया था। सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा की मौत के मामले की पुलिस स्टेशनसे फाइल मांगने पर मुंबई पुलिस की बातचीत की शैली भी बदल गई और जांच अधूरी रह गई। पटना पुलिस का दावा था कि दो-तीन दिन में इन चारों का बयान भी दर्ज हो जाता। 
गुनहागारों तक पहुंचने में मदद करेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस
बताया जाता है कि सुशांत की मौत का खुलासा करने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एविडेंस की अहम भूमिका होगी। घटनास्थल के फोटो, अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी इसमें अहम साबित होंगे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट, सीडीआर भी सीबीआई की जांच में कारगर साबित होगी।यही वजह थी कि पटना से मुंबई गई एसआईटी इन्हीं साक्ष्यों को हासिल करना चाहती थी, जिसे देने के बजाए मुंबई पुलिस ने फाइल डिलिट होने की बात कहकर बड़ा खेल खेला था, लेकिन सीबीआई हर हाल में इलेक्ट्रोनिक्स एविडेंस को हासिल करने की कोशिश करेगी। सीबीआई के लिए दिशा सालियान और सुशांत की मौत का कनेक्शन भी जांच की अहम कड़ी होगी। 
रिया चक्रवर्ती-सिद्धार्थ पिठानी के बाद शक के घेरे में एक्टर के दोस्त संदीप सिंह


                                                  
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ईडी सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी के हाथ एक बैंक स्टेटमेंट लगी है जिसमें संदीप सिंह और सुशांत के बीच पैसे का लेनदेन हुआ था। संदीप सिंह, सुशांत के करीबी दोस्त थे। 14 जून को उन्होंने ही सारी फॉर्मैलिटीज पूरी की थीं। हाल ही में एक न्यूज चैनल से बातचीत में सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख का कहना था कि परिवार का कोई भी सदस्य संदीप को नहीं जानता था। संदीप ने सुशांत की चीजों को कूपर हॉस्पिटल से कलेक्ट किया था। संदीप की पीआर ने उनकी और सुशांत की बहन की फोटो क्लिक कीं। हो सकता है कि सुशांत के करीबी रहे हों सुंदीप। लेकिन बहुत पहले। सुशांत के घर पहुंचकर संदीप जानबूझकर सभी को ऑर्डर दे रहे थे चीजें करने के लिए। 

कपूर हॉस्पीटल के डॉक्टर भी मांग रहे थे मुंबई पुलिस की अनुमति

सोर्सेज का कहना है कि पटना पुलिस की टीम सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम जांच रिपोर्ट के लिए कूपर हॉस्पीटल भी गई थी। वहां के दो डॉक्टरों से मिली थी। तब डॉक्टर फोन पर मुंबई पुलिस से बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद उन्होंने पटना पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने से मना कर दिया। साथ ही कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। यहां तक कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखाने से भी डॉक्टरों ने मना कर दिया। 
रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली से 10 घंटे तक ईडी ने की पूछताछ, ITR रिपोर्ट, इनकम में दिखा अंतर
                                        
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से ईडी ने आज भी लगभग 10 घंटे तक  पूछताछ की है। रिया और उनके फैमिली के लिए अब एक नया सवाल खड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था। इसी आधार पर ईडी केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है। रिया के इनकम टैक्स रिटर्न्स में कुछ गड़बड़ी सामने आयी है। बीते कुछ समय में रिया की इनकम में काफी फर्क दिखाई दिया है। 

ईडी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017-18 में जो रिया ने आईटीआर भरा है उसमें उन्होंने 18.75 लाख की कमाई दिखाई है। वहीं, वर्ष 2018-19 में उन्होंने 18.23 लाख की इनकम दिखाई हुई है। इन दोनों ही सालों में रिया ने जितनी कमाई दिखाई उससे अधिक उन्होंने कमाई की। इस तरह आईटीआर में उन्होंने अपनी गलत कमाई दिखाई हुई है। 

