NCB रिजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर, साजिश की आशंता जतायी, मांगी सुरक्षा

एनसीबी के के मुंबई रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रविवार को मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिए उनके खिलाफ 'योजनाबद्ध' कानूनी कार्रवाई किए जाने से सुरक्षा मांगी। वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें पता चला है कि कुछ  कुछ अज्ञात व्यक्ति कथित विजिलेंस संबंधी मामले में फंसाने के लिए उनके खिलाफ 'योजनाबद्ध' कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

NCB रिजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर, साजिश की आशंता जतायी, मांगी सुरक्षा
समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)।
  • ड्रग्स मामले में गवाह ने किया था 25 करोड़ की डील का दावा

मुंबई। एनसीबी के के मुंबई रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रविवार को मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिए उनके खिलाफ 'योजनाबद्ध' कानूनी कार्रवाई किए जाने से सुरक्षा मांगी। वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें पता चला है कि कुछ  कुछ अज्ञात व्यक्ति कथित विजिलेंस संबंधी मामले में फंसाने के लिए उनके खिलाफ 'योजनाबद्ध' कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

जम्मू-काश्मीर:शांति में खलल डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे, शांति और विकास को बाधित नहीं कर पायेगा कोई: अमित शाह 
मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखे गये पत्र में समीर वानखेड़े ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि उन्हें खुलेआम जेल और बर्खास्तगी की धमकी दी गई है।इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी की ओर से 25 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी। उल्लेखनीय है कि आर्यन खान को इस मामले में तीन अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। आर्यन अभी ज्यूडशियल कस्टडी मेंऑर्थर रोड जेल में है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर विवाद के चर्चा से  NCB चीफ को साजिश का अंदेशा है।
गवाह ने किया था 25 करोड़ की डील का दावा

इससे पहले, NCB के एक गवाह वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने केपी गोसावी के साथ साठ-गांठ की और उसके एवज में उन्हें पैसे भी मिले। यह दावा प्रभाकर सैल ने किया था, जो खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बताते हैं। गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए एक नोटरी हलफनामे में कई खुलासे किये हैं।

25 करोड़ रुपये के लेनदेन का दावा किया
प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी और किसी सैम डिसूजा को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था। 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी। गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से आठ करोड़ रुपये NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। प्रभाकर ने यह भी कहा है कि उन्होंने केपी गोसावी से यह कैश लेकर सैम डिसूजा को दिया था। प्रभाकर ने बताया कि उनसे पंचनामा का पेपर बताकर जबरन 10 खाली कागजों पर साइन करवाया गया था। उनका आधार कार्ड मांगा गया। उन्हें इस अरेस्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था।प्रभाकर की ओर से किये गये दावे पर एनसीबी की ओर से बयान जारी किया गया है। समीर वानखेड़े ने प्रभाकर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह मामले में एक गवाह है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए अगर उसे कुछ कहना है तो उसे अपने दावे को सोशल मीडिया के बजाय अदालत में जमा करने की जरूरत है।

NCB चीफ का गड़बड़ियों से इनकार
गोसावी वही प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर हैं, जिन्होंने दो अक्टूबर को आर्यन को NCB कस्टडी में लिए के दिन उनके साथ सेल्फी ली थी। यह सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुई थी। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय NCB ने कहा था कि वह बाहरी इन्वेस्टिगेटर्स की भी मदद लेती है। इस आरोप को लेकर समीर वानखेड़े ने न सिर्फ किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था, बल्कि उन्होंने कहा था कि वे इसका करारा जवाब देंगे।

NCB ने प्रभाकर का नाम गवाह के में लिखा
NCB की ओर से छह अक्टूबर को जारी की गई प्रेस रिलीज में प्रभाकर का नाम गवाह के तौर पर शामल किया गया था। प्रभाकर ने यह भी बताया कि गोसावी कई दिन से लापता हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान और आजादी को लेकर खतरा महसूस हो रहा है, इसलिए उन्होंने यह एफिडेविट फाइल किया है।इस ड्रग्स केस में प्रभाकर का दावा है कि वह किरण गोसावी के बॉडीगार्ड के रूप में काम करता था। नोटरी हलफनामे में प्रभाकर ने यह दावा किया है कि वह रेड वाली रात गोसावी के साथ था। प्रभाकर ने यह भी बताया कि उसने गोसावी को सैम नाम के आदमी से NCB के ऑफिस के पास मिलते देखा था।

प्रभाकर का कहना है तभी से गोसावी रहस्यमयी तरीके से फरार है। उसने कहा कि मुझे समीर वानखेड़े से जान का खतरा है। प्रभाकर ने रेड के समय के कुछ वीडियो और फोटो भी पेश किये हैं।उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े को धमकी दी है कि वो उन्हें जेल में बंद करा देंगे। आर्यन केस से चर्चा में आये वानखेड़े पर बॉलिवुड के लोगों से वसूली का आरोप लगाते हुए एनसीपी नेता ने दावा किया है कि वानखेड़े इसके लिए दुबई और मालदीव गये थे।
वहीं, प्रभाकर की ओर से किये गये दावे के बाद आज मिनिस्टर नवाब मलिक ने दिन में कहा था कि वह समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए सीएम और राज्य के होम मिनिस्टर से मिलेंगे। 

आर्थर रोड जेल जेल में किताबें पढ़ रहे आर्यन खान, पढ़ी राम-सीता की कहानी
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बार-बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही वो काफी उदास हैं। बताया जा रहा है कि क्रूज ड्रग्स केस को लेकर मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन ने जेल में लाइब्रेरी से दो किताबें पढ़ने के लिए ली हैं। 
यह पढ़ रहे आर्यन खान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्थर रोड जेल के अफसरों का कहना है कि आर्यन खान ने जेल की लाइब्रेरी से दो किताबें ली हैं। आर्यन ने जो किताबें ली हैं, उन में एक है गोल्डन लायन और दूसरी किताब भगवान राम और सीता की कहानियों पर आधारित है।