धनबाद: IIT-ISM में स्टूडेंट्स के हाथ मिलाकर अभिवादन पर रोक, कोविड प्रोटोकाल का पालन करने पर ही मिलेगा खाना
IIT ISM धनबाद में स्टूडेंट्स के हाथ मिलाकर अभिवादन करने पर रोक लगा दी गई है। स्टूडेंट्स अब धनबाद स्टेशन रोड में भी तफरीह करते नहीं दिखेंगे। इस पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईआईटी मैनेमेंट ने कोरोना के थर्ड वेव से वचााव को लेकर एसओपी जारी किया है।
धनबाद। IIT ISM धनबाद में स्टूडेंट्स के हाथ मिलाकर अभिवादन करने पर रोक लगा दी गई है। स्टूडेंट्स अब धनबाद स्टेशन रोड में भी तफरीह करते नहीं दिखेंगे। इस पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईआईटी मैनेमेंट ने कोरोना के थर्ड वेव से वचााव को लेकर एसओपी जारी किया है।
एसओपी में कहा गया है कि किसी भी छात्र द्वारा संस्थान के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति में सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्हें घर वापस भेज दिया शामिल है।आइआइटी-आइएसएम को क्रमिक रूप से खोला जा रहा है। कोरोना के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर संस्थान को बंद कर दिया गया था। स्टूडेंट्स को उनके घर भेज दिया गया था। अब स्टूडेंट्स का आना शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स को कोरोना की थर्ड वेव से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। स्टूडेंट्स को इस बात की ताकीद पूर्व में ही कर दी है कि कैंपस आना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। स्टूडेंट्स के साथ किसी भी घटना के लिए संस्थान जिम्मेवार नहीं होगा। आरोग्य सेतु ऐप के बगैर कैंपस में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इंट्री से पहले मेस का पेमेंट अनिवार्य
स्टूडेंट्स को इंट्री से पहले मेस शुल्क 15 हजार रुपये कमा कराने होंगे। कैंपस में प्रवेश करने के बाद सात दिन स्टूडेंट्स को डॉक्टरों देखरेख में समय गुजारना होगा। उसके बाद स्टूडेंट्स को मास्क-सैनिटाइजर, पैकिंग किया हुआ ड्राई फूड, बिस्किट आदि का इस्तेमाल करना होगा। स्टूडेंट्स अपने साथ आधार कार्ड पहचान पत्र तथा स्वास्थ्य बीमा कार्ड आवश्यक रूप से रखना होगा। सात दिन चिकित्सकीय देखरेख में बिताने के बाद छात्रों कोत्रों को कोविड प्रोटोकाल के तहत ही खाना मिलेगा। उन्हें अपने साथ पीने का पानी भी लेकर चलना होगा।
स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन
कोई भी स्टूडेंट्स किसी भी अन्य छात्र के साथ खाना कपड़ा, किताब, पेपर और निजी चीजों का आदान-प्रदान नहीं करेंगा।
साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं
दैनिक रूप से कपड़ों की व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें।
एएसई से पहले कॉमन यूटिलिटी पॉइंट (जैसे नल, शॉवर, स्विच आदि) की स्वयं सफाई करें।
जहां भी संभव हो संचार के ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करें जिसमें संकायों, प्रयोगशाला सहयोगियों और दोस्तों के साथ चर्चा शामिल है।
सीधे किसी भी ऑफिस में जाने से बचें।
अपने पीसी, लैपटॉप, मोबाइल या किसी भी व्यक्ति की वस्तुओं को नियमित रूप से कीटाणुनाशक से साफ करें।
सार्वजनिक उत्सव की अनुमति नहीं है।
किसी भी सहायता के लिए वार्डन के संबंधित कार्यालय से संपर्क करना होगा।