Morning news diary-21 March:60 लाख घूस लेते अरेस्ट, खुलासा, लकड़ी जब्त, बॉडी बरामद, अन्य

1. CBI ने 60 लाख रुपये घूस लेते डीजीजीआई के खुफिया अधिकारी को दबोचा

CBI ने 60 लाख रुपये घूस लेते डीजीजीआई के खुफिया अधिकारी को दबोचा
लखनऊ। सीबीआई ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) में कार्यरत एक सीनीयर अफसर मोहित धनखड़ को कथित तौर पर 60 लाख रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। सीबीआई से एक बिजनसमैन ने कंपलेन की थी कि अफसर ने उसके पिता के विरुद्ध चल रहे एक मामले में मदद के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है। इस कंपलेन पर सीबीआई ने संबंधित अधिकारी मोहित धनखड़ के विरुद्ध मामला दर्ज किया। सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि आरोप था कि डीजीजीआई, गाजियाबाद में एक मामले में कंपलेनेंट के पिता को मदद के लिए आरोपी ने प्राइवेट व्यक्तियों एवं दलालों के माध्यम से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है।  उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया एवं उस अधिकारी की ओर से राकेश शर्मा नामक एक प्राइेवट व्यक्ति को 60 लाख रुपये घूस लेते हुए पकड़ा। इसके बाद धनखड़ को भी अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी अफसर के घर व ऑफिस सर्च की गयी है। 

2. लातेहार :ओझा-गुनी के आरोप में किडनैप कर मर्डर मामले का पुलिस ने किया खुलासा, नौ अरेस्ट

लातेहार :ओझा-गुनी के आरोप में किडनैप कर मर्डर मामले का पुलिस ने किया खुलासा, नौ अरेस्ट
लातेहार। जिले के सदर पुलिस स्टेशन एरिया के डाटम गांव निवासी टोकनारायण सिंह की ओझा-गुनी के आरोप में किडनैप कर मर्डर करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में शामिल नौ  आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहजानकारी एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेस में दी। 
एसडीपीओ श्री मिश्रा ने बताया कि मृतक टोकनारायण सिंह की पुत्रवधू सरोज देवी ने अपने ससुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस जांच में  पता चला कि टोकनारायण सिंह पर गांव के ही कुछ लोग अक्सर ओझा-गुनी का आरोप लगाते हैं। टोकनारायण सिंह के कुरियाम कला ग्राम से घर लौटने के क्रम में 26 फरवरी को मुकेश कुमार सिंह और दिलीप कुमार सिंह ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद टोकनारायण सिंह के चेहरे को पत्थर से कूचने के बाद चाकू से गला रेत कर मर्डर कर दिया था। आरोपियों ने बॉडी को को ठेकही नदी के किनारे बालू में छुपा दिया था। दो दिनों के बाद आरोपियों ने बॉडी को मालवाहक वाहन में लादकर चामा जंगल में फेंककर उसमें आग लगा दिया, ताकि उसकी पहचान ना हो सके। पुलिस ने डाटम निवासी मुकेश कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह और हेमनारायण सिंह, अनिल भुईयां और बालूमाथ के रजवार निवासी नीतेश कुमार यादव तथा रांची के मांडर स्थित पुनगी निवासी सुनील उरांव, दिलीप कुमार सिंह और शशि गोप को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआइ रोशन सिन्हा, दीपक नारायण सिंह, अजय कुमार दास, मो शाहरूख, रोहित कुमार महतो एवं देवानंद कुमार शामिल थे।

3. सिमडेगा: जंगल में तस्करी के सैकड़ों पेड़ बरामद

सिमडेगा: जंगल में तस्करी के सैकड़ों पेड़ बरामद
सिमडेगा। जिले में वन विभाग की टीम ने जलडेगा प्रखंड में रेड कर लकड़ी तस्करी का खुलासा किया है। टीम ने 380 पीस साल के बोटा बरामद किया है। यहां के कई जंगलों से साल के पेड़ों को काट कर तस्करी किया जाता रहा है। कुछ दिन पूर्व ही जिले के कोलेबिरा प्रखण्ड के बंबलकेरा बेसराजरा में भी लकड़ी तस्करी का आरोप लगाकर मोब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। 

4. धनबाद: सुदामडीह में शराबी पिता ने जिंदा पुत्र को बालू में दफनाया, मां ने बचाया

