सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने वाले देश के दूसरे PM बने नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा
पीएम नरेन्द्र मोदी के खाते में एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करने के साथ ही एक्स प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है। सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गये हैं।

- पीएम मोदी अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे होते ही तोड़ा एक्स पीएम इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड
- स्टेट व सेंट्रल मिलाकर लगातार 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व करने वाले हैं इकलौते लीडर
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी के खाते में एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल के 4078 दिन पूरे करने के साथ ही एक्स प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है। सबसे लंबे समय तक रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गये हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : धनबाद में 30 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा का खुलासा, दो आरोपी अरेस्ट
नरेन्द्र मोदी 1947 के बाद पैदा हुए पहले पीएम
लंबी राजनीतिक यात्रा में कई एतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी ने स्टेट व सेंट्रल मिलाकर लगातार 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं, जो सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है। नरेन्द्र मोदी 1947 के बाद पैदा हुए गैर-हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं। जबकि मोदी 25 जुलाई, 2025 को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर रहे हैं। स्टेट या सेंट्रल में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के प्रमुख के तौर पर जो सबसे लंबे कार्यकाल के रूप में पीएम मोदी की उपलब्धि में यह एक और कीर्तिमान है। इंदिरा गांधी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे नंबर थीं। हालांकि, पीएम मोदी अब उनसे आगे निकल ग/s हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी से आगे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ही हैं।
सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कुछ अन्य रोचक तथ्य भी शामिल हैं। मसलन, वे पहले और एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म भारत की आजादी के बाद हुआ। वे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी भारत के सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बीच एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं। उन्होंने 2002, 2007 और 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव जीते हैं।
अब पीएम नरेंद्र मोदी से आगे सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू
लगातार सबसे अधिक दिन पीएम रहने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शीर्ष पर हैं। वह 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी लगातार कुल 6126 दिन तक इस पद पर रहे। पीएम मोदी को इस रिकार्ड की बराबरी के लिए अभी 2048 दिन के कार्यकाल की और आवश्यकता है।
अब पीएम मोदी से आगे सिर्फ पहले पंडित नेहरू
सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड अभी भी जवाहरलाल नेहरू के नाम है। पंडित नेहरू ने 1952 से 1964 तक देश के प्रधानमंत्री की जिम्मा संभाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो उन्होंने पीएम पद संभालने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली है। वह 13 साल तक गुजरात के सीएम रहे।मई 2026 में तोड़ देंगे पूर्व पीएम नेहरू का रिकॉर्ड
जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे जल्द ही वो नेहरू को भी पीछे छोड़ देंगे। पीएम मोदी मई 2026 में पूर्व पीएम नेहरू के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसी के साथ वो सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन जाएंगे। यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।