इन्विस्टीगेशन में उत्कृष्टता के लिए देशभर के 152 पुलिस कर्मियों को मिला मेडल, सेट्रल होम मिनिस्टरी ने जारी की लिस्ट
वर्ष 2021 के लिए इन्विस्टीगेशन में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ (से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है।
- 28 महिला पुलिस अफसर भी शामिल
नई दिल्ली। वर्ष 2021 के लिए ‘इन्विटीगेशन में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ (से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है।
सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने बताया कि इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वालों में में सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, केरल और राजस्थान पुलिस के नौ-नौ, तमिलनाडु पुलिस के आठ, बिहार के सात, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के छह-छह व झारखंड पुलिस को दो अफसर शामिल हैं। इनमें 28 महिला पुलिस अफसर भी शामिल हैं।
कटारिया, इंस्पेक्टर, वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर, डोमनिका पुरी, निरीक्षक।
आंध्र प्रदेश: समिनेनी एंथनी राज, इंस्पेक्टर, बी सुरेश बाबू, सीआई, के.वी.वी.एन.वी. प्रसाद, एसडीपीओ,श्री टी मधु, सीआई,श्री के रवि मनोहर चारी, एसडीपीओ, एम. हर्षवर्धन, अपर डीसीपी।
असम: बिबेकानंद दास, एसएसपी,डॉ. रश्मि रेखा सरमा, उपाधीक्षक, सुकुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर।
बिहार: नताशा गुरिया, एसएसपी, बाबू राम, एसएसपी, हरि प्रसाद एस., एस.पी, नीलेश कुमार, एसपी,योगेंद्र कुमार, एसपी, उग्रनाथ झा, इंस्पेक्टर, मो. नियाज अहमद, सीआई।
छत्तीसगढ: राजीव शर्मा, डीएसपी, इंदिरा वैष्णव, उपनिरीक्षक, इंदु शर्मा, एएसआई
गोवा: एज़िल्डा डिसूजा, उप-एसपी।
गुजरात: नितेश पांडे, एएसपी, विधि सोमदत्त चौधरी, डीसीपी, महेंद्र लक्ष्मण भाई सालुंके, पीआई, मंगुभाई विट्ठलभाई तड़वी, पीआई, दर्शनसिंह भगवतसिंह बराड़, पीआई, ए वाई बलूच, पीआई।
हरियाणा: अमन कुमार, इंस्पेक्टर,अमित दहिया, डीएसपी, कमलेश, एल/एसआई, पूनम कुमारी, एल / इंस्पेक्टर।
हिमाचल प्रदेश: किरण बाला, इंस्पेक्टर।
जम्मू-कश्मीर/लद्दाख: निलज़ा एंगमो, डीवाईएसपी
झारखंड: चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी,श्याम किशोर महतो, इंस्पेक्टर।
कर्नाटक: परमेश्वर ए. हेगड़े, उपाधीक्षक, एच एन धर्मेंद्र, एसीपी, सी बालकृष्ण, उपाधीक्षक, मनोज होवले, पीआई, देवराज टी वी, भाकपा, शिवप्पा सत्तेप्पा कामतगी, पीआई।
केरल: सुजीत दास एस, एसपी, हरि शंकर, एआईजी, ए अशोकन, उपाधीक्षक, सिजू बी के, इंस्पेक्टर, अलवी सी, इंस्पेक्टर, शिंटो पी कुरियन, इंस्पेक्टर, के जे पीटर, इंस्पेक्टर,वी.वी. बेनी, DySP, पी विक्रमन, उपाधीक्षक।
मध्य प्रदेश: उमेश प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर,आलोक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर, अनिमेष कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर,आकांक्षा सहारा, एसआई, सुनील लता, इंस्पेक्टर, जितेंद्र सिंह भास्कर, इंस्पेक्टर, आरती धुर्वे, एसआई, रेवल सिंह बर्दे, इंस्पेक्टर, रामप्यारी धुर्वे, एसआई, अंजू शर्मा, एसआई, अभय नेमा, इंस्पेक्टर।
