धनबाद। इंडस्ट्री गोरखपुरिया कैंप के पास ओबी डंपिंग के दौरान दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग में कार्यरत डोजर आपरेटर जगदीश तुरी, विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कार्यरत सर्वेयर राजेश कुमार, बिनोद महतो व अन्य लोगों की पिटाई कर दी गयी। कई और लोग जख्मी हो गये। सूचना पाकर झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत किया। झरिया पुलिस स्टेशनमें तीन अलग-अलग कंपलेन की गई है।
विनोद महतो ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के मैनेजर संजय सिंह, सर्वेयर राजेश कुमार और मनोज राय के खिलाफ मारपीट की कंपलेनकी है। उन्होंने कहा कि एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के डोजर से लोकल लोगों की ओर से डीजल चोरी की जा रही है। इसमें मैनेजर, सर्वेयर का भी हाथ है। आपरेटर जगदीश रविवार कोओबी डंप कर रहा था। तभी लोकललोगों ने जगदीश पर डीजल चोरी करने का दबाव बनाया। मना किया तो जगदीश के साथ मारपीट की। सूचना पाकर वह पहुंचे तो इनलोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। बाद में मैनेजर व सर्वेयर पहुंचे व बुरे परिणाम की धमकी दी।जगदीश ने गोरखपुरिया कैंप निवासी जनेश्वर पासवान, संजीत, हरेंद्र, शैलेंद्र, रंजीत, विशाल व राजा पासवान के खिलाफ रंगदारी मांगने व डीजल चोरी करने का आरोप लगाया है। सर्वेयर राजेश की पिटाई के विरोध में इनमोसा ने रविवार को धनसार कोलियरी ऑफिस में विरोध जता प्रदर्शन किया। इनमोसा के उपसचिव एमपी चौहान ने कहा कि डीजल चोरी रोकने के लिए एक रास्ता गोरखपुरी कैंप के पास बनाया गया है। इसे बंद कराने राजेश गया था। इनलोगों ने धनसार कोलियरी के पीओ जीके मेहता को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जीके मेहता ने इंडस्ट्री के विनोद महतो, दीपक सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने की कंपलेन की है। जीके मेहता का कहना है कि आरके ट्रांसपोर्ट द्वारा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में गलत तरीके से ओबी डंपिंग किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर सर्वेयर की पिटाई हुई है।