Morning news diary-2 September: 45 पुलिस अफसर ACP और MACP, मिनिस्टर व अफसरों को मोबाइल, आर्मी मैन की पिटाई, अन्य
1. झारखंड: 45 पुलिस अफसर ACP और MACP के लिए योग्य
रांची। झारखंड के 45 पुलिस अफसर एसीपी और एमएसीपी के लिए योग्य पाए गये हैं। पिछले 13 अगस्त को एसीपी और एमएसीपी योजना के लाभ की स्वीकृति प्रदान के लिए डीजीपी चयन परिषद स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई थी। बैठक में 45 पुलिस अफसरों को एसीपी और एमएसीपी योजना के लाभ की स्वीकृति के लिए योग घोषित किया गया है।
इस संबंध में झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के प्रिंसिपल और पलामू, चाईबासा, दुमका, हजारीबाग, बोकारो, एसटीएफ, सीआईडी और एसीबी के डीआईजी को आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस मामले में सभी प्रकार की अग्रतर कार्रवाई विभागीय आंतरिक वित्तीय सलाहकार की सहमति प्राप्त होने के बाद पुलिस हेडक्वार्टरअपेक्षित आदेश निर्गत होने के पश्चात किया जाए।
एसीपी और एमएसीपी के लिए योग्य पाये गये पुलिस अफसरों में इंस्पेक्टर रैंक के रविंद्र प्रसाद सिंह, वासुदेव साह, रामचंद्र साहू (रिटायर), मारकंडे बानरा (रिटायर), मदन कुमार शर्मा, विवेकानंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, रणविजय शर्मा, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार दास, हीरालाल महतो, पास्कल टोप्पो, सुषमा कुमारी, राजन कुमार, संतोष कुमार सुमन, कृष्ण मुरारी, रामेश्वर प्रसाद, अनिल एक्का, सुजीत राय, वीरेंद्र लाल ठाकुर, किशन दास, आनंद कुमार झा, जोसेफ फ्रांसिस तिर्की, महेश्वर प्रसाद रंजन, अटल सैंडिल, रविकांत प्रसाद, बंदी राम टोप्पो, मोहम्मद फारुख, अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, बाल्मिकी सिंह (रिटायर), गिरीश देव पांडेय(रिटायर), सुबोध कुमार श्रीवास्तव (रिटायर), देवनंदन तिवारी (रिटायर), सुबोध कुमार यादव चंद्रिका प्रसाद।
एसआई रैंक में विजय कुमार सिंह (मृत), चंद्र मोहन पांडे(रिटायर), अमीर तांती, दामोदर राम, महादेव यादव (रिटायर), एएसआई रैंकमें अर्जुन प्रसाद सिंह (रिटायर), डीएसपी रैंक में चंदेश्वर प्रसाद (रिटायर), परिचारी प्रवर रैंक में विजय नारायण चौधरी और आलोक हेमरोम शामिल हैं।
2. चतरा आर्मी जवान की पिटाई करने वाले तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, दो लाइन क्लोज
चतरा। पुलिसकर्मियों ने मास्क नहीं पहने आर्मीके जवान की जमकर पिटाई कर दी। उसे पकड़ कर पुलिस स्टेशन भी ले गये। इसके विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। पुलिसकर्मियों की हरकत की वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। एसपी राकेश रंजन ने मामले तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। दो सहायक पुलिस को पुलिस लाइन क्लोज किया गया है।
चतरा जिले के मयूरहंड पुलिस स्टेशन एरिया के करमा बाजार में बुधवार को पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पुलिस स्टेशन एरिया के आरा भुसाही गांव निवासीआर्मी जवान पवन कुमार यादव अपने निजी वाहन से वहां पहुंचा। पुलिसकर्मी उसका चालान काटने लगे। इसी बात को लेकर दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई। देखते-देखते पुलिस वाले उस पर टूट पड़े. उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। रोड पर पटककर लाठी-डंडे और लात-घूसों से उसे मारा। पिटाई करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद वहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। ग्रामीण आर्मी जवान के पक्ष में इटखोरी-हजारीबाग मेन रोड को जाम कर दिया।एसपी ने हेडक्वार्टर डीएसपी से मामले की जांच करवायी। जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाये गये। इसके बाद कार्रवाई की गयी।
3. गवर्नमेंट के पैसे से 40 हजार रुपये तक का मोबाइल खरीद सकेंगे सीनीयर अफर व मिनिस्टर
रांची। झारखंड के मिनिस्टर व अफसरों को अब हाई टेक्नोलॉजी के मोबाइल फोन उपलब्ध कराये जायेंगे। स्टेट गवर्नमेंट ने नौ साल बाद मिनिस्टर व अफसरों के लिए मोबाइल फोन खरीदने की अधिकतम कीमत में संशोधन किया है। नौ साल पूर्व की कीमत से तीन-चार गुणा अधिक महंगा मोबाइल वे अब ले सकेंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है।
स्टेट में अब कैबिनेट मंत्री, उपमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त एवं सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीसी, एसपी रैंक के अफसर को 40 हजार रुपये तक का मोबाइल खरीदने की अधिकतम सीमा तय की गयी। इन्हें तीन हाजर रुपये रिचार्ज कूपन प्रतिमाह दिया जायेगा।विशेष सचिव स्तर के पदाधिकारी को 35 हजार रुपये का मोबाइल व हो हजार रुपये रिचार्ज कूपन प्रतिमाह मिलेगा। अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, प्रधान कर्मचारी व अन्य अफसर को 30 हजार रुपये मोबाइल के लिए व छह सौ रुपये रिचार्ज कूपन प्रतिमाह मिलेगा.
