Jharkhand:नक्सली समरित गंझू आर्म्स के साथ अरेस्ट, रामगढ़ पुलिस ने ससुराल से दबोचा
झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ससुराल में छिपे नक्सली समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू को आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी एसपी डॉ कुमार विमल ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी।
रामगढ़। झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ससुराल में छिपे नक्सली समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू को आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी एसपी डॉ कुमार विमल ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़े:Bihar:हर्ष राज मर्डर केस का मेन एक्युज्ड चंदन यादव को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉo बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 20.05.2024 को रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुण्डा ओoपीo क्षेत्र के 10 नम्बर सयाल डी कोलियरी में डम्प के पास जाकर पेलोडर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने एवं लोगों में दहशत फैलाने के नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम pic.twitter.com/7HHdjFlnk0
— Ramgarh Police (@RamgarhPolice) May 28, 2024
एसपी डॉ विमल कुमार को 27 मई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भुरकुंडा ओपी एरिया सयाल नाला पार में उग्रवादी संगठन टीपीसी का एक्टिव मेंबर अपनी ससुराल में छिपा हुआ है। एसपी ने पतरातू सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सयाल नाला पार से टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू (28 वर्ष) पिता रथवा गंझू, ग्राम-कोयलंग, पुलिस स्टेशन-बड़कागांव, जिला-हजारीबाग को दोबच लिया। नक्सली के पास से दो लोडेड कट्टा बरामद किया गया।
दहशत के लिए नक्सली ने की थी फायरिंग
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि टीपीसी के एरिया कंमाडर दिवाकर गंझू के आदेश पर उसका भतीजा बोटल उर्फ विशाल व दो अज्ञात उग्रवादी मेरे पास आये। दोनों अवैध पिस्टल व कारतूस से इन चारों उग्रवादियों ने मिलकर 20 मई को 10 नंबर सयाल डी कोलियरी में डंप के पास जाकर पेलोडर में पेट्रोल छिड़कर आग लगाते हुए लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की थी।
नक्सली के खिलाफ कई पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज
घटना के बाद घटना में प्रयुक्त दोनों अवैध देसी पिस्टल व कारतूस को समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू ने अपने पास छिपा कर रखा था। गिरफ्तार उग्रवादी को हथियार व कारतूस के साथ पकड़े जाने के सबंध में पतरातू (भुरकुंडा) पुलिस स्टेशन कांड संख्या-141/24 में विभिनन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पिपरवार समेत अन्य पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।
उग्रवादी के पास से दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, एक मोबाइल, एक बुलेट बाइक ( जेएच24एल-2264) जब्त किया गया। पुलिस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर पतरातू अंचल योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ओपी प्रभारी भरकुंडा अभिषेक कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी के एसआइ अविनाश कुमार व सैप व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।