धनबाद: सुदामडीह में  शराबी पिता ने जिंदा पुत्र को बालू में दफनाया, मां ने बचाया
धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सुदामडीह पुराना इंक्लाइन निवासी सोनू साहू ने शनिवार की शाम शराब के नशे में अपने चार साल के मासूम पुत्र को दामोदर नदी के मोहलबनी घाट के निकट बालू में दफना दिया। हालांकि बच्चे की मां रानी देवी वहां पहुंच बच्चे को निकाल लिया। मां ने बच्चे को चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया। बच्चा अभी स्वस्थ है।
 
रानी ने बताया कि नौ साल पूर्व उसका विवाह सोनू से हुआ था। पति टेंपो चलाता है। उसे दो पुत्र सूरज, हिमांशु व एक पुत्री प्रिया है। पति आठ माह बाद होली के लिए आया था। शनिवार को सभी होली के दिन सभी रंग-अबीर खेलने में व्यस्त थे। वहीं सोनू शराब पीकर नशे में धुत होकर घर आया। छोटे बच्चे हिमांशु को लेकर दामोदर नदी की ओर जाने लगा। वह पहले से ही  दामोदर नदी में स्नान कर रही थी। उसने सोनू को बच्चे को लेकर जाते देखा। वह सोनू के पीछे जाने लगी। कुछ देर में ही सोनू बच्चे को बालू में दफनाकर भाग निकला। रानी मौके पर पहुंच बालू हटाकर अपने बच्चे को निकाला।
शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया। बच्चे के स्वस्थ होने पर मां को सौंप दिया। वहीं मौका पाकर सोनू घर जाकर बड़े पुत्र सूरज व पुत्री प्रिया को लेकर भागना चाहा। रानी के हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुट गए। इसके बाद वह बच्चों को छोड़कर भाग गया। सुदामडीह पुलिस ने आरोपित सोनू को धर दबोचा।

5. धनसार से लापता युवक की बॉडी धनबाद स्टेशन की रेल पटरी पर मिला

धनसार से लापता युवक की बॉडी धनबाद स्टेशन की रेल पटरी पर मिला
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के अनुग्रह नगर निवासी राहुल कुमार यादव (23)बुधवार की शाम से ही लापता था। राहुल की बॉडी शनिवार को धनबाद स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म के पास रेल पटरी पर मिला। उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। राहुल के परिजनों का कहना है कि वह बुधवार को होली मिलन समारोह में भाग लेने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम से ही उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। शनिवार की सुबह सूचना मिली की राहुल की बॉडी धनबाद रेलवे स्टेशन के पटरी पर पड़ा हुआ है। राहुल बीसीसीएल के विश्वकर्मा प्रोजेक्टमें एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में काम करता था। राहुल की मौत कैसे हुई। रेल पुलिस राहुल की मौत को प्रथम दृष्टया सुसाइड मान रही है। पुलिस धनबाद स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे राहुल की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है। परिजनों ने राहुल का अंतिम संस्कार मोहलबनी स्थित मुक्तिधाम में किया। परिजन क्रियाक्रम करने के लिए अपने पैतृक गांव गया बिहार चले गये हैं।

6. धनबाद: इंडस्ट्री में दो गुटों में मारपीट, सर्वेयर, आपरेटर को पीटा, इनमोसा का प्रदर्शन

धनबाद: इंडस्ट्री में दो गुटों में मारपीट, सर्वेयर, आपरेटर को पीटा, इनमोसा का प्रदर्शन
धनबाद। इंडस्ट्री गोरखपुरिया कैंप के पास ओबी डंपिंग के दौरान दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग में कार्यरत डोजर आपरेटर जगदीश तुरी, विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कार्यरत सर्वेयर राजेश कुमार, बिनोद महतो व अन्य लोगों की पिटाई कर दी गयी। कई और लोग जख्मी हो गये। सूचना पाकर झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत किया। झरिया पुलिस स्टेशनमें तीन अलग-अलग कंपलेन की गई है।
 
