Morning news diary-20 April: रोड एक्सीडेंट, तमंचा डांस, तीन करोड़ की ठगी, रईस खान, सोना ACB,बम, कट्टा,बाबूलाल,अन्य

1. राज्स्थान: झुंझुनूं में रोड एक्सीडेंट 11 की मौत,सात घायल

राज्स्थान: झुंझुनूं में रोड एक्सीडेंट 11 की मौत,सात घायल

जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढा गौड़जी में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से दो महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। पांच महिलाओं समेत सात अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान सुमेर (50), उनकी पत्नी राजबाला (45), उनके दो बेटों नरेश (16) और राहुल (16) के रूप में हुई है. अन्य मृतकों में मनोहर (50), सावित्री (45), कैलाश (35), भंवरलाल (35), कर्मवीर (20), बलबीर (20) और अर्पित (15) के रूप में हुई हैं.पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल कलराज मिश्र, लीएम अशोक गहलोत और एक्स सीएम वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है।

2. बिहार: गोपालगंज में तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो वायरल,

बिहार: गोपालगंज में तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो वायरल,

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में शादी-समारोह में डांसर के के साथ हाथ में तमंचा लेकर डांस करते हुए कृष्णा कुमार नामक एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।शादी की रात कृष्णा अचानक स्टेज पर चढ़ गया और डांस कर रही युवती के साथ थिरकने लगा। देखते देखते उसने अपना गन निकाल लिया और गन को हाथ में लेकर डांस करने लगाय आर्केस्ट्रा गर्ल के शरीर के कई हिस्सों में उसने पिस्टल सटाया। डांस के दौरान उसने अपने हथियार को भी कई बार कॉक करने की कोशिश की।टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के जादोपुर रोड में आयोजित शादी समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आर्म्स के साथ डांस कर रहे युवक की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो की पुष्टि होने पर मामले में मामला दर्ज कर पुलिस युवक को गिरफ्तार करेगी।

3. बिहार और झारखंड के सैकड़ों लोगों से तीन करोड़ की ठगी

बिहार और झारखंड के सैकड़ों लोगों से तीन करोड़ की ठगी

पटना। लोन देने के नाम पर बिहार और झारखंड के सैकड़ों लोगों से लगभग तीन करोड़ की ठगी की गयी है। ठगी करने का आरोप सार इंडिया ग्रुप नामक कंपनी और उससे जुड़े स्टाफ पर लगा है। इस संबंध में कंपनी के लोन सलाहकारों में शामिल सहरसा के बनगांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा, चतरा के हारुन खातून, गोपालगंज निवासी पंकज रवि, चतरा निवासी नंद किशोर महतो, गया निवासी विशाल सिन्हा व सदानंद दास ने कंपनी के खिलाफ कंकड़बाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में सार इंडिया ग्रुप के डायरेक्टर मुन्ना ठाकुर उर्फ टुटु सिंह, दीपक कुमार, दिवाकर, अभय सिंह, प्रवीण कुमार,पवन पांडेय, अविनाश कुमार व सुजीत सिंह को आरोपित बनाया गया है।

4. सिवान: वर्चस्व को लेकर हुई थी रईस खान पर हमला,एक अरेस्ट

सिवान: वर्चस्व को लेकर हुई थी रईस खान पर हमला,एक अरेस्ट

सिवान। जिले के हुसैनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सिवान-सिसवन मेन रोड पर चार अप्रैल की देर रात निर्दलीय एमएलसी कैंडिडेट रईस खान के काफिले पर हुए हमला मामले का एसआइटी की टीम ने खुलासा कर लिया है। एसआइटी ने महुवल निवासी तबरेज आलम को सोमवार की रात गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से गिरफ्तार कर लिया। तबरेज इस घटना में लाइनर की भूमिका में और घटना में प्रयुक्त गाड़ी का ड्राइवर भी था। पूछताछ के दौरान तबरेज ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया है कि रईस खान के बढ़ते वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था।घटना के दिन रईस खान के काफिला पर गोलू सिंह, बाबा, दीपक प्रसाद और साबिर मियां ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। तबरेज ने पुलिस के समक्ष दिवंगत पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का नाम नहीं लिया है। तबरेज ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के घर पहली बैठक हुई थी, जहां वह फैसल उर्फ तेजी के साथ पहुंचा था। इसके बाद चांप गांव में आफताब के घर बैठक हुई और तय रणनीति के तहत चार अप्रैल को रईस खान के काफिला पर हमला किया गया। पुलिस ने उसके बयान को दर्ज करने के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। 

