लोहरदगा: माओवादियों ने लगाये सनसनी आरोप, पुलिस से जेजेएमपी के गठजोड़ का किया दावा, पोस्टरिंग
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने लोहरदगा जिले के बगडू और सेन्हा पुलिस स्टेशन एरिया के अलग-अलग स्थानों में पोस्टर चिपकाककर अपनी उपस्थित कता एहसास दिलाया है। पोस्टर में संगठन ने दावा किया है कि जेजेएमपी व पुलिस के बीच गठजोड़ है।
- पुलिस को बदनाम करने की साजिश
लोहरदगा। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने लोहरदगा जिले के बगडू और सेन्हा पुलिस स्टेशन एरिया के अलग-अलग स्थानों में पोस्टर चिपकाककर अपनी उपस्थित कता एहसास दिलाया है। पोस्टर में संगठन ने दावा किया है कि जेजेएमपी व पुलिस के बीच गठजोड़ है।
पोस्टिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी स्थानों से पोस्टर उखाड़ कर कब्जे में ले लिया। माओवादियों ने सेन्हा के रानीगंज, नीचे तुरियाडीह, नवाडीह, गढ़कसमार, शाही घाट पथ पर, बगडू के अरेया, निरहू, चरहु चौक में पोस्टर चिपकाया था। सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद और बगडू थाना प्रभारी रंजन सिंह ने मोटरसाइकिल दास्ता के साथ मौके पर पहुंचकर पोस्टर उखड़वाकर अपने कब्जे में ले लिया है। माओवादियों ने पुलिस और जेजेएमपी के गठजोड़ का आरोप लगाया है।
माओवादियों की ओर से कहा गया है कि जेजेएमपी को साफ करो, गांव-गांव में क्रांति किसान मोर्चा का गठन करो, जेजेएमपी के काले कारनामों को बेनकाब करो, माओवादी के संस्थापक को लाल सलाम आदि बातें लिखी हुई है। माओवादियों द्वारा की गई पोस्टर बाजी से लोगों में दहशत है। एरिया में लंबे समय के बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
भाकपा माओवादी संगठन की ओर से पहले भी पुलिस और दूसरे उग्रवादी संगठनों के बीच संबंध होने के दावे किये जाते रहे हैं। पुलिस की छवि को खराब करने के लिए माओवादियों की ओर से इस तरह के तथ्यहीन आरोप लगाये जाते रहे हैं। पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें लगातार सभी उग्रवादी संगठनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती रही हैं।इसके उग्रवादी संगठन कमजोर पड़ गये हैं।