महाराष्ट्र: ममता लॉरेंस डिसूजा, इंस्पेक्टर, पद्मजा अमोल बधे, एसीपी, अलका धीरज जाधव, एपीआई, प्रीती प्रकाश टिपारे, एसीपी, राहुल ढलसिंग बहूरे, एपीआई,मनोहर नरसप्पा पाटिल, पीआई, बाबूराव भाऊसो महामुनि, उपाधीक्षक,अजीत राजाराम टिके, उपाधीक्षक, सुनील शंकर शिंदे, इंस्पेक्टर,सुनील देवीदास कदसने, एसपी,उमेश शंकर माने पाटिल, उपाधीक्षक।
उड़ीसा: देबेंद्र कुमार मलिक, इंस्पेक्टर,देबेंद्र कुमार बिस्वाल, इंस्पेक्टर, तृप्ति रंजन नायक, उपनिरीक्षक,श्रीकांत साहू, उपनिरीक्षक
पंजाब: संदीप गोयल, एसएसपी, बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर।
राजस्थान: अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सुरेश शर्मा, उपाधीक्षक, अनिल कुमार डोरिया, इंस्पेक्टर,दिनेश लखावत, इंस्पेक्टर, दरजा राम, इंस्पेक्टर, अशोक अंजना, इंस्पेक्टर, धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी, अरुण कुमार, इंस्पेक्टर, भवानी सिंह, उच्च न्यायालय।
तमिलनाडु: ए अंबारसी, डब्ल्यू/इंस्पो, पी कविता, डब्ल्यू/इंस्पो, आर जयवेल, इंस्पेक्टर, के कलैसेल्वी, डब्ल्यू/इंस्पो, जी मणिवन्नन, इंस्पेक्टर, पी आर चिदम्बरममुरुगेसन, इंस्पेक्टर, सी कनमनी, डब्ल्यू/इंस्पो
तेलंगाना: नैनी भुजंगा राव, एसीपी,अलीगती मधुसूदन, उपाधीक्षक, एन श्याम प्रसाद राव, एसीपी,जी. श्याम सुंदर, एसीपी, नेनावत नागेश, उपनिरीक्षक।
त्रिपुरा: रीता देबनाथ, डब्ल्यूएसआई।
उत्तर प्रदेश: नीता रानी, इंस्पेक्टर,मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, अखिलेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर,घनश्याम शुक्ल, उपनिरीक्षक, अशोक कुमार, इंस्पेक्टर, संजय नाथ तिवारी, इंस्पेक्टर, श्वेता श्रीवास्तव, एसीपी, अरुण कुमार पाठक, इंस्पेक्टर, अनिल कुमार, उपनिरीक्षक, राम प्रकाश यादव, इंस्पेक्टर।
उत्तराखंड: प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर
पश्चिम बंगाल:सुदीप कुमार दास, उपनिरीक्षक, कौशिकब्रत मजूमदार, उपनिरीक्षक, सुमन साधुखान, उपनिरीक्षक, जितेंद्र प्रसाद, एसआई।
मणिपुर: एम प्रियदर्शिनी देवी डब्ल्यू/एसआई।
मेघालय: बनरापलांग जिरवा, उपाधीक्षक।
मिजोरम: वी एल चामा राल्ते, उपनिरीक्षक।
नगालैंड: तेमसुयांगबा एओ, यूबीएसआइ।
दादरा एवं एन. हवेली/ दमन एवं दीव: कृष्णविजय जयंतीलाल गोहिल, उच्च न्यायालय।
दिल्ली: स्वर्गीय श्री सतीश चंदर शर्मा, इंस्पेक्टर (मरणोपरांत), अमलेश्वर कुमार राय, इंस्पेक्टर, संदीप लांबा, एसीपी, गुरमीत सिंह
एनआइए: अनुराग कुमार, उपमहानिरीक्षक, अमित सिंह, एस.पी, राकेश बलवाल, एसपी, कंचन मित्रा, उपाधीक्षक, नीरज शर्मा, इंस्पेक्टर।
सीबीआई: विजय कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक, शाम दत्त, उपाधीक्षक, कौशल किशोर सिंह, उपाधीक्षक, राजेन्द्र सिंह गोसाईं, उपाधीक्षक, आनंद कृष्णन टी पी, उपाधीक्षक, अतुल हजेला, उपाधीक्षक,श्री महर्षि रे हाजोंग, उपाधीक्षक, आशुतोष कुमार, उपाधीक्षक, सरदार सिंह चौहान, इंस्पेक्टर, रविंदर कुमार, इंस्पेक्टर, ए बामा, इंस्पेक्टर, राकेश कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर,दीपक, इंस्पेक्टर, पचैअम्मल संपत कुमार, इंस्पेक्टर, तरुण गौर, इंस्पेक्टर।
एनसीबी: समीर डी वानखेड़े, जेडडी,कमल पाल सिंह, जेडडी, रोहित श्रीवास्तव, अधीक्षक, लच्छुबुगाथा संन्यासी बाबू, आईओ, आशीष रंजन प्रसाद, आईओ।