Jharkhand: चतरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमेरिकन पिस्टल के साथ चार उग्रवादी अरेस्ट

झारखंड में चतरा जिला पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अमेरिकन पिस्टल के साथ चार एक्टिव उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो अमेरिकन पिस्टल, दो मैगजीन, 100 चक्र जिंदा गोली, पर्चा व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Jharkhand: चतरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमेरिकन पिस्टल के साथ चार उग्रवादी अरेस्ट
छतरा पुलिस की उपलब्धि।
  • दो मैगजीन, 100 राउंड गोली, दो मोबाइल बरामद
  • चतरा और रांची के इलाकों में फैला रखा था दहशत

चतरा। झारखंड में चतरा जिला पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अमेरिकन पिस्टल के साथ चार एक्टिव उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो अमेरिकन पिस्टल, दो मैगजीन, 100 चक्र जिंदा गोली, पर्चा व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Lok Sabha Election: जातियों की संख्या मांगने पर हटाये गये DSP, लेटर लीक होने पर चुनाव आयोग ने ले लिया एक्शन
यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेस में दी।पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियो में टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया के खंधार गांव निवासी स्वर्गीय अब्राहम तिग्गा का पुत्र मसी तिग्गा व चिरलौंगा गांव निवासी स्वर्गीय संतोष नगरवाल का पुत्र किरण नगरवाल, पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया झुलनडीह गांव निवासी स्वर्गीय मुंशी उरांव का पुत्र विफा उरांव एवं कल्याणपुर गांव निवासी विशु उरांव का पुत्र विकास उरांव का नाम शामिल है।

एसपी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के पिपरवार और टंडवा, रांची के खलारी, मैक्लूस्कीगंज, बुढ़म एवं रातू पुलिस स्टेशन एरिया में कोल एवं विकास कार्य में जुड़े व्यवसायियों को टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा धमकी देकर रंगदारी स्वरुप लेवी की मांग की जा रही थी। सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एसआईटी किया गया। नुसंधान एवं तकनीकी मदद से चारों उग्रवादियों को पिपरवार व टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया से अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में गिरफ्तार उग्रवादी के द्वारा कोल व्यवसाईयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा-धमकाकर लेवी व रंगदारी की वसूली करते थे। कुछ दिन पूर्व ही इन उग्रवादियों ने पिपरवार के संगाबिलारी व जामडीह में विकास कार्य मे जुटे इंटरप्राइजे व जय अंबे ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी के हाईवा में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।