धनबाद में 20 अगस्त को रिकार्ड 309 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2365 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 20 अगस्त को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में आरएटी स्पेशल ड्राइव में 250 व पीएमसीएच में जांच में 84 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2365 हो गयी है।

धनबाद में 20 अगस्त को रिकार्ड 309 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2365 पहुंची

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 20 अगस्त को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में आरएटी स्पेशल ड्राइव में 250 व पीएमसीएच में जांच में 84 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2365 हो गयी है।

आरएटी स्पेशल ड्राइव में रेलवे से 27, टाटा स्टील से 125, हर्ल से 66, एसीसी से तीन,एमपीएल से एक, सीआइएसएफ भीमकनाली कैंप से एक, सीआइएसएफ मुनीडीह कैंप से 15, सीआइएसएफ कोयला नगर से 17 संक्रमित मिले हैं। 

मटकुरिया से आठ, सीएचडी से एक, सूर्य बिहार कॉलोनी से एक, रेलवे हॉस्पीटल से एक, जिला स्कूल बाबूडीह से एक, हाउसिंग कॉलोनी से एक, राजकमल मेंशन बैंक मोड़ से तीन, भिस्तीपाड़ा से एक, ISM कैंपस से एक,  कुम्हारपट्टी से एक, सरायढेला सुभाष नगर से एक, आजाद नगर अमन सोसायटी से एक पेसेंट से एक संक्रमित मिले हैं। फतेहपुर झरिया से एक, लोयाबाद कोक प्लांट से एक,एसीसी सिंदरी एक, रामकनाली से एक, सिजुआ से सात, कतरास से एक, राजगंज से एक, बलियापुर से एक, बेडलॉक गोविंदपुर से सात, रतनपुर से एक, किंग रिजोर्ट से दो केस मिले हैं। 

डीआरएम ऑफिस बंद

रेलवे के 27 स्टाफ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 21 से 31 अगस्त तक डीआरएम ऑफिस को बंद कर दिया गया है। संबंधित आदेश जारी कर दिया है। कंट्रोल ऑफिस काम करता रहेगा। सभी स्टाफ वर्क फ्रॉम होम में रहेंगे। 

आरएटी स्पेशल ड्राइव में मिले 4.27 परसेंट पोजिटिव

डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरएटी स्पेशल ड्राइव में आज विभिन्न उपक्रमों में कार्यरत 5966 स्टाफ की कोरोना जांच की गई। जांच में 255 लोग (4.27%) कोरोना पोजिटिव पाये गये। आरएटी स्पेशल ड्राइव के पहले दिन डीवीसी मैथन में 145, एसीसी सिंदरी में 196, टाटा स्टील में 1970, रेलवे में 497, हर्ल में 987, एमपीएल में 1279, सीआईएसएफ के भीमकनाली कैंप में 199, मुनीडीह कैंप में 293 तथा कोयला नगर कैंप में 400 लोगों की जांच की गई।

5966 लोगों की जांच में 4.27 परसेंट लोग पॉजिटिव मिले। टाटा स्टील जामाडोबा में सर्वाधिक 125, हर्ल में 66, रेलवे में 27, सीआईएसएफ के कोयला नगर कैंप में 17, मुनिडीह कैंप में 15, एसीसी में 3 तथा एमपीएल एवं सीआईएसएफ के भीमकनाली कैंप में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले।

धनबाद जिले में 1600 से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 28 पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हुई है। इनमें रांची रिम्स व जमशेदपुर टीएमएच में इलाजरत धनबाद के पेसेंट भी शामिल हैं। जिले में लगभग साढ़े छह सौ एक्टिव केस हैं। 
तीन हॉस्पीटल से 28 पेसेंट हुए डिस्चार्ज

तीन कोविड हॉस्पीटल से बृहस्पतिवार को 28 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 28 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। इसमें कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) से 23, टाटा अस्पताल जामाडोबा से 4 तथा सदर अस्पताल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।सभी को डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।