Morning news diary-5 April : मर्डर ,माइका माइंस, बबलू सिंह, रंगदारी,धरना, फर्जीवाड़ा, संतोष सिंह, ट्रेन, अन्य

1. पाकुड़: प्रेमी ने घर में घुसकर की प्रेमिका की मर्डर, अरेस्ट

पाकुड़: प्रेमी ने घर में घुसकर की प्रेमिका की मर्डर, अरेस्ट
पाकुड़। पाकुड़ जिले के महेशपुर स्थित धावाबथान गांव में रविवार की देर रात प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका की मर्डर कर दी। दोनों नाबालिग के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी को शक था कि वह किसी अन्य के संपर्क में थी। उसने जो मोबाइल उसे भेंट की थी, वह किसी अन्य से बातचीत करती थी। इस बात से वह नाराज था और मौका देख धारदार हथियार से उसकी मर्डर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसे दो घंटे के अंदर बथानडांगा गांव से अरेस्ट कर लिया। मृतका के मामा देवी सोरेन ने बताया कि उनकी भांजी उनके साथ ही रहती थी। बथानडंगा गांव के किशोर से उसका प्रेम-प्रसंग था। उसका उनके घर भी आना-जाना था।
गांव में छोटे बच्चों की रविवार को फुटबाल प्रतियोगिता थी, जिसे देखने दोनों मैदान पहुंचे थे। वहीं, दोनों के बीच विवाद हुआ। घर पहुंचने के बाद भांजी ने बताया था कि उसे शक है कि वह किसी और से बात करती है। बाद में उसी रात लगभग 10-11 के बीच वह सामान्य तरीके से घर पहुंचा और तेजधार हथियार से हथियार से हत्या कर फरार हो गया। पाकुड़ के एसडीपीओ नवनीत हेम्बम के अनुसार किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

2. गिरिडीह: गावां मुड़गडवा जंगल में इलिगल माइका माइंस धंसने से दो की मौत

 गिरिडीह: गावां मुड़गडवा जंगल में इलिगल माइका माइंस धंसने से दो की मौत
गिरिडीह। गावां पुलिस स्टेशन एरिया के मुड़गडवा जंगल में संचालित इलिगल माइका खदान में चाल धंसने से सोमवार को दो मजदूर की मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार लोग घायल हो गये। मृतकों में तिसरी पुलिस स्टेशन एरिया के रांगमाटी निवासी शुक्र हांसदा पिता रेवत हांसदा (35 वर्ष), सोउना हांसदा पिता बुधन हांसदा (30 वर्ष) शामिल हैं। घायलों की पहचान रंगामाटी निवासी ढूनू हांसदा पिता पूरन हांसदा (16), ननकी देवी पति होपन हांसदा (32 वर्ष), चदगो निवासी गुलो राय (45) व आरती देवी पिता बदरी यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी व थाना प्रभारी पिंटू कुमार मौके पर पहु्ंच छानबीन की।
मुड़गड़वा पहाड़ियों में दर्जनों से अधिक बड़े-बड़े इलिगल माइंस संचालित हैं।
 इन माइंस में प्रतिदिन दर्जनों से अधिक JCB मशीन, ट्रैक्टर और हजारों की संख्या में महिला, बच्चे व बुजुर्ग कार्य करते हैं। इन अवैध संचालित माइका खदानों में जिलेटिन का प्रयोग लगातार किया जाता है। 

3. धनबाद: रेलवे कंट्रेक्टर बबलू सिंह मर्डर केस पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को उठाया,पूछताछ

धनबाद: रेलवे कंट्रेक्टर बबलू सिंह मर्डर केस पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को उठाया,पूछताछ
धनबाद। भागा रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार को हुई रेलवे कंट्रेक्टर बबलू सिंह उर्फ लव सिंह मर्डर मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जोड़ापोखर पुलिस ने सोमवार को पुलिस तीन लोकल युवकों को पूछताछ के कस्टडी में लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है लोकल लिंक का पता लगा रही है। पुलिस छानबीन में स्पष्ट हो गया है कि बबलू की मर्डर रंगदारी के लिए हुई है। आद्रा डिवीजन में कार्यरत रंगदारी वसूली गैंग ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मामले में बबलू बहनोई व परिजनों के साथ-साथ रेलवे कंट्रेक्टर भी कुछ बोलने से बच रहे हैं। 

4. धनबााद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने बिजनसमैन से मांगी 30 लाख की मांगी रंगदारी

 धनबााद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने बिजनसमैन से मांगी 30 लाख की मांगी रंगदारी

धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने बैंक पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना बाजार के विजनसमैन मुकेश केजरीवाल से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मामले में एएसपी मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं। मुकेश केजरीवाल ने प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगे जाने की कंपलेन तीन अप्रैल को एसएसपी से की थी। मुकेश केजरीवाल से वाट्सएप पर संदेश भेजकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मुकेश केजरीवाल ने कहा कि वे उतने बड़े व्यवसायी नहीं हैं कि 30 लाख रुपया रंगदारी दे सकें। प्रिंस खान की तलाश में पुलिस टीम बोकारो-बंगाल जायेगी। पुलिस खुद को छोटे सरकार घोषित करनेवाले प्रिंस खान की तलाश शुरू कर दी है।

5. नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय से मिले संतोष सिंह

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय से मिले संतोष सिंह
नई दिल्ली। AICC के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने पार्टी महासचिव सह झारखं- कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय से मुलाकात कर झारखंड कांग्रेस की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।संतोष ने कहा किआपका सौम्य व्यवहार काम करने का अनुभव से झारखं मे कांग्रेस मजबूत होगी।श्री सिंह ने कहा आने वाले  समय मे झारखं कांग्रेस मे व्यापक बदलाव की जरूरत है। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय जी बहुत ही सुलझे हुए राजनेता हैं अब सब कुछ ठीक ठाक रहेगा।

6. धनबाद: मगही, भोजपुरी, मैथिली, संस्कृति बचाओ मंच ने एमपी आवास का घेराव किया

धनबाद: मगही, भोजपुरी, मैथिली, संस्कृति बचाओ मंच ने एमपी आवास का घेराव किया
धनबाद। मगही, भोजपुरी, मैथिली, संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद के बीजेपी एमपी पीएन सिंह के आवास का घेराव किया गया। हालांकि एमपी लोकसभा सत्र चलने के कारण धनबाद में नहीं थे। इस कारण आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सांसद के प्रतिनिधि को सौंपा। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे। इस घेराव कार्यक्रम के दौरान धनबाद बोकारो जिले से मगही, भोजपुरी, अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने को लेकर विरोध जताया गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सांसद सोशल मीडिया पर तो मुखर होकर बोलते हैं, लेकिन लोकसभा में इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक पुनः भोजपुरी, मगही एवं अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले कार्यक्रम के तहत इस बाबत गवर्नर ज्ञापन दिया जायेगाा। मगही, भोजपुरी एवं मैथिली के जनप्रतिनिधिओ के कार्यक्रम में काला झंडा दिखने का काम करेंगे।कार्यक्रम के दौरान अभिषेक सिंह व पार्षद शैलेन्द्र सिंह, संयोजक मदन राम समेत दर्जनों नेता ,समाजसेवी, बुद्धिजीवी व आम लोगो का समर्थन मिल रहा है।

7. गोविंदपुर के नर्सिंग होम में एसएनएमएमसीएच के नाम व मुहर का उपयोग, FIR

 गोविंदपुर के नर्सिंग होम में एसएनएमएमसीएच के नाम व मुहर का उपयोग, FIR
धनबाद। गोविंदपुर स्थित राजेश्वरी नर्सिंग होम पर शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पैथोलॉजिस्ट डॉ गणेश कुमार ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया है। डॉ गणेश कुमार ने बताया है कि राजेश्वरी नर्सिंग होम पैथोलॉजी रिपोर्ट में उनके साइन और मुहर का प्रयोग कर रहा है।उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से नर्सिंग होम उनके नाम का प्रयोग कर रहा है जबकि उनके नर्सिंग होम को वह जानते तक भी नहीं थे। फर्जी रिपोर्ट के बारे में उनके एक साथी ने बताया। उन्होंने कहा कि एक पेसेंट को फर्जी रिपोर्ट भी दी गई इसमें मेरा साइन और मुहर लगा हुआ है। डॉ गणेश कुमार ने सिविल सर्जन कार्यालय में संबंधित नर्सिंग होम के खिलाफ कंपलेन की है। शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने इससे संबंधित जांच कमेटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि संबंधित शिकायत की जांच की जा रही है। नर्सिंग होम की यदि गलती सामने आती है तो उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिना नियम कायदे के कोई भी केंद्र नहीं चलाने दिया जायेगा। इस संबंध में डॉ गणेश कुमार से भी कई जानकारी सिविल सर्जन ने ली है।

8. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिव्य जनरल ज्योति ट्रेनिंग स्टोर का शुभारंभ

