Maharastra Bus Accident: डिवाइडर से टकराकर बस में लगी आग, जिंदा जल गये 26 पैसेंजर

महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक बस में आग लगने से 26 पैसेंजर्स की मौत हो गई। नागपुर से पुणे जा बस बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। इससे उसमें आग लग गई। 

Maharastra Bus Accident: डिवाइडर से टकराकर बस में लगी आग, जिंदा जल गये 26 पैसेंजर
महाराष्ट्र में भीषण हादसा।

पुणे। महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक बस में आग लगने से 26 पैसेंजर्स की मौत हो गई। नागपुर से पुणे जा बस बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। इससे उसमें आग लग गई। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: अग्रवाल ब्रदर्स मर्डर केस में लोकेश चौधरी,धर्मेंद्र व सुनील को उम्रकैद, कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया


बस में 34 लोग सवार थे। इसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। कई घायल हैं। घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना देर रात दो बजे के लगभग हुई है। आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई।  एसी बस का ड्राइवर सुरक्षित है। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई। हादसे में तीन बच्चों की भी मौत हुई है।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपय की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।पुलिस ने बताया कि निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास देर रात 1.30 बजे वह डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस में सवार 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई।  इसके साथ ही इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज बुलढाणा सिविल अस्पताल में चल रहा है।
बस में 33 लोग थे सवार
बुलढाणा के एसपी सुनील कडासने ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का टायर फट गया, जिससे वह एक खंभे और डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। बस में सवार 33 यात्रियों में से 26 की जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। सभी सुरक्षित हैं।