Bihar: 28 जिलों में नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन का सृजन, 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी पोस्टिंग
बिहार के 28 जिलों में नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के लिए 4215 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी। इनमें पूर्व में की गई सीधी नियुक्ति से 3366 पद भरे जायेंगे। वहीं 849 पुलिस अफसरों ने नये पोस्ट सृजित किये गये हैं।
- दो लाख से अधिक आबादी वाले जिलों के पुलिस स्टेशन में होंगे 165 पुलिसकर्मी
- दो लाख से कम आबादी वाले जिलों के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में 84 पुलिसकर्मी होंगे पोस्टेड
पटना। बिहार के 28 जिलों में नये ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के लिए 4215 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी। इनमें पूर्व में की गई सीधी नियुक्ति से 3366 पद भरे जायेंगे। वहीं 849 पुलिस अफसरों ने नये पोस्ट सृजित किये गये हैं।
यह भी पढे़ं:Jharkhand: त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश
नये सृजित पोस्ट में हवलदार से लेकर डीएसपी रैंक तक के पोस्ट शामिल हैं। होम डिपार्टमेंट ने इसकी स्वीकृति दे दी है। पहले स्टेट के 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने ही थे। यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क सुरक्षा को लेकर हाल ही में शेष 28 जिलों में भी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन की स्वीकृति दी गई है। इन 28 जिलों को दो भागों में बांटा गया है।
जिन जिलों में 3795 पद हुए स्वीकृत
दो लाख से अधिक आबादी वाले 23 जिलों किशनगंज, नवादा, सिवान, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद, भभुआ, सुपौल, सहरसा, जमुई, रोहतास, बेतिया, वैशाली, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, लखीसराय, बांका, खगडि़या, मोतिहारी और मधेपुरा में यातायात थानों के संचालन के लिए 165-65 पुलिसकर्मी दिये जायेंगे। इस तरह कुल 3795 पद स्वीकृत हैं।इनमें 759 नए पद हैं, जिसमें 23 डीएसपी, 23 इंस्पेक्टर, 23 आशु सहायक अवर निरीक्षक और 690 हवलदार शामिल हैं।
जिन जिलों के लिए 330 पदों की स्वीकृति
वहीं दो लाख से कम आबादी वाले शेष पांच जिलों अरवल, शिवहर, बगहा, शेखपुरा और नवगछिया में यातयात थानों के संचालन के लिए 84-84 पुलिसकर्मी दिये जायेंगे। इसके लिए कुल 330 पदों की स्वीकृति मिली है, जिनमें 90 नये पद हैं। इनमें पांच डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, पांच आशु सहायक अवर निरीक्षक और 75 हवलदार शामिल हैं। सभी नए 28 जिलों के ट्रैफिक थानों का क्षेत्राधिकार पूरा जिला होगा।