नई दिल्ली: जायडस कैडिला ने इंडियन मार्केट में उतारा कोविड-19 की दवा रेमडेसिवियर,लुपिन ने लाया कोविहाल्ट

मेडिसीन कंपनी जायडस कैडिला ने कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट के इलाज के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिवियर को रेमडेक ब्रांड नाम से इंडियन मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की प्राइस 2,800 रुपये है।

नई दिल्ली: जायडस कैडिला ने इंडियन मार्केट में उतारा कोविड-19 की दवा रेमडेसिवियर,लुपिन ने लाया कोविहाल्ट

नई दिल्ली। मेडिसीन कंपनी जायडस कैडिला ने कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट के इलाज के लिए उपयोगी दवा रेमडेसिवियर को रेमडेक ब्रांड नाम से इंडियन मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की प्राइस 2,800 रुपये है। यह इंडिया में उपलब्ध रेमडेसिवियर का सबसे सस्ता ब्रांड है। 

जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा उसके वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी। यह दवा गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पीटल में मिलेगी। कैडिला हेल्थकेयर के एमडी डॉ. शरविल पटेल ने कहा कि रेमडैक सबसे सस्ती दवा है। क्योंकि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक पेसेंट तक यह दवा पहुंच सके।इस दवा के लिए एक्टिट दवा घटक (एपीआई) का विनिर्माण समूह की गुजरात स्थिति इकाई में किया गया है। जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है। जायकोव-डी नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे फेज में है।

लुपिन ने कोरोना वायरस की दवा कोविहाल्ट को इंडियन मार्केट में उतारा 


दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लुपिन ने कोविड-19 के हल्के और कम गंभीर रोगियों के इलाज के लिए दवा फेविपिराविर को कोविहाल्ट ब्रांड नाम के साथ मार्केट में उतारी है। इसकी एक गोली का प्राइस 49 रुपये रखा गया है। लुपिन ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा कि फेविपिराविर को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए इंडिया के डीसीजीआई से अनुमति मिल गई है।

कंपनी का कहना है कि कोविहाल्ट में दवा की मात्रा को प्रशासन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह दवा 200 मिलीग्राम की गोली के रूप में 10 गोलियों की स्ट्रिप के रूप में उपलब्ध होगी। प्रत्येक गोली का दाम 49 रुपये रखा गया है। इससे पहले सन फामास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने भी फेविपिराविर को फ्ल्यूगार्ड ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा है। उसने अपनी एक गोली की कीमत 35 रुपये रखी है।

बीडीआर फार्मा ने भी बाजार में उतारी दवा
दवा कंपनी बीडीआर फार्मास्युटिकल्स ने भारतीय बाजार में फेविपिराविर की गोली 63 रुपये की दर से पेश की है। कंपनी ने इसे बीडीफैवि ब्रांड नाम से इंडियन मार्केट में उतारा है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक धर्मेश शाह ने इसकी जानकारी दी। कंपनी को इस दवा के विनिर्माण के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी की यह दवा 10 गोलियों के पत्ते में उपलब्ध होगी।

जेनारा फार्मा को फेविपिराविर के विनिर्माण, बिक्री की अनुमति
जेनारा फार्मा को भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फेविपिराविर के विनिर्माण और बिक्री की अनुमति मिल गई है। बायोफोर इंडिया फार्मास्युटिकल्स के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जेनारा फार्मा इसे फेविजेन ब्रोड नाम से उतारेगी। कंपनी के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक जगदीश बाबू रांगिशेट्टी ने कहा कि मौजूदा महामारी के बीच दवा कंपनियों के लिए कोविड-19 के इलाज में सक्षम सुरक्षित दवा को तेजी से उपलब्ध कराना अनिवार्य हो गया है।