5. पटना DRI vs मुजफ्फरपुर जंक्शन से 1.50 करोड़ का सोना किया जब्त, कैरियर अरेस्ट

   पटना DRI vs मुजफ्फरपुर जंक्शन से 1.50 करोड़ का सोना किया जब्त, कैरियर अरेस्ट

मुजफ्फरपुर। पटना डीआरआई की टीम ने मंगलवार की अहले सुबहमुजफ्फरपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से  तीन किलो विदेशी सोना बरामद किया। एक कैरियर को भी अरेस्ट किया गया। प्रारंभिक छानबीन के बाद डीआरआई टीम उसे पूछताछ के लिए पटना ले गई। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे मुजफ्फरपुर डीआरआई के हवाले किया जा सकता है। कैरियर यूपी का रहने वाला है। जब्त सोने के आभूषण की कीमत 1.50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। 


सूत्रों के अनुसार, पटना डीआरआई को गुप्त सूचना मिली कि रक्सौल से एक कैरियर स्कूल बैग में सोना के आभूषण की खेप लेकर चला है। टीम को ट्रेन, कोच व बर्थ नंबर भी बताया गया। इसके बाद टीम ने उक्त कैरियर को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रैक किया। यहां वह उतरकर सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचा, जहां वह किसी का इंतजार कर रहा था। उस दौरान पटना डीआरआई की टीम ने उसे दबोच लिया।

6. झारखंड: ACB ने सिमडेगा में 10 हजार घूस लेते जूनियर इंजीनियर को किया अरेस्ट

झारखंड: ACB ने सिमडेगा में 10 हजार घूस लेते जूनियर इंजीनियर को किया अरेस्ट

रांची। एसीबी रांची की टीम ने मंगलवार को सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड कार्यालय के कनीय अभियंता मनोज कुमार को 10 हजार घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी की टीम अभियंता को अपने साथ रांची लेकर चली गई। उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। शिकायतकर्ता देवप्रसाद साहू को मनरेगा योजना से कूप निर्माण का कार्य मिला था। जिसकी प्राक्कलित राशि चार लाख, 47 हजार 421 रुपये थी। उक्त राशि से संबंधित आकलन लागिन बनाने के एवज में मनोज कुमार ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। देवप्रसाद साहू रिश्वत देना नहीं चाहते थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची से की थी। एसीबी रांची ने देवप्रसाद की शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।इसके बाद एसीबी ने 18 अप्रैल 2022 को इस मामले में केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए आरोपित कनीय अभियंता मनोज कुमार की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। जैसे ही आरोपित ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, उसी वक्त एसीबी ने धावा बोल दिया। रंगे हाथ उक्त रिश्वत की राशि के साथ आरोपित कनीय अभियंता को गिरफ्तार किया।

7. बोकारो: जमीन कारोबारी की कार से बम बनाने का सामान व कट्टा बरामद

बोकारो: जमीन कारोबारी की कार से बम बनाने का सामान व कट्टा बरामद

बोकारो। माराफारी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सिवनडीह स्थित मंजूर भवन के पास खड़ी कार (JH 09एसी 1693) से मंगलवार को एक देसी कट्टा व बम बनाने में इस्तेमाल होनेवाला सामान बरामद किया। यह कार बालीडीह पुलिस स्टेशन एकिया के मखदुमपुर निवासी जमीन कारोबारी मो. असलम की है। कार से जब्त सामान में एक देसी कट्टा, 100 ग्राम चाइना मेड कांटी, छोटे-छोटे टुकड़ों में बंटा 400 ग्राम नारंगी रंग का पत्थर व 250 ग्राम उजला पाउडर है।असलम पर पूर्व में अवैध हथियार से फायरिंग करने का एक मामला बालीडीह पुलिस स्टेशन में दर्ज है।