विनोद महतो ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के मैनेजर संजय सिंह, सर्वेयर राजेश कुमार और मनोज राय के खिलाफ मारपीट की कंपलेनकी है। उन्होंने कहा कि एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के डोजर से लोकल लोगों की ओर से डीजल चोरी की जा रही है। इसमें मैनेजर, सर्वेयर का भी हाथ है। आपरेटर जगदीश रविवार कोओबी डंप कर रहा था। तभी लोकललोगों ने जगदीश पर डीजल चोरी करने का दबाव बनाया। मना किया तो जगदीश के साथ मारपीट की। सूचना पाकर वह पहुंचे तो इनलोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। बाद में मैनेजर व सर्वेयर पहुंचे व बुरे परिणाम की धमकी दी।जगदीश ने गोरखपुरिया कैंप निवासी जनेश्वर पासवान, संजीत, हरेंद्र, शैलेंद्र, रंजीत, विशाल व राजा पासवान के खिलाफ रंगदारी मांगने व डीजल चोरी करने का आरोप लगाया है। सर्वेयर राजेश की पिटाई के विरोध में इनमोसा ने रविवार को धनसार कोलियरी ऑफिस में विरोध जता प्रदर्शन किया। इनमोसा के उपसचिव एमपी चौहान ने कहा कि डीजल चोरी रोकने के लिए एक रास्ता गोरखपुरी कैंप के पास बनाया गया है। इसे बंद कराने राजेश गया था। इनलोगों ने धनसार कोलियरी के पीओ जीके मेहता को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जीके मेहता ने इंडस्ट्री के विनोद महतो, दीपक सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने की कंपलेन की है। जीके मेहता का कहना है कि आरके ट्रांसपोर्ट द्वारा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में गलत तरीके से ओबी डंपिंग किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर सर्वेयर की पिटाई हुई है।

7. धनबाद: बाघमारा में दो बाइक में भिड़ंत

धनबाद: बाघमारा में दो बाइक में भिड़ंत
धनबाद। बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया के बाघमारा काली मंदिर आरके कोचिंग के समीप रविवार सुबह दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार अपनी अपनी दिशा से जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराई। दोनों बाइक सवारों में से किसी ने भी हेलमेट नही पहना था। गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी को भी गंभीर चोट नही आई। लोकल लोगों ने दोनों बाइको सवार को हॉस्पिटल भेजा।

8. धनबाद: चिरकुंडा में दो गुटों मेंजमकर मारपीट,चार घायल

धनबाद: चिरकुंडा में दो गुटों मेंजमकर मारपीट,चार घायल
धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी में रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में चार लोगों के घायल हो गये हैं। कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले सूरज गोस्वामी का कहना है कि शनिवार रात दस बजे बिट्टू महतो, अजय महतो, स्वरूप महतो,आनंद महतो, धीरज महतो, विक्की महतो, निखिल महतो और विकास महतो शराब के नशे में मोहल्ले में युवतियों और महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी वहां से फरार हो गये। बिट्टू महतो और अजय महतो की मां ने रविवार की सुबह अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से उनके पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। इस दौरान बचाने आये लोगों के साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक वे भागने में सफल रहे।

9. धनबाद: राजगंज में साइकिल सवार की मौत के बाद हंगामा

धनबाद: राजगंज में साइकिल सवार की मौत के बाद हंगामा
धनबाद। राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के धावाचिता पुल के पास रविवार की सुबह नौ बजे ट्रक के धक्के से तोपचांची के रोवाम निवासी साइकिल सवार मजदूर रामनाथ महतो (55) की मौत हो गयी। घटना के बाद लोकल लोगों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने बॉडी को उठाने से रोक दिया। युवक सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। लगभग एक घंटे तक राजगंज-कतरास रोड जाम रहा। उपद्रवियों ने कई वाहनों के चालकों व यात्रियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने लाठी चार्ज कर युवकों को खदेड़ा और आवागमन चालू करवाया।

10. धनबाद: झरिया में मारपीट मामले में दोनों ओर से FIR दर्ज

धनबाद: झरिया में मारपीट मामले में दोनों ओर से FIR दर्ज
धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के मेन रोड में 18 मार्च की शाम को  बजरंग दल पूर्वनेता रमेश पांय के भाई और झरिया कोयरीबांध के युवकों के बीच मारपीट में मामले में दोनों ओर से FIR दर्ज दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर अरेस्ट किया तो लोगों ने थाना घेराव कर छुड़वा लिया। रमेश पांय ने पुलिस को 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना घेराव की चेतावनी दी है। झरिया थाना में दिनेश पांडेय की ओर से चार नामजद सहित 20 अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। झरिया पुलिस ने शनिवार 19 मार्च को कोयरीबांध से पवन यादव को अरेस्ट किया तो रविवार 20 मार्च को सीपीआईएम के बैनर तले परिजनों ने झरिया थाना का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने पवन यादव को छोड़ दिया।