नई दिल्ली: सेंट्रल गवर्नमेंट सुशांत सिंह मामले की CBI जांच को राजी, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से तीनों दिनों के अंदर जबाव मांगा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआइ जांच के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट तैयार है। सेंट्रल ने बिहार बिहार गवर्नमेंट के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। पटना में दर्ज एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने की एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह जानकारी दी।
- सेंट्रल ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी सीबीआइ जांच करने के बिहार गवर्नमेंट के अनुरोध को मान लिया गया
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआइ जांच के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट तैयार है। सेंट्रल ने बिहार बिहार गवर्नमेंट के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। पटना में दर्ज एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने की एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह जानकारी दी।
सेंट्रल गवर्नमेंट ने कोर्ट को बताया कि सुशांत सिंह मौत के मामले में सीबीआइ जांच करने के बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस के अफसर को क्वारंटाइन करने से गलत संदेश गया है। जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने पटना के केस को मुंबई ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी।
कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को मामले में अब तक की गई जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि एक्टर की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है। बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है। सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र गवर्नमेंट की ओर सा कहा गया कि मामले में एफआइआर दर्ज करना या जांच करना बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसे एक राजनीतिक मामला बनाया गया है। सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस मामले में सबूत नष्ट कर रही है।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि 14 जून को बांद्रा के एक फ्लैट में संदिग्ध हालत में सुशांत की मौत हो गई थी। मुंबई पुलिस इसे सुसाइड का मामला मानकर जांच कर रही है। सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उसकी फैमिली के खिलाफ पटना के राजीव नगर में एफआइआर दर्ज करायी है। इनलोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, ब्लैकमेलिग व सुसाइड के लिए उसकाने का आरोप है। आरोप है कि सुशांत के बैंक अकाउंट से रिया व उसकी फैमिली के लोगों ने करोड़ो रुपये निकासी की है।
केस की जांच को लेकर बिहार व महाराष्ट्र पुलिस में ठन गयी है। रिया की ओर से पटना में दर्ज एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। मामले में बिहार और महाराष्ट्र की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने भी कैविएट दायर की है, ताकि उनका पक्ष सुने बिना रिया द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला न सुनाया जाए। ईडी ने मामले में एक केस दर्ज किया है। बिहार पुलिस की एसआइटी मामले की जांच को लेकर मुबंई में है। पिछले दिनों केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी को जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया है।