उत्तर प्रदेश: कानपुर में बीजेपी लीडर व समर्थकों ने किया पुलिस टीम पर हमला, हिस्ट्रीशीटर को पुलिस जीप से छुड़ाकर भगाया
बीजेपी लीडर व उनके समर्थकों कानपुर जिले के किदवईनगर में पुलिस टीम हमला कर 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बर्रा आठ निवासी मनोज सिंह को छुडा़कर भगा दिया है। हिस्ट्रीशीटर एक गेस्ट हाउस बीजेपी लीडर की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था।
कानपुर। बीजेपी लीडर व उनके समर्थकों कानपुर जिले के किदवईनगर में पुलिस टीम हमला कर 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बर्रा आठ निवासी मनोज सिंह को छुडा़कर भगा दिया है। हिस्ट्रीशीटर एक गेस्ट हाउस बीजेपी लीडर की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट कर जीप में बैठा लिया था। बीजेपी नेता व 100-150 लोगों की भीड़ पुलिस से ही भिड़ गई।भीड़ में शामिल लोग पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। कुछ लोग जीप के आगे लेट गये। एक ग्रुप हिस्ट्रीशीटर को पुलिस जीप से उतार भगा दिया। मामले में उस्मानपुर चौकी प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह समेत नौ नेम्ड तथा 10 अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। धारा 147(बलवा), 353 (लोकसेवक को भय दिखाकर बाधा डालना), 332 (जानबूझकर लोकसेवक को चोट पहुंचाना), 224 (आरोपित द्वारा अवैध बाधा डालना), 188(पब्लिक सर्वेंट द्वारा जारी आदेश को न मानना), 269 (संक्रमित रोग फैलाना) में एफआइआर दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि बीजेपी साउथ कमेटी के एक पदाधिकारी की किदवई नगर वाई ब्लाक स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बर्थ डे पार्टी में 100-150 लोग शामिल थे। 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर बर्रा आठ निवासी मनोज सिंह भी इसमें शामिल होने पहुंचा था। वह गेस्ट हाउस से 100 मीटर दूर एक पान की गुमटी पर खड़ा था। नौबस्ता थाने की उस्मानपुर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधी को पकड़कर जीप में बैठा लिया। इसी दौरान आरोपित के साथियों ने पुलिस को घेर उसे छुड़ा लिया।