वर्ल्ड में कोरोना वायरस से अब तक 23.93 लाख से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 10.85 करोड़ के पार
वर्ल्ड में कोरोना वायरस संक्रमणका प्रोकोप जारी है। कोरोना संक्रमण से अभी तक जहां 23.93 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.85 करोड़ के पार पहुंच गई है।
वॉशिंगटन। वर्ल्ड में कोरोना वायरस संक्रमणका प्रोकोप जारी है। कोरोना संक्रमण से अभी तक जहां 23.93 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.85 करोड़ के पार पहुंच गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के साइंस एवं इंजीनियरिंग सेंटर (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसरा वर्ल्ड के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 85 लाख 21 हजार 312 हो गई है। 23 लाख 93 हजार 571 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं छह करोड़ आठ लाख 20 हजार 741 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यूएसए में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.75 करोड़ से अधिक हो गई है। चार लाख 84 हजार 200 लोगों की जान चली गई है। ब्राजील में कोरोना वायरस से अब तक 98.09 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। 2,38,532 पेसेंट की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 40.39 लाख हो गई है। 1,17,128 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में टीके की पांच करोड़ से अधिक खुराक वितरित
अमेरिका में कोरोना वायरस टीके की पांच करोड़ से अधिक खुराक वितरित की गई है। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीडीसी ने कहा कि कोरोना टीके की 5,06,41,884 खुराक दी गई है। देश के 1,3,82,172 लोगों को कोरोना टीके की दो खुराक दी गई हैं। सीडीसी ने कहा कि 13 फरवरी तक देश में कोरोना टीके के 6,98,83,625 खुराक वितरित की गई हैं।