उप सचिव, उपनिदेशक, वरीय प्रधान आप्त सचिव को 25,000 रुपये का मोबाइल व पांच सौ रुपये प्रतिमाह रिचार्ज कूपन दिया जायेगा।अवर सचिव, सहायक निदेशक, प्रधान आप्त सचिव, कोषागार उपकोषागार पदाधिकारी को 20 हजार रुपये का मोबाइल सेट व 400 रुपये प्रतिमाह रिचार्ज कूपन दिया जायेगा। मोबाइल फोन की आयु तीन वर्ष निर्धारित की गयी है, यानी इस अवधि के बाद फिर से वे नया मोबाइल खरीद सकेंगे।सरकार का मानना है कि वीसी औऱ बैठकें मोबाइल के माध्यम से ही हो रही हैं, इसलिए बेहतर स्मार्टफोन जरूरी है।
पहले मिनिस्टर व चीफ सेकरटेरी समेत अन्य सीनीयर अफसरों को 10 हजार रुपये मोबाइल के लिए और तीन रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कूपन मिलता था. विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों । संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों को सात हजार पांच सौ रुपये मोहाइल के लिए और छह सौ रुपये का रिचार्ज कुपन मिलता था। उप सचिव व उप निदेशक स्तर को पांच हजार रुपये मोबाइल के लिए और पांच सौ रुपये रिचार्ज कूपन के लिए, अवर सचिव और सहायक निदेशक को पांच हजार रुपये मोबाइल और चार सौ रुपये प्रतिमाह कूपन मिलते थे।
4. धनबाद: गया पुल अंडरपास निर्माण, डीसी ने की अलाइनमेंट सहित सभी बिंदुओं की समीक्षा
धनबाद। आमजनों को प्रतिदिन हो रही सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रस्तावित गया पुल में अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण को लेकर डीसी नेबुधवार को ने पथ निर्माण विभाग, राइट्स तथा रेलवे के अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण किया।
इस संबंध में डीसी ने बताया कि आज राइट्स कोलकाता, पथ निर्माण विभाग, रेलवे के अभियंता एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गया पुल में प्रस्तावित अतिरिक्त अंडरपास के एलाइनमेंट एवं पथ निर्माण इत्यादि के संबंध में स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एप्रोच रोड के चौड़ीकरण, सड़कों पर अतिक्रमण एवं तकनीकी समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। डीसी ने बताया कि शहरवासियों को सड़क जाम से निजात दिलाने हेतु गया पुल में अंडरपास का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन इसके शीघ्र निर्माण हेतु प्राथमिकता में रखकर कार्रवाई कर रहा है।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, राइट्स कोलकाता के विशेषज्ञ एवं रेलवे के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।
5. धनबाद: बेलगड़िया टाउनशिप के सभी आवासों में लगाया जायेगा विद्युत मीटर
धनबाद। समाहरणालय के सभागार में डीसी की अध्यक्षता में बुधवार को झरिया विहार कॉलोनी, बेलगड़िया में विद्युत आपूर्ति एवं जल आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।इस संबंध में डीसी ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप में वर्तमान में जरेडा के नाम से सिंगल प्वाइंट बिजली का कनेक्शन है। जरेडा द्वारा प्रत्येक आवास में बिजली का कनेक्शन कर उनसे प्रतिमाह एक निर्धारित शुल्क लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान की व्यवस्था में परिवर्तन की आवश्यकता है। भविष्य में प्रत्येक आवास में विद्युत का मीटर लगाए जाने की योजना बनाई गई है। प्रत्येक आवास में बिजली कनेक्शन का शुल्क जरेडा द्वारा वहन किया जायेगा। इस हेतु वहां एक पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। जिसके निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्य योजना को धरातल पर सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता को जरेडा के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।
