Bihar : नक्सलवाद को बड़ा झटका, 3-3 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
Bihar Maoists Surrender: मुंगेर में 3-3 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत तीन नक्सलियों ने DGP विनय कुमार के सामने आत्मसमर्पण किया। भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद, बिहार में नक्सलवाद तेजी से खत्म।
- भारी हथियार और 500 से ज्यादा कारतूस बरामद
- सरकार की आत्मसमर्पण नीति और विकास कार्यों से कमजोर पड़ा नक्सल नेटवर्क
पटना। Bihar Maoists Surrender: बिहार पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी और निर्णायक सफलता मिली है। रविवार को मुंगेर जिले में तीन कुख्यात और इनामी नक्सलियों ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में तीन-तीन लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर नारायण कोड़ा और बहादुर कोड़ा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार का बड़ा तोहफा: राज्य कर्मियों को 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा, हवाई हादसे में 2 करोड़
बिहार सरकार की आत्मसमर्पण–सह–पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर अति सक्रिय भाकपा माओवादी सदस्यों ने आज दि0-28.12.2025 को पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के समक्ष मुंगेर जिले में आत्मसमर्पण किया।(1/5)
.
.#BiharPolice #MungerPolice #surrenderpolicy #PeaceAndDevelopment #MainstreamReturn pic.twitter.com/grrKcALwnW
— Bihar Police (@bihar_police) December 28, 2025
यह आत्मसमर्पण मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित खड़गपुर थाना क्षेत्र स्थित RSK कॉलेज परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
भारी हथियार और गोला-बारूद पुलिस के हवाले
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी सौंपे। इनमें—
2 इंसास राइफल
4 एसएलआर राइफल
करीब 500 चक्र कारतूस
वॉकी-टॉकी
बम और अन्य नक्सली सामग्री शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह बरामदगी नक्सल नेटवर्क के कमजोर होने का बड़ा संकेत है।
किन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण करने वालों में—
नारायण कोड़ा: 23 नक्सली मामलों में फरार, जोनल कमांडर (₹3 लाख इनामी)
बहादुर कोड़ा: 24 नक्सली मामलों में फरार, जोनल कमांडर (₹3 लाख इनामी)
बिनोद कोड़ा: 3 नक्सली मामलों में फरार, दस्ता सदस्य
तीनों लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे। इस मौके पर बिहार के— DGP विनय कुमार, ADG (हेडक्वार्टर–लॉ एंड ऑर्डर) कुंदन कृष्णन, STF SP संजय सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
नक्सलियों के परिजनों को भी किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में पहले आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली रावण कोड़ा और भोला कोड़ा के परिजन भी शामिल हुए। पुलिस प्रशासन की ओर से नक्सलियों के परिवारों को सम्मानित किया गया, जिससे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश दिया गया।
DGP विनय कुमार का बयान
बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा—“माओवाद उन्मूलन के क्षेत्र में बिहार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य के 23 अति-उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की उपस्थिति अब शून्य हो चुकी है। विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की राह चुन रहे हैं।”उन्होंने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों की सख्ती और जन सहयोग से नक्सलवाद तेजी से समाप्ति की ओर है।






