जम्मू-काश्मीर:शांति में खलल डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे, शांति और विकास को बाधित नहीं कर पायेगा कोई: अमित शाह
सेंट्रल होम मिनिस्टर ने अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में 12 हजार करोड़ का निवेश आया है। यही नहीं 2022 तक 51 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है। इससे पूरे प्रदेश का कायाकल्प ही हो जायेगा। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आयोजित कार्यक्रमो को संबोधित कर रहे थे।
जम्मू्। सेंट्रल होम मिनिस्टर ने अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में 12 हजार करोड़ का निवेश आया है। यही नहीं 2022 तक 51 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है। इससे पूरे प्रदेश का कायाकल्प ही हो जायेगा। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आयोजित कार्यक्रमो को संबोधित कर रहे थे।
IND vs PAK,T20 World Cup: पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकेट से हराया, बाबर और रिजवान की हाफ सेंचुरी
शाह ने कहा कि ये मोदी जी का शासन है, जिसमें न शोषण होगा और न तुष्टिकरण। प्रधानमंत्री ने 55 हजार करोड़ का विकास का पैकेज दिया। इसमें 35 हजार करोड़ की 21 परियोजनाएं समाप्त हो गई हैं।जम्मू-कश्मीर में विकास का नया चरण शुरू हो गया है। मैं यहां विश्वास दिलाने आया हूं कि कोई भी शांति व विकास को अवरुद्ध नहीं कर सकेगा।
आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम बनायें
उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि किसी को जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास को बाधित नहीं करने दिया जायेगा। शाह विपक्ष पर भी जमकर बरसे। उन्होंपने कहा कि बीते सात दशक में जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं कर पाने के लिए 'तीन परिवार' ही जिम्मेदार हैं। जम्मू के साथ अन्याय का दौर अब समाप्त हो गया है। हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिससे आतंकवाद का सफाया हो जाए। शाह ने कहा कि अब कश्मीर तथा जम्मू दोनों का साथ में विकास होगा। दोनों मिलकर भारत को आगे ले जायेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे विकास के लिए कार्य करें और शांति में खलल डालने वाले आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल बना दें।
विपक्षी दलों पर निशाना
शाह ने पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि तीन परिवार पूछ रहे हैं कि क्या देकर जाओगे। मैं यह पूछता चाहता हूं कि पहले तीन परिवार 70 साल का हिसाब दें। ये तीन परिवार दशकों तक जम्मू-कश्मीर के लोगों का शोषण करते रहे, मजाक उड़ाते थे कि यहां कौन आएगा। राज्य की जनता उनसे जवाब मांग रही है कि सात दशक तक उन्होंने जम्मू-कश्मीर को क्या दिया है। क्या आपने अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी के बारे में सोचा है।उन्होंने कहा कि हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि एक भी व्यक्ति की जान नहीं जाए और आतंकवाद का सफाया हो जाए। रही बात सुरक्षा की तो, साल 2004 से लेकर 2014 तक 2081 नागरिकों की मौत हुई। इस हिसाब से हर साल 208 नागरिकों की मौत हुई। साल 2014 से लेकर साल 2021 तक 249 नागरिकों की मौत हुई। हर साल 20 लोगों की मौत हुई। हम इससे भी संतुष्ट नहीं है। पांच अगस्त, 2019 को पीएमनरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला किया। अनुच्छेद-370 और 35ए हटाकर लोगों के साथ न्याय किया।
सभी जिले में हेलीपैड बनेगा, मेट्रो भी चलेगी
शाह ने जम्मू-कश्मीर की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हर जिले में हेलीपैड बनाया जायेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में दो साल के भीतर जम्मू व श्रीनगर के लोगों को मेट्रो मिलने वाली है। जम्मू एयरपोर्ट का विस्तार 700 करोड़ में किया जायेगा। जम्मू-कश्मीर में नई औद्योगिक नीति लाई गई है। इस मंच से 15 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है। आने वाले दो-तीन साल में जम्मू कश्मीर में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। पन बिजली परियोजनाओं पर काम हो रहा है।