रिया के पास दो प्रॉपर्टी हैं। यह उनके फैमिली के नाम हैं। दोनों ही प्रॉपर्टी काफी अच्छे एरिया में खरीदी हुई हैं। खार, ईस्ट में जो रिया के नाम घर है उसके लिए उन्होंने बैंक से 60 लाख का लोन लिया था। शेष के 25 लाख रिया ने कैश में दिए, जो कि उनकी कमाई का हिस्सा रहे। ईडी के ऑफिशियल सोर्सेज के अनुसार रिया से कुछ और सवाल-जवाब किये गये हैं। ए जाएंगे। उनकी कमाई, इवेस्टमेंट और खर्चों पर भी ईडी पूछताछ की है। रिया ने 14 लाख का आईटीआर भरा है जबकि उनकी इंवेस्टमेंट इससे कई गुना ज्यादा नजर आ रही है। 
ईडी मनी लॉन्िंरछ   ग के ऐंगल से जांच कर रहा है। इस मामले में सोवमार की सुबह रिया चक्रवर्ती दोबारा से पूछताछ के लिए ईडी ऑफसि पहुंची थीं। रिया और उनकी फैमिली के लोग 10 घंटे 30 मिनट की पूछताछ के बाद ऑफिस से निकले हैं। रिया के साथ ही सुबह उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पहुंचे थे। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी ऑफिस पहुंच थे। इससे पहले रिया की एक्स  मैनेजर और सुशांत की बिजनस मैनेजर रह चुकीं श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस पहुंचीं थी।

रिया और श्रुति से दूसरी, शौविक से तीसरी बार पूछताछ
रिया चक्रवर्ती से इससे पहले शुक्रवार को भीपूछताछ हुई थी। श्रुति मोदी से भी ईडी ने शुक्रवार को ही पूछताच किया था। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती सोमवार को तीसरी बार ईडी के सामने पेश हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को और फिर रविवार को शौविक से पूछताछ हुई। रविवार को शौविक से ईडी ने 18 घंटे सवाल-जवाब किये हैं। शौविक सुशांत के साथ कंपनियों में पार्टनर थे। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से इस मामले में पहली बार पूछताछ हो रही है। आरोप हैं कि पिछली पूछताछ में रिया ने ईडी के कुछ सवालों का जवाब नहीं दिया था। इस बार और गहराई से सख्त पूछताछ की गयी है। बीते शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से आठ घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान सामने आया कि रिया ने ईडी से अपना दूसरा फोन नंबर छिपाया था।

रिया के दूसरे फोन नंबर की होगी जांच
रिया चक्रवर्ती के साथ ईडी की पूछताछ की जानकारी सामने आई है। जिसमें पता चला है उनसे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स जमा करने के लिए गया था। लेकिन उन्होंने अपना एक फोन नंबर नहीं बताया जबकि वह उसका इस्तेमाल कर रही थीं। इसके बाद जब ईडी ने दूसरे फोन के कॉल रिकॉर्ड रिया को दिखाए तब उन्होंने माना कि वह दूसरा फोन इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं, अब ईडी रिया का हिडेन डेटा डाउनलोड करने की तैयारी में है।

एंबुलेंस अटेंडेंट का दावा- पीली पड़ गई थी सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी        
सुशांत सिंह राजपूत मौत में लगातार नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। अब सुशांत की बॉडी ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के अटेंडेंट का बयान सामने आया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार ऐम्बुलेंस अटेंडेट ने कहा कि सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी। जो सुसाइड करता है उसकी बॉडी पीली नहीं पड़ती। अटेंडेंट ने यह भी दावा किया कि सुशांत की बॉडी के पैर पर निशान थे और वो मुड़े हुए भी थे।

एंबुलेंस के ड्राइवर ने भी दिया था बयान

इससे पहले एंबुलेंस के ड्राइवर का भी बयान आया था। ड्राइवर का कहना था कि जब हम ऐंबुलेंस लेकर वहां पहुंचे तो बॉडी को कपड़े में रैप कर दिया गया था। स्ट्रेचर पर सुशांत को लेकर हम वहां से निकल गए। हमें बताया गया था कि एक्टर की बॉडी को नानावटी हॉस्पिटल लेकर जाना है। लेकिन बाद में आनन-फानन बदलाव किए गए और कहा कि कूपर हॉस्पिटल बॉडी को लेकर जाओ। डॉक्टर पिनाकिन बी, कूपर हॉस्पिटल के डीन का कहना है कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। यह एक गवर्नमेंट हॉस्पीटल है जिसमें एक्टर का पोस्टमॉर्टम हुआ। रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ वाली बात गलत है। हमारे डिपार्टमेंट से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।