बिहार में 43 IPS अफसरों का बड़ा प्रमोशन, कुंदन कृष्णन बने DG; DIG से IG तक की पूरी लिस्ट देखें

बिहार में 43 IPS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। 1994 बैच के कुंदन कृष्णन DG बने हैं। DIG से IG और अन्य प्रमोटेड अफसरों की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।

बिहार में 43 IPS अफसरों का बड़ा प्रमोशन, कुंदन कृष्णन बने DG; DIG से IG तक की पूरी लिस्ट देखें
आठ डीआईजी को आईजी बनाया गया।

पटना। बिहार में पुलिस प्रशासन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने 43 आईपीएस (Indian Police Service) अधिकारियों को प्रोन्नति देने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस प्रमोशन में सबसे अहम नाम 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन का है, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (DG) कोटि में प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: मारवाड़ी समाज का पारिवारिक मिलन समारोह वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट में 25 दिसंबर को : कृष्णा अग्रवाल

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ये सभी प्रोन्नतियां एक जनवरी 2026 या इसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

कुंदन कृष्णन को मिला DG रैंक में प्रमोशन

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात कुंदन कृष्णन को अब DG रैंक में प्रमोशन मिला है। वे 1994 बैच के अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं और प्रशासनिक व पुलिसिंग अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

DIG से IG बने ये वरिष्ठ अधिकारी

गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, 8 आईपीएस अधिकारियों को DIG से IG रैंक में प्रोन्नति दी गई है।

DIG से IG में प्रोन्नत अधिकारी:

मनोज कुमार

संजय कुमार

विवेकानंद

विकास बर्मन

इसके अलावा उपेन्द्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, किम और निताशा गुडि़या को सशर्त IG प्रमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों को मिड करियर ट्रेनिंग (फेज-4) अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी।

ये 22 IPS अधिकारी बने DIG

2012 बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को DIG रैंक में प्रोन्नति मिली है। सूची इस प्रकार है—

अवकाश कुमार

आनंद कुमार

कुमार आशीष

रविरंजन कुमार

दीपक रंजन

डॉ. इनामुल हक मेंगनू

आमिर जावेद

अशोक कुमार सिंह

संजय कुमार सिंह

राजीव रंजन-1

राकेश कुमार सिन्हा

अजय कुमार पांडेय

नीरज कुमार सिंह

सुशांत कुमार सरोज

राजीव रंजन-2

रमन कुमार चौधरी

मनोज कुमार तिवारी

शैलेश कुमार सिन्हा

सत्यनारायण कुमार

रमाशंकर राय

सुशील कुमार

दिलनवाज अहमद

इन 12 IPS अधिकारियों को मिली प्रवर कोटि में प्रोन्नति

2013 बैच के 12 कनीय प्रशासनिक कोटि के अधिकारियों को प्रवर कोटि में प्रोन्नत किया गया है—

मनीष

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी

विशाल शर्मा

उपेन्द्र नाथ वर्मा

गौरव मंगला

डी. अमरकेश

राकेश कुमार

बीना कुमारी

मो. सैफुर्रहमान

राजेश कुमार

पंकज कुमार

अशोक कुमार प्रसाद

बिहार पुलिस प्रशासन में क्यों अहम है यह प्रमोशन?

बिहार में 43 आईपीएस अधिकारियों का एक साथ प्रमोशन पुलिस प्रशासन को नई दिशा देगा। DG, IG और DIG स्तर पर बदलाव से कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और रणनीतिक फैसलों में तेजी आने की उम्मीद है।