माता वैष्णो देवी की कृपा से मिल रहा हूं आपसे
होम मिनिस्टर कहा कि टेंशन चल रही थी कि बारिश आ रही है, मैं आप से मिल पाऊंगा या नहीं, लेकिन माता वैष्णो देवी की कृपा हुई है। पंडित प्रेम नाथ डोगरा की जयंती है। पूरा भारत प्रेम नाथ डोगरा को भुला नहीं सकता। डोगरा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे का नारा दिया था। आज प्रेम नाथ डोगरा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा प्रधानमंत्री का अभिवादन कर रही होगी। उन्होंने अपने भाषण शुरू करने से पहले भारत माता की जय के नारे लगाये।
सरकार की उपलब्धियां बताई
उन्होंने सेंट्रल में बीजेपी गवर्नमेंट बनने के बाद से लिये गये निर्णय गिनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पांच लाख रोजगार का सृजन किया गया। 25,000 लोगों को पिछले दो साल में सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नौकरियां दी गयी हैं। शाह ने कहा कि पहाड़ी भाषाई लोगों को आरक्षण मिल रहा है। आने वाले समय में गुज्जरों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। महाजन, खत्री और सिख समुदाय के लोग कृषि भूमि खरीद सकते हैं। वन अधिकार कानून के तहत गुज्जर बक्करवालों को अधिकार मिले हैं।शाह ने कहा कि मोदी जी के दिल में जम्मू-कश्मीर को लेकर हमेशा चिंता रहती है। आयुषमान योजना जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों के लिए हैं। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।मोदी जी के नेतृत्व में सभी के घरों में बिजली पहुंची है। मोदी जी ने 30 हजार लोगों को चुना है। प्रदेश में पंचायती चुनाव करवाए। पंच-सरपंच बनाए। जिला विकास परिषद के सदस्य बनाटे।जम्मू-कश्मीर मंदिरों की भूमि है। माँ वैष्णो की भूमि है। यहां की शांति में खलल डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे।
नगरोटा में ब्लाक का उद्घाटन किया
शाह जम्मू के नगरोटा स्थित आइआइटी नगरोटा में ब्लाक का उद्घाटन किया और इसके उपरांत वह भगवती नगर रैली स्थल के लिए रवाना हुए। अमित शाह ने जीएमसी ऊधमपुर का नींव पत्थर रखा और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों में चेक वितरित किए।उन्होंने मंच पर मिशन यूथ के अंतर्गत शफ्कत अली और रमन सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपे। अमित शाह ने तेजस्विनी योजना के अंतर्गत शिवानी रेखी, सुनीता रानी और वीना को भी नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।अमित शाह ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं जिनका हाल ही में चयन हुआ है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उद्घाटन किया।
आठ हजार युवाओं को पहली बार पारदर्शिता तरीके से रोजगार दिया गया : मनोज सिन्हा
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का स्वागत करता हूं।जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण और शहरी लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। सरकार ने वाल्मीकि समाज के लोगों को अधिकार दिए। प्रदेश के पहली बार आठ हजार युवाओं को पहली बार पारदर्शिता तरीके से रोजगार दिया गया। हमारी सरकार ने प्रदेश में रहने वाले महाजन और सिख समुदाय के लोगों को कृषि योग्य भूमि खरीदने का अधिकार दिया है।
जम्मू कश्मीर ने स्वच्छता अभियान में तीसरा स्थान पाया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश ने स्वच्छता अभियान में तीसरा स्थान हासिल किया है जो सभी के लिए गौरव की बात है।प्रदेश में रुकी-पड़ी कई परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।जम्मू-कश्मीर ने शत प्रतिशत टीकाकरण के अभियान के लक्ष्य को पूरा किया है।गृह मंत्री के सहयोग से हमने रिट्रीट सेरामनी शुरू की है।जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में निवेश के लिए 60 हजार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।
नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा ही जम्मू-कश्मीर की चिंता की है : जितेन्द्र सिंह
जितेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अमित शाह साहब ने जम्मू-कश्मीर को एक नई दिशा दी है।प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा ही जम्मू-कश्मीर की चिंता की है।वर्ष 2014 में जब जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आई तो सबसे पहले मोदी जी ने दिवाली जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ मनाई। पंडित प्रेमनाथ डोगरा के सपनों को अमित शाह जी ने पूरा किया है।मोदी जी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच की दूरी को दूर करना है और यह काम अमित शाह जी को दे दिया। वह जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ विकास के पथ पर ले गए।
कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं : धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं व युवतियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।जम्मू-कश्मीर में 2014 के बजट में आइआइटी बनाने के लिए कहा गया। इसके निर्माण में 1100 करोड़ रूपये खर्च आए। जम्मू में एम्स और आइआइएम है। जम्मू विद्या का केन्द्र बनेगा। इसके लिए चर्चा की जा रही है।
बोर्डर पर पहुंच जवानों का बढ़ाया हौसला
अमित शाह रविवार को पाकिस्तान सीमा पर डटे जवानों के बीच पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि सीमा प्रहरी बिना चिंता के देश सेवा करें, उनके परिवारों की चिंता केंद्र सरकार करेगी। इस दौरान सीमा से सटे गांवों में भी लोगों से मिले। मकवाल क्षेत्र में जवानों से रूबरू होते हुए शाह ने कहा कि वह देशवासियों की ओर से अपने सुरक्षाबलों की बहादुरी को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीमा तक हर सुविधा व विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।शाह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए मकवाल में तैयार की गई 5.3 किलोमीटर लंबी स्मार्ट फेंसिंग का निरीक्षण भी किया। स्मार्ट फेंसिंग दुश्मन के मंसूबे नाकाम बनाने के लिए अदृश्य इलेक्ट्रानिक दीवार की तरह काम कर रही है। मकवाल के अलावा कठुआ जिले के हीरानगर में स्मार्ट फेंसिंग काम कर रही है।
जब भी जरूरी हो फोन कर लेना, पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले को शाह ने दिया अपना नंबर
शाह रविवार शाम को वह आरएसपुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी गये। जम्मू से सटे मकवाल में उन्होंने बीएसएफ के पोस्ट पर जाकर जवानों से बातचीत की।इस दौरान होम मिनिस्टर मकवाल सीमा पर रह रहे ग्रामीण चुन्नी लाल भगत के घर पहुंचकर उनसे बात की। उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली। लोगों से काफी देर तक खाट पर बैठकर बेहद सहज अंदाज में बातचीत करते रहे। होम मिनिस्टर पाकिस्तान की गोलाबारी से बचाने के लिए बनाये गये बंकरों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ चाय भी पी। उन्होंने एक लोकल नागरिक का फोन नंबर अपने मोबाइल में सेव किया। शाह ने उन्हें अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी उन्हें जरूरी लगे वह फोन कर सकते हैं। अमित शाह ने इन लोगों के साथ चाय भी पी।
इंडिया-पाक बोर्डर के पर आखिरी पोस्ट पर पहुंचे होम मिनिस्टर
होम मिनिस्टर अमित शाह ने इंडिया-पाकिस्तान बोर्डर पर आखिरी पोस्ट मकवाल सीमा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया। इस दौरान अमित शाह ने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और कुछ देर बातचीत भी की। अमित शाह ने बीएसएफ जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की। होम मिमिस्टर के अफसरों से सीमा की मौजूदा चुनौतियों व उनका सामना करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी लेने के साथ सीमा प्रहरियों से भी बातचीत की। होम मिनिस्टर के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ होम सेकरेटरी व बीएसएफडीजी भी मौजूद थे। उन्होंने ने सीमा के सुरक्षा परिदृश्यकी जानकारी लेने के साथ बीएसएफ अफसरों के साथ बैठक की।