धनबाद: 19 नये कंटेनमेंट जोन बने, लगाया गया कर्फ्यू

झरिया, एग्यारकुंड, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

धनबाद: 19 नये कंटेनमेंट जोन बने, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद ।झरिया, धनबाद, एग्यारकुंड, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

19 नये कंटेनमेंट जोन बने

जिले में आज 19 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। धनबाद में हीरापुर, सर्वोदय नगर रोड, नियर जागृति मंदिर, हीरापुर लोकनाथ अपार्टमेंट मास्टर पाड़ा बैंक कॉलोनी रोड, मटकुरिया शिव मंदिर के पास, मनईटांड कुम्हार पट्टी रोड नियर पीडीएस दुकान (शिव गणेश मंदिर के बगल में, वासेपुर नियर न्यू मस्जिद कमर मखदूमी रोड, लोहार कुल्ही बस्ती सरायढेला, हनुमान मंदिर के पास शांति हाट मनईटांड, ओल्ड डॉक्टर कॉलोनी जगजीवन नगर, डीएस कॉलोनी में कंटेमेंट जोन बनाया गया है।

झरिया अंचल में ओझा बस्ती चासनाला ,रिवर साइड मार्केट, बीसीसीएल कॉलोनी, सुदामडीह, नुनुडीह डांगलधौड़ा एनबीसी कॉलोनी, बागडीगी कोलियरी बीसीसीएल हॉस्पिटल काली मंदिर के पास, भौंरा नंबर 12,एग्यारकुंड ब्लॉक जोगरात पंचायत में जुनकुदर प्रोजेक्ट कॉलोनी तथा चांच पंचायत में एनएलओसीपी मोहल्ला, पुटकी अंचल में कुस्तौर एसएन 14,मुनिडीह एसएन 3, कुस्तौर एसएन 8 में कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।