दिल्ली में भी मास्क पहनना अनिवार्य, नियम तोड़ने पर लगेगा 500 रुपये फाइन, स्कूलों के लिए जारी होगी SOP
कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका के बीच अब दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने पर लोगों को 500 रुपये का फाइन देना होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका के बीच अब दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने पर लोगों को 500 रुपये का फाइन देना होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
Morning news diary-20 April: रोड एक्सीडेंट, तमंचा डांस, तीन करोड़ की ठगी, रईस खान, सोना ACB,बम, कट्टा,बाबूलाल,अन्य
अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना के मद्देनजर स्कूलों के लिए नये सिरे से एसओपी जारी करने का निर्णय लिया गया। अगर सार्वजनिक स्थल पर किसी ने मास्क नहीं पहना है तो उस पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा।
दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में कोरोना के केसों में तेजी के चलते चौथी लहर आने की आशंका पैदा हो गई है। दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। यही नहीं आने वाले दिनों में पाबंदियों में इजाफे की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ व हरियाणा में मास्क अनिवार्य
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत सात जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सरकार ने आदेश जारी किया है। इनमें लखनऊ मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगा कर रखें। सार्वजनिक स्थानों, वाहनों, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल्स में प्रशासन ने नियमों का पालन करने ककी सलाह दी है। इंडोर गैदरिंग और स्कूलों में भी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।
देश में मिले कोरोना के 2,000 से ज्यादा नये केस
देश में कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। बुधवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में दो से ज्यादा नये केस मिले हैं। एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए दो हजार के पार पहुंच गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 632 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण दर 7.72 से घटकर 4.42 प्रतिशत पर आ गई। 24 घंटे में 414 मरीज ठीक हुए। हालांकि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।