Jharkhand:  CBI ने NHAI के दो अफसर सहित पांच को किया अरेस्ट, घूस लेने का आरोप 

झारखंड में सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में एनएचएआई के दो अफसरों समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। इन सभी पर झारखंड में एक हाईवे प्रोजेक्ट से संबंधित लाखों रुपए घूस लेने का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में बीवीईपीएल के सीओओ को भी अरेस्ट किया है।

Jharkhand:  CBI ने NHAI के दो अफसर सहित पांच को किया अरेस्ट, घूस लेने का आरोप 

रांची। झारखंड में सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में एनएचएआई के दो अफसरों समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। इन सभी पर झारखंड में एक हाईवे प्रोजेक्ट से संबंधित लाखों रुपए घूस लेने का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में बीवीईपीएल के सीओओ को भी अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : बोकारो में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच एनकाउंटर, दो नक्सली ढेर, कोबरा जवान भी शहीद
सीबीआई ने डीआरबी सदस्य के रूप में तैनात पूर्व इंजीनियर राकेश भसीन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उप प्रबंधक स्वतंत्र गौरव और विश्वजीत सिंह को अरेस्ट किया है। इन सभी पर एक प्राइवेट कंपनी के पक्ष में फैसले लेने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है।सीबीआई अफसरों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड में एक हाईवे प्रोजेक्ट से संबंधित  मामले में10 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने का आरोप में अफसरों को अरेस्ट किया गया है। सीबीआई ने इस मामले में भारत वाणिज्य ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड (बीवीईपीएल) के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष मिश्रा और उनके कर्मचारी उमेश माथुर को भी गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को झारखंड में भोगू और सांखा के बीच एक हाईवे प्रोजेक्ट को फो लेन का बनाने के लिए एनएचएआई द्वारा 818 करोड़ रुपये का कंट्रेक्ट दिया गया था। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को 769.36 करोड़ रुपए की लागत से एक निजी इंफ्रा डेवलपमेंट फर्म बीवीईपीएल को दे दिया था।