डीसीने बताया कि बेलगड़िया में जलापूर्ति की समीक्षा के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि वहां पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बोरिंग से पानी निकालकर अंडरग्राउंड टैंक में भरा जाता है तत्पश्चात सभी आवासों में जलापूर्ति की जाती है। भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए बेलगड़िया में पेयजल आपूर्ति के लिए एक वृहद योजना बनाने की आवश्यकता प्रतीत होती है। क्योंकि आने वाले समय में भूमिगत जल सभी आवासों में सप्लाई करने हेतु पर्याप्त नहीं रहेगा। इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचइडी-2 को विभाग से समन्वय स्थापित कर डीपीआर बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जरेडा, पीएचइडी 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता धनबाद, जेबीवीएनएल के अभियंता एवं जरेडा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
6. धनबाद:वर्ल्ड ऑन व्हील्स कंप्यूटर हाईटेक बस को डीसी व एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी
धनबाद। जिला प्रशासन एवं एसीसी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर योजना के तहत जिले के योग्य, जरूरतमंद एवं ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के कंप्यूटर साक्षरता हेतु वर्ल्ड ऑन व्हील्स कंप्यूटर हाईटेक बस को डीसी एवं एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।
इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर एसीसी ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड ऑन व्हील्स कंप्यूटर हाईटेक बस की आज शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को चिन्हित कर कंप्यूटर स्किल एवं सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस हाईटेक बस में कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। हाई कंफीग्रेशन का कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर, वातानुकूलित कक्ष एवं पावर बैकअप की पूरी सुविधाएं उपलब्ध है। इसमें योग्य प्रशिक्षकों द्वारा एक साथ 15 से 20 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
यह हाईटेक बस विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में विशेष अभियान के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने पहुंचेगी। जहां विद्यार्थियों को चिन्हित कर इसके माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण देने तथा उसके उपरांत उच्च शिक्षा एवं नियोजन हेतु तैयार किया जायेगा।
डीसी ने बताया कि वर्ल्ड ऑन व्हील कंप्यूटर हाईटेक बस के माध्यम से प्रशिक्षण पाने वाले विद्यार्थियों में जिन बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा उन्हें एसीसी विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। इसी क्रम में आज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सचिन मिश्रा एवं सौरभ कुमार हलधर को तीस-तीस हजार रुपयों की छात्रवृत्ति चेक के माध्यम से प्रदान की गई।मौके पर डीसी, एसएसपी, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।
7. धनबाद: पोषण माह कार्यक्रम, डीसी, एसएसपी ने मोबाइल न्यूट्रिशन वैन व पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धनबाद। पोषण अभियान योजना के अंतर्गत 1 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक निर्धारित पोषण माह कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को डीसी एवं एसएसपी द्वारा समाहरणालय प्रांगण से *मोबाइल न्यूट्रीशन वैन* एवं *पोषण रथ* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस संबंध में डीसी ने बताया कि पोषण माह के दौरान जिला स्तर से लेकर पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के स्तर तक पूरे जिले में प्रभावी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही विभिन्न स्थानों पर मोबाइल न्यूट्रीशन वैन के माध्यम से महिलाओं एवं शिशुओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं शिशु के सही पोषण से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। पोषण रथ के माध्यम से पूरे जिले में इन सभी योजनाओं के विषय पर जन-जन तक संदेश पहुचाया जायेगा। डीसी ने बताया कि हम स्वयं को तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर भी स्वस्थ रह सकते हैं। इस संबंध में मोबाइल न्यूट्रिशन वैन एवं पोषण रथ के माध्यम से लोगों को सही सूचनाएं प्रेषित की जायेगी।इस अवसर पर डीसी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने की शपथ ली।
