गोड्डा संसदीय क्षेत्र में बालू माफियाओं के खिलाफ मुखर हुए एमपी निशिकांत दुबे, CM हेमंत सोरेन पर हमला
गोड्डा संसदीय क्षेत्र में बालू के इलिगल माइनिंग व बालू माफियाओं के खिलाफ एमपी निशिकांत दूबे मुखर हो गये हैं। एमपी एपने क्षेत्र में हो रहे इलिगल बालू माइनिंग का वीडियो मंगाकर उसे अपने फेसबुक वॉल पर शेयर सरकार व प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं।
देवघर। गोड्डा संसदीय क्षेत्र में बालू के इलिगल माइनिंग व बालू माफियाओं के खिलाफ एमपी निशिकांत दूबे मुखर हो गये हैं। एमपी एपने क्षेत्र में हो रहे इलिगल बालू माइनिंग का वीडियो मंगाकर उसे अपने फेसबुक वॉल पर शेयर सरकार व प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं।
एमपी ने सोशल साईट पर ही लड़ाई का आगाज करते हुए अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा कि गोड्डा डीसी व एसपी को आदेश देकर चलने वाले इलिगल बालू कारोबार पर रोक लगाइए।उन्होंने यह भी लिखा कि बीजेपी का कार्यकर्ता यदि दोषी है तो प्रशासन की कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं, लेकिन राघवेंद्र व उनके साथी को ज़बरदस्ती थाना से किसने निकाला। इसके बाद निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पेज पर आमलोगों से अपील करते हुए लिखा कि इलिगल बालू माइनिंग व पासिंग का रोज मेरे लोकसभा क्षेत्र का वीडियो भेजिए वह मैं सोशल मीडिया पर शेयर करुंगा। वीडियो भेजने वाले के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करुंगा। वीडियो भेजने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। भ्रष्टाचार की लड़ाई का आग़ाज़ आम जनता के साथ।
कहे अनुसार वीडियो भेजने वाले के अकाउंट में पैसे भी ऑनलाईन् ट्रांसफर करा रहे हैं
एमपी की ओर से दिये गये इस खुले ऑफर के बाद उनके पास वीडियो पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वीडियो को उन्होंने सोशल साईट पर डालकर सरकार व अफसरों से सवाल पूछना शुरू कर दिया है।एमपी ने एक वीडियो डालकर लिखा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आज सुबह देवघर का यह दृश्य है बालू माफिया का पांडेय दुकान से कुंडा मोड़। पुन: जसीडीह थाना क्षेत्र मे धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है। राजस्व का चूना, आखिर किसके संरक्षण से फल-फूल रहा है बालू कारोबार, जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव और बसमनडीह गांव के बीच डढ़वा नदी लिलुवा घाट में रात-दिन लगी रहती हैं दर्जनों ट्रैक्टर। उसके बाद यह है जयंती नदी देवघर मुख्यमंत्री जी। अवैध वसूली देवघर, झारखंड का बालू जा रहा बिहार। मुख्यमंत्री जी यह गोड्डा के देवदांड थाने के पिंडराहाट का दृश्य है जैसे पोस्ट भी उन्होंने किया है। मामले को लेकर एमपी ने कहा कि अवैध बालू खनन के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। अब तक 50 से अधिक वीडियो उनके पास पहुंच चुका है। कहे अनुसार वीडियो भेजने वाले के अकाउंट में पैसे भी ऑनलाईन् ट्रांसफर करा रहे हैं। सरकार को इस खेल को लेकर जवाब देना चाहिए।