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिव्य जनरल ज्योति ट्रेनिंग स्टोर का शुभारंभ
धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम  में  सचिव अनिता अग्रवाल के जन्मदिन  के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर स्वावलंबी बनाने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज  दिव्य जनरल ज्योति ट्रेनिंग स्टोर का शुभारंभ किया गया। मौके पर चीफ गेस्ट धनबाद एमएलए राज सिन्हा, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी  आर. रामकुमार, बीसीसीएल जीएम सिविल एनसीएसआर भवानी शंकर घोष, जीएम सिविल गुलाम शाहिद, सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा फीता  काटकर उद्धाटन किया गया।  सभी अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों को स्वरोजगार से जुड़कर स्वावलंबी  बनने के लिए  बहुत बहुत शुभकामनाएं दी तथा अनिता  के जज्बे को सलाम किया कि उन्होंने  दिव्यांग बच्चों के लिए दो जनरल स्टोर खोल कर   एक सराहनीय कार्य किया।  आगे भी सभी 18 साल से  ऊपर के सभी दिव्यांग बच्चों को  रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। मौके पर सोमनाथ पुर्ती उदय प्रताप  सिंह ,मिल्टन पार्थसारथी, मनोज  मोदी, नीलेश डोकानिया, नंद महाराज, सुमन मित्तल एवं अन्य ने मिलकर शुभकामनाएं दी।अनीता ने सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा।था बच्चों को स्वादिष्ट भोजन  करवाया। अनिता अग्रवाल ने  अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि उनके जीवन का ध्येय  इन बच्चों की सेवा करना है। लोग चार धाम की यात्रा करते है ,गौ सेवा करते है उनके लिए सभी तीर्थ इन बच्चो की  सेवा करना है  जो वे आख़िर सांस तक करती  रहेगी।

9. धनबाद:कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में दिल्ली और कोलकाता के नाट्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति

धनबाद:कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में दिल्ली और कोलकाता के नाट्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति
धनबाद। कोयलानगर कम्युनिटी हॉल में ऑल इंडिया थिएटर कॉउंसिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से आई टीम ने लोहा कोट औऱ कोलकाता से आई टीम ने अनिकेत नाटक का भव्य मंचन किया गया।चीफ गेस्ट जनरल मैनेजर वाशरी डिवीजन सत्येंद्र कुमार व स्पेशल गेस्ट मिनी सिद्धार्थ गोतम मौजद थे। चीफ गेस्ट ने कहा कि नाटक एक प्रभावशाली माध्यम है,कुरीतियो को खत्म करने का, समाज मे जागरूकता लाने का माध्यम है. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि कला से मुझे लगाव है।स्टेपको नहान ड्रामा टर्जी हिमाचल की टीम के निदेशक रंजीत सिंह कवर ने बताया कि 'लोहा कोट' बलवंत गार्गी की ओर से लगभग 80 वर्ष पहले लिखा गया था। जो आज के परिवेश में भी सटीक बैठता है। मूल रूप से पंजाबी में लिखे गये नाटक रूपांतरण रामपाल मलिक की ओर से हिंदी में किया गया है। इसकी अवधि 80 मिनट है। लोहा कूट नाटक घरेलू हिंसा पर आधारित एक सामाजिक नाटक है। इसकी शुरुआत और अंत दोनों ही शांति के साथ होता है।शांति इस नाटक के मुख्य पात्र है जो लोहार के परिवार से संबंध रखती है।नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीस,कोलकाता (निफा) के द्वारा अनिकेत नाटक बंगला में मंचन किया गया। नेफा के निदेशक मिठू चक्रवर्ती ने बताया कि इस नाटक के माध्यम से कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों से भेदभाव को दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि पुरुलिया आसनबनी गांव में कुष्ट रोग हुआ था, उस पर आधारित यह अनिकेत नाटक है.कहा कि समाज के लोग कुष्ट रोगियों से घृणा न करें कुष्ट रोग कोई रोग नही है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मानव, उपाध्यक्ष मो निजाम ,अशोक मेहरा, नृत्य प्रभारी सरसी चंद्रा,सचिव राजेन्द्र प्रसाद संतोष रजक,संयोजक शिप्रा कुमारी एवं भारी संख्या में दर्शक मौजुद थे।