समाहरणालय परिसर में *सही पोषण देश रोशन* के नारे के साथ एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है। जिस पर डीसी एसएसपी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया।मौके पर डीसी, एसएसपी, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।
8. डीसी ने की स्मार्ट सिटी के लिए भूमि की उपलब्धता, विस्थापन की प्रक्रिया में प्रगति की समीक्षा
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक कर स्मार्ट सिटी के लिए भूमि की उपलब्धता व आवंटनधारियों के विस्थापन के प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। डीसी ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि के भौतिक सत्यापन के बाद यह पाया गया है कि अधिकांश भूमि हाल के सर्वे में विभिन्न रैयतों के नाम से दर्ज है। उन्होंने सभी भूमि पर जमीन अधिग्रहण से संबंधित मामलों की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया.।
आवंटनधारियों के विस्थापन प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया कि बेलगड़िया में 6352 आवास शिफ्टिंग को तैयार है. इसमें मार्च 2021 में 4815 आवास प्रभावित परिवारों को आवंटित किया गया। इसमें अब तक 2666 परिवार शिफ्ट हुए है। इस पर डीसी ने संबंधित एरिया के जीएम को यथाशीघ्र आवंटित आवासों में प्रभावित परिवारों को शिफ्ट कराने व शेष तैयार आवासों में प्राथमिकता सूची के आधार पर आवंटन के बाद प्रभावित परिवारों को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया।
15 दिनों में होगी शिफ्टिंग की समीक्षा
डीसी ने कहा कि कार्य की प्रगति से ऐसा प्रतीत होता कि जेआरडीए व बीसीसीएल के अफसरों के बीच को-ऑर्डिनेशन की कमी है। उन्होंने जेआरडीए व बीसीसीएल को आपस में समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। हर 15 दिन पर शिफ्टिंग के प्रगति की समीक्षा करने की बात कही। बैठक में एसी, भू अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जीआरडीए, बीसीसीएल के सभी एरिया के जीएम, जेआरडी के अफसर उपस्थित थे।
9. MPL में रेल से कोयले की सप्लई योजना के विरोध में हाइवा मालिकों का आंदोलन, रेल लाइन पर दिया धरना
धनबाद। एमपीएल के चालू होने के लगभग 11 साल बाद रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रायल भी शुरू हो चुका है। शीघ्र ही एमपीएल में कोयले की आपूर्ति रेलवे वैगन के माध्यम से होने लगेगी। रेलवे लाइन चालू होने की बात सामने आने के साथ ही अभी तक एमपीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे हाइवा मालिकों ने आंदोलन शुरु कर दिया है।
निरसा के हाइवा मालिक मंगलवार की देर शाम रेलवे ट्रैक की जांच में आए टावर वैगन को हाईवा मालिकों ने लौटा दिया। बुधवार को रेलवे ट्रैक पर पदयात्रा कर धरना दिया। निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के संरक्षक संजय सिंह ने बताया कि हाइवा से एमपीएल के लिए कोयला ढुलाई के कारण लगभग 25 से 30 हजार लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार कर रहे हैं। हाइवा से कोयला ढुलाई बंद होने पर 30 हजार लोगों का रोजी रोजगार छिन जायेगा। हम लोग एमपीएल प्रबंधन से चाहते हैं कि लिखित आश्वासन दे कि रेलवे वैगन के माध्यम से 30 प्रतिशत व हाइवा के माध्यम से 70 प्रतिशत कोयले की ढुलाई कम से कम एक वर्ष तक जारी रखा जाएगा। बाद में 50 -50 प्रतिशत हाइवा व रेलवे वेगन कोयले की ढुलाई हो। निरसा विधानसभा के लगभग 500 हाईवा मालिकों ने एमपीएल के लिए शुरुआत से अभी तक कोयले की ढुलाई काम में सहयोग किया है। एशिया महादेश का एमपीएल पहला प्लांट है जिसमें लगातार 10 वर्षों से ज्यादा समय तक कोयले की ढुलाई का कार्य हाईवा के माध्यम से होते आ रहा है। हाईवा मालिकों ने सहयोग किया तभी प्लांट चालू रहा और अब जाकर रेलवे लाइन तैयार हुआ है।
रेलवे बैंगन के माध्यम से कोयला ढुलाई शुरू होने पर हाइवा मालिकों को कैसे रोजी रोजगार से जोड़ा जाएगा इसके लिए चिंतन मनन भी एमपीएल प्रबंधन एवं प्रशासन के लोगों को करना होगा। क्योंकि हाइवा मालिक निरसा विधानसभा के ही रहने वाले हैं। उनके रोजी रोटी की व्यवस्था करना भी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि यदि हाईवा मालिकों के रोजी रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होती है तो हम लोग एमपीएल को रेलवे वैगन से कोयले ढुलाई नहीं होने देंगे।