8. धनबाद: ASI ने युवक से मांगे 20 हजार घूस, SSP ने दिया जांच के आदेश

धनबाद: ASI ने युवक से मांगे 20 हजार घूस, SSP ने दिया जांच के आदेश

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बरारी का रहने वाला रंजय यादव तीन दिनों से न्याय के लिए चक्कर लगा रहा है। जोड़ापोखर के एएसआई सुमन सिंह द्वारा पीड़ित युवक से कार्रवाई करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। पीड़ित युवक ने धनबाद एसएसपी और एसपी से मिल कर घटना की पूरी जानकारी दी।  एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। रंजय यादव के साथ रहने वाले चिंटू यादव एवं अन्य लोगों ने उससे मारपीट की थी। इसमें रंजय का हाथ टूट गया है। रंजय धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती था। एएसआई सुमन सिंह ने उससे कार्रवाई करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग रहा है। 

9.  बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा में मृतक अर्जुन साव के परिजनों से की मुलाकात

 बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा में मृतक अर्जुन साव के परिजनों से की मुलाकात

कोडरमा। एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मंगलवार को कोडरमा में डोमचांच के सपही स्थित ढिबरा व्यवसायी मृतक अर्जुन साव के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया। मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि पुलिस पिटाई से मौत की यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी।  धारा 302 के तहत उन पर केस भी चलना चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों को केवल सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। विकास कार्य ठप पड़ गया है।श्री मरांडी ने मृतक अर्जुन साव के आश्रितों में से किसी एक को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्हो‍ंने कहा मृतक के परिजनों को हर संभव सहयोग किया जायेगा।

10. खूंटी: तोरपा-कर्रा मेन रोड पर बाराती गाड़ी और हाइवा में टक्कर, तीन की मौत, 10 घायल

 खूंटी: तोरपा-कर्रा मेन रोड पर बाराती गाड़ी और हाइवा में टक्कर, तीन की मौत, 10 घायल

खुंटी। तोरपा-कर्रा मेन रोड परबाराती गाड़ी और बालू लदे हाइवा ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों में फागु नाग (86),  चतुर कांशी (50 ) और भगिंदर कांशी (40) शामिल हैं। घायलों में धीरजा कांशी ( 66 ), बालकिशुन साहू (60), अभय कांशी (35), बलराम कांशी (43 ),दिलीप साहू (25),उमेश कांशी (37 ), अमन नाग (26) और भउवा (20)शामिल हैं। बाराती गाड़ी के ड्राइवर शंकर मुंडा को गैस कटर की मदद से निकाला जा सका। सभी मृतक और घायल बारकुली गांव के रहने वाले हैं। घायलों को रेफरल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।बारकुली गांव से मंगलवार शाम बारात गुमला जिले के कसीरा गांव के लिए निकली थी।बारात गाड़ी रायटोली के पास पहुंची, तो विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे हाईवा ने उसे सीधी टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत गयी।

11. रांची: वार्ड पार्षद पति रिंकू खान का खुलासा,मुर्शीद ने रची थी साजिश, पांच अरेस्ट

रांची: वार्ड पार्षद पति रिंकू खान का खुलासा,मुर्शीद ने रची थी साजिश, पांच अरेस्ट

रांची। राजधानी रांची के वार्ड 17 की पार्षद शबाना खान के हसबैंड जमीन कारोबारी रिंकू खान की मर्डर 45 लाख रुपये के विवाद को लेकर की गई थी। मर्डरकी साजिश मुर्शीद ने ही रची थी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता मुर्शीद समेत पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें मुर्शीद अयूब, हैदर अली, इरशाद, रेहान खान और फिरदौस शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, बाइक और कार बरामद किया है। मुर्शीद ने रिंकू खान को 17 अप्रैल को अपने घर पर बिठाकर बिरयानी खिलाई। इसके बाद जैसे ही रिंकू खान उसके घर से निकला उसने पहले से तैयार कुख्यात अपराधी बबलू राइडर और उसके एक और सहयोगी को यह सूचना दे दी कि रिंकू खान उसके घर से निकल चुका है। रिंकू खान जैसे ही अपने दोस्त के साथ घर से निकला कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए राइडर ने उसे चलती बाइक से ही गोली मार दी।आरोपी मुर्शीद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है। मुर्शीद का नाम नशा और जाली नोट के कारोबार में भी आया था।

12. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 प्रथम चरण के लिए 76 महिला सहित 134 ने किया नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 प्रथम चरण के लिए 76 महिला सहित 134 ने किया नामांकन

धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 76 महिला व 58 अन्य को लेकर कुल 134 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड से 36 महिला व 21 अन्य, टुंडी 5 महिला व 8 अन्य तथा पूर्वी टुंडी में 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया।मुखिया के पद के लिए तोपचांची में 9 महिला व 16 अन्य, टुंडी में एक महिला व 2 अन्य, पूर्वी टुंडी में 9 महिला व 3 अन्य ने नामांकन दाखिल किया।  पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में 4 महिला व 6 अन्य, टुंडी में एक महिला तथा पूर्वी टुंडी में एक महिला व 2 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 2 महिला व पूर्वी टुंडी से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

13. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी कोषांगों की समीक्षा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी कोषांगों की समीक्षा

धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह ने सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी कोषांगों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से कार्य सूची तैयार रखने का तथा कार्मिक कोषांग को मतगणना के लिए दक्ष कर्मियों का चयन करने, पोलिंग पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतगणना के लिए चयनित कर्मियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।त्रुटिरहित चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड से निपुण कर्मियों का चयन पर उन्हें प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में रूट चार्ट, डिस्पैच, सामग्री, विधि व्यवस्था, प्रेक्षक, व्यय, मतपत्र, पीडब्ल्यूडी वोटर (परसन विथ डिसएबिलिटी), मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।

बैठक में डीसी संदीप सिंह, डीडीसी  शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए  मुमताज अली, एसडीओ  प्रेम कुमार तिवारी, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीपीओ  महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी  मृत्युंजय पांडेय, डीएसओ  भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  अजीत सिंह, डीटीओ  ओम प्रकाश यादव, डीएसई  इंद्र भूषण सिंह, डीईओ  प्रबला खेस, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीआईओ  सुनीता तुलस्यान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

14.  धनबाद नॉमिनेशन करने पहुंचा दंगा फैलाने का आरोपी अरेस्ट

 धनबाद नॉमिनेशन करने पहुंचा दंगा फैलाने का आरोपी अरेस्ट

धनबाद। जिला परिषद सदस्य का नामांकन करने आये मो. कमाल अंसारी को तोपचांची पुलिस ने मंगलवार को समाहणालय कैंपस से अरेस्ट कर लिया। वह तोपचांची के श्रीरामपुर के रहनेवाले हैं। कमाल तोपचांची पुलिस स्टेशन में होली की टोली को मस्जिद की तरफ से नहीं गुजरने देने और उसको लेकर दो समुदायों के बीच दंगा फैलाने के मामले में दर्ज FIR में नेम्ड एक्युज्ड है। कोर्ट में पेशी  के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।  

15. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर दलित उत्पीड़न का आरोप, शिकायतवाद

 कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर दलित उत्पीड़न का आरोप, शिकायतवाद

धनबाद। झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो समेत 30 लोगों के विरुद्ध अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है।लोयाबाद अस्पताल के समीप रहनेवाले संजय कुमार रविदास ने श्री महतो के अलावा राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, सरोज चौहान, मिंटू चौहान, निर्मल चौहान, सुभाष चौहान, अंकित उर्फ डबली चौहान, सत्येंद्र चौहान, बादल चौहान, नंदन चौहान, सोनू चौहान, टिल्ली चौहान, सिकंदर चौहान, छोटू चौहान, अजीत उर्फ छोटिया चौहान, जगन चौहान, रमेश गुप्ता, सूरज मंडल, शिबू मंडल, बीरू चौहान, सुमित उर्फ लाला चौहान, रंजीत चौहान, दिनेश चौहान, विक्की चौहान आदि के खिलाफ कोर्ट कंपलेन किया है। शिकायतकर्ता श्री रविदास ने मंगलवार को एससी-एसटी कोर्ट के स्पेशल जज सुजीत कुमार सिंह की अदालत में अपने अधिवक्ता ललन किशोर प्रसाद की मौजूदगी में बयान दर्ज कराया। आरोप है कि एमएलए ढुल्लू महतो के साथ जुड़ जाने के कारण 26 सितंबर, 2021 की दोपहर दो बजे जलेश्वर महतो समेत अन्य लोगों ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया। गाली-गलौज व मारपीट की थी। श्री रविदास ने लोयाबाद थाना में उपरोक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने 27 जनवरी 2022 को अदालत में रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस ने उसका व उसके गवाहों का बयान नहीं लिया और बिना जांच किये मामले को असत्य बता दिया।