10. धनबाद कोचिंग एसोसिएशन का मार्गदर्शन कार्यक्रम 24 अप्रैल को

धनबाद कोचिंग एसोसिएशन का मार्गदर्शन कार्यक्रम 24 अप्रैल को
धनबाद। धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन कर बताया कि आगामी 24 अप्रैल को बिग बाजार के समीप सोनोटेल गार्डन में धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा कोयलांचल एवं संपूर्ण राज्य के इतिहास में पहली बार मार्गदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से छोटे-बड़े कोचिंग संस्थान भाग लेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में शहरवासियों को एक ही जगह पर सभी छोटे बड़े कोचिंग संस्थान से रूबरू होने का और परखने का अभिभावकों को मौका मिलेगा। धनबाद कोचिंग एसोसिएशन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उचित और समुचित मार्गदर्शन अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए मिले। इसी के मद्देनजर शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों को एक छत के नीचे लाकर अलग-अलग स्टाल के माध्यम से शहरवासियों को एक मौका प्रदान करना चाहता है कि उत्तम से उत्तम शिक्षण संस्थान से अपने बच्चों का नामांकन करा सके। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के भी कोचिंग चलाने वाले शिक्षक गण भाग लेंगे। इसमें एसोसिएशन अभिभावकों को कोचिंग के प्रति रुझान दिलाएंगे। मार्गदर्शन में करीब 50 इंस्टीट्यूशनल एवं अकैडमीक स्टॉल लगाये जायेंगे। प्रेसिडेंट मनोज कुमार सिंह ने बताया मार्गदर्शन का आयोजन करना मुख्य रूप से प्रोस्पेक्टिव गाइडलाइन और कोरोनाकाल के बाद कोचिंग के गैप को दूर करने का उद्देश्य है। बीते कोरोनाकाल में जिस तरह शिक्षा का स्तर गिरा है उसको लेकर धनबाद कोचिंग एसोसिएशन काफी चिंतित है उसी उद्देश्य को लेकर छात्रों एवं अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने हेतु एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब से गरीब छात्रों को भी उचित एवं समुचित शिक्षा दिलवाने के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मार्गदर्शन में वॉल  ऑफ अचीवमेंट में थीम पार्क में टॉप 12 सेकंड टाइम सेगमेंटाइस किया गया है। इवेंट हेड सैफ अख्तर ने बताया एजुकेशन बहुत ही जरूरी है किसी भी शहर को आगे बढ़ाने के लिए । उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया धनबाद कोचिंग एसोसिएशन धनबाद का एक पहला प्लेटफार्म है जिस मंच पर अभिभावक और कोचिंग संस्थान सामने होंगे। धनबाद के प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवीजनो के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा चाहे वह मैथ केमिस्ट्री म्यूजिक आर्ट स्पोर्ट्स या अन्य टीचर हो सभी को सम्मानित किया जाएगा। मार्गदर्शन में धनबाद के सारे स्कूलों के प्राचार्य आईआईटी आइएसएम ,बीबीएमके यू के डायरेक्टर को मार्गदर्शन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है। धनबाद कोचिंग अकैडमी में मार्गदर्शन का 10 अप्रैल मेंबरशिप ले लेने का समय है। प्रेस वार्ता में प्रेसिडेंट मनोज कुमार सिंह महासचिव विकास कुमार तिवारी उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह एवं संरक्षक डेविड कमिटी हेड आलोक कुमार उपस्थित थे।

11. धनबाद:भिस्तीपाड़ा में चोर को पकड़ लोगों ने की पिटाई, पुलिस को सौंपा

धनबाद:भिस्तीपाड़ा में चोर को पकड़ लोगों ने की पिटाई, पुलिस को सौंपा
धनबाद। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के भिस्तीपाड़ा में सोमवार को लोकल लोगों ने रोहित डोम को एक घर में चोरी करते पकड़ लिया।  लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। रोहित टाउन पुलिस स्टेशन एरिया से कुछ दी दूरी पर स्थित जयकिशन अग्रवाल के घर से लोहा चोरी कर रहा था। लोग उसे पकड़कर पिटते ही। पुलिस को पहुंचने में आधा घंटा से अधिक समय लगा। पुलिस ने चोर को पकड़ अपने साथ ले गयी। 

12. अप्रैल माह से ही चलेगी धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

  अप्रैल माह से ही चलेगी धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
धनबाद। दो साल से ज्यादा समय से बंद धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस फिर पटरी पर दौड़ेगी। ईसीआर हेडक्वार्टर से मिले निर्देश के बाद आपरेटिंग और कैरेज एंड वैगन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेन चलने की तिथि का एलान अभी नहीं हुआ है। रेलवे के विभागीय सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिनों में रैक धनबाद पहुंच जायेगा।  अप्रैल से ट्रेन चलाने की तैयारी है। इस ट्रेन के चलने से सुबह धनबाद से टाटा पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल सकेगी। साथ ही शाम में वापसी के लिए भी ट्रेन मिल जायेगी। टाटा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए भी ट्रेन मिलेगी।रेलवे ने ट्रेनों में अब जनरल टिकट पर सफर की भी इजाजत दी है। ऐसे में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के यात्रियों को पहले की तरह जनरल टिकट पर सफर की अनुमति मिलेगी। सेकेंड सीटिंग और एसी चेयर कार में एडवांस बुकिंग भी पहले की तरह ही हो सकेगी।
 पाथरडीह-आद्रा होकर ही चलेगी ट्रेन
 
स्वर्णरेखा एक्सप्रेस धनबाद से प्रधानखंता, पाथरडीह और आद्रा होकर चलती थी। दो साल बाद फिर उसी रूट से ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन को धनबाद-चंद्रपुरा होकर चलाने के कयास लगा/s जा रहे थे। मार्ग बदलने से कम समय में टाटा पहुंच सकती थी। पर फिलहाल रूट में कोई बदलाव नहीं होगा।