10. हजारीबाग कमिश्नर कमल जॉन लकड़ा ने बीबीएमकेयू वीसी का संभाला पदभार
धनबाद। हजारीबाग कमिश्नर कमल जॉन लाकड़ा ने बुधवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी वीसी का पदभार संभाल लिया। उन्होंने बुधवार को विवि के प्रशासनिक भवन पहुंच पदभार ग्रहण किया। मौके पर एक्स वीसी प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार, सीसीडीसी डॉ डीके गिरी, डीएसडब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास, प्रॉक्टर डॉ सुधिन्ता सिन्हा, वित्त अधिकारी एनके पूर्ती समेत विवि के अफसर व स्टाफ मौजूद थे।
धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कमल जॉन लकड़ा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत बनाना और इसके आधारभूत संरचना का विकास होगी। यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्तर पर कौशल विकास से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन पर पूरा जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान, शिक्षा और कौशल विकास आज शिक्षा की मूल अवधारणा है।
11. पाथरडीह कोल वाशरी में स्क्रैप कटिंग के दौरान क्रिमिनलों की हवाई फायरिंग, दहशत
धनबाद। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी में एसीबी कंपनी की ओर से नये वाशरी प्लांट निर्माण को लेकर पुराने प्लांट को डिस्मेंटल कर स्क्रैप बेचा जा रहा है। स्क्रैप कटिंग के दौरान बुधवार एक बाइक पर सवार दो क्रिमिनलों ने यहां चार राउंड हवाई फायरिंग की।
फायरिंग के बाद एसीबी कंपनी के अफसर व स्क्रैप लोड करने पहुंचे ट्रक भी यहां से भाग गये। पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि कर्मचारियों से घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे. लेकिन फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।
12. गोविंदपुर की जय लक्ष्मी फुयूल्स में रेड, 37 सौ टन कोयला जब्त
धनबाद। पुलिस व माइनिंग डिपार्टमेंट ने बुधवार को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के फुफआडीह स्थित जय लक्ष्मी फ्युल्स में रेड कर 37 सौ टन अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस ने डिपो के प्रोपराइटर गोविन्द दुदानी और रेणु दुदानी समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। रेड का नेतृत्व डीएसपी हेडक्वार्टर (वन) अमर कुमार पांडेय ने किया। रेड में इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर ओसी उमेश कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शामिल थे।
एसएसपी के आदेश पर केंदुआडीह में पुलिस ने दो ट्रक अवैध कोयला लदा पकड़ा है। गोधर वाटर बोर्ड के पास से पुलिस ने दोनों ट्रक पकड़ा है। ट्रक (Jh10CA -9598) पर 28 टन कोयला लोड था। पुलिस ने वहा से एक क्रेन भी जब्त की है। बीएनआर साइडिंग कुस्तौर से ट्रक (JH 10 AB -9911) पर 22 टन अवैध कोयला लदा है।
13. बाइक की डिक्की से 20 हजार निकालते कोढ़ा गैंग का मेंबर रंगेहाथ पकड़ाया, लोगों ने की जमकर पिटाई
धनबाद।बीसीसीएल कर्मी पूरन बेलदार की बाइक की डिक्की से बुधवार 20 हजार रुपया निकालते एक व्यक्ति को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। लोगों ने उसकी धुनाई के बाद बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया राजू यादव (46) बिहार के कटिहार का रहने वाला है। वह कटिहार के कोढ़ा गैंग का मेंबर है।
बीसीसीएल कर्मी पूरन बेलदार अपनी मां का ऑपरेशन के लिए बीओआइ बाघमारा से 20 हजार रुपये निकालकर लीथिन में भर कर उसे अपनी बाइक की डिक्की में रख कर अपने घर जा रहा था। बाघमारा बाजार में खरीदारी के लिए दुकान के समीप बाइक खड़ी कर अंदर गया था।. इसी बीच एक व्यक्ति आया और डिक्की खोल रुपये से भरा पॉलीथिन निकालने लगा। यह देख पूरन दौड़ा तो वह व्यक्ति झटका देकर भागने लगा। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ पिटाई शुरू कर दी।