बोकारो से मुरादाबाद जा रहे ऑक्सीजन टैंकर लीकेज, मुगलसराय जंक्शन पर अफरा-तफरी,लीकेज ठीक होते ही आगे रवाना
पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर शनिवार की सुबह लगभग दस बजे रैक पर लदे आक्सीजन टैंकर में लिकेज होने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टाफ ने टैंकर से हो रही रिसाव ठीक किया। बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन टैँकर लेकर ट्रेन मुबारादाबाद जा रही थी। रिसाव टीख होने के बाद अक्सीजन एक्सप्रेस आगे बढ़ी।
मुगलसराय। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर शनिवार की सुबह लगभग दस बजे रैक पर लदे आक्सीजन टैंकर में लिकेज होने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टाफ ने टैंकर से हो रही रिसाव ठीक किया। बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन टैँकर लेकर ट्रेन मुबारादाबाद जा रही थी। रिसाव टीख होने के बाद अक्सीजन एक्सप्रेस आगे बढ़ी।
प्रेशर रिलीज को जनरल लेवल पर लाकर रोका लीकेज
पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर शनिवार की सुबह दस बजे बोकारो से ऑक्सीजन का टैंकर लदा रैक पहुंचा।एक टैंकर से ऑक्सीजन तेजी के साथ रिसने लगा। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। टैंकर से लीकेज की सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम व लिडे कंपनी के स्टाफ मौके पर पहुंचे। प्रेशर रिलीज को जेनरल लेवल पर लाकर लीकेज को रोका गया। इसके बाद रेल अफसरों राहत की सांस ली।
यूपी के लिए 'संजीवनी' बना बीएसएल
बीएसएल की ओर से लगातार यूपी सहित कई स्टेट में रोड व रेल मार्ग से ऑक्सीजन भेजी जा रही है। अब तक सबसे अधिक ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश रेल व रोड मार्ग से भेजा गया है। बीएसएल कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के लिए 'संजीवनी' बना हुआ है।बीएसएल से एक अप्रैल से 15 मई तक बीएसएल से लगभग 2500 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन यूपी गया है। बीएसएल में पर डे लगभग 150 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन हो रहा है।
BSL से आठ स्टेट को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई
बीएसएल में बनने वाली मेडिकल ऑक्सीजन लोकल व झारखंड की अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश में लगातार भेजा जा रहा है।