Jharkhand: एटीएस में 11 सब इंस्पेक्टर व सात ASI की पोस्टिंग, डीजीपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

डीजीपी के आदेश पर विभिन्न जिलों के 11 सब इंस्पेक्टर और सात एएसआई को झारखंड एटीएस में पदस्थापित किया गया है। इससे संबंधित आदेश डीआईजी कार्मिक के द्वारा जारी कर दी गई है।

Jharkhand: एटीएस में 11 सब इंस्पेक्टर व सात ASI की पोस्टिंग, डीजीपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

रांची। डीजीपी के आदेश पर विभिन्न जिलों के 11 सब इंस्पेक्टर और सात एएसआई को झारखंड एटीएस में पदस्थापित किया गया है। इससे संबंधित आदेश डीआईजी कार्मिक के द्वारा जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad :  सिंदरी में उपद्रव और पुलिस पर हमला का आरोपी संतोष चौधरी गया जेल, 11 महीने बाद हुई अरेस्टिंग
डीआईजी ने संबंधित जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि इन पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से विरमित करते हुए पुलिस हेडक्वार्टर को अवगत करायें। रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर व हजारीबाग जिले से एसआइ को एसटीएस में भेजा गया है। 
एटीएस में भेजे गये पुलिस सब इंस्पेक्टर
अभिषेक कुमार सिंह: रांची
प्रेमलता कुमारी: सराइकेला
रोहित कुमार कालिंदी: पलामू
संदीप बाधवार: धनबाद
रंजीत कुमार लिंडा: हजारीबाग
विरेंद्र कुमार रविदास: देवघर
अमृत प्रताप टेटे: धनबाद
रोशन बारा: धनबाद
अरविंद रविदास: हजारीबाग
मंगल हेंब्रम: जमशेदपुर
समीर भगत: रांची

एटीएस में पोस्टेड किये गये एएसआई 
कुमार रामजनम: स्पेशल ब्रांच रांची.

मनोज कुमार शर्मा: स्पेशल ब्रांच रांची.

लोकेश कुमार गोप: सरायकेला

अहमद अली अंसारी: स्पेशल ब्रांच रांची.

लालू कुमार शर्मा: चाईबासा

राज नारायण सिंह: देवघर