BJP में शामिल हुए RCP सिंह, कहा- नीतीश बाबू 'PM' हैं और पलटीमार ही रहेंगें, JDU को बताया 'भूजा पार्टी'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व एक्स जेडीयू नेशनल प्रसिडेंट आरसीपी सिंह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गये। नई दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में सेंट्रल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने आरसीपी सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। 

BJP में शामिल हुए RCP सिंह, कहा- नीतीश बाबू 'PM' हैं और पलटीमार ही रहेंगें, JDU को बताया 'भूजा पार्टी'
बीजेपी के हो गये आरसीपी सिंह।

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व एक्स जेडीयू नेशनल प्रसिडेंट आरसीपी सिंह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गये। नई दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में सेंट्रल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने आरसीपी सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। 

यह भी पढे़ं:Uttar Pradesh: एटा में स्कार्पियो ने बाइक व मोपेड सवार को रौंदा, माता-पिता और पुत्र सहित चार की मौत


बीजेपी में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर जुबानी हमला बोला। आरसीपी सिंह ने कहा कि पहले हमारे जो नेता थे, वे कहते थे कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है। मैंने उन्हें कई बार आईना दिखाने की कोशिश की। नीतीश बाबू बताइए कि कैसे आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। नीतीश जी बताइये कि देश कहां चला गया है और बिहार आज भी कहां है। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के मिशन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आज एक प्रदेश का सीएम तीन राज्यों का दौरा कर रहा है। बिहार में भ्रष्टाचार, नौकरी के मुद्दे की बात को छोड़कर नीतीश जी विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं। विपक्ष का नेता कौन है। बिना किसी नेता के विपक्ष होता है क्या ?
उन्होंने आगेकहा कि नीतीश कुमार को सी शब्द से प्रेम है। आजकल वे कुर्सी के चक्कर में लगे हैं। उन्हें बिहार को आगे नहीं ले जाना है। आज बिहार में सब तार-तार है।  2005 में राज्य में बड़ी मुश्किल से कानून का राज्य स्थापित किया गया था। अब 2005 से बुरी स्थिति है। नीतीश कुमार ने जिस आरजेडी के भ्रष्टाचार का विरोध किया था, आज उसी की गोद में जा बैठे हैं।
आरसीपी सिंह ने कहा पीएम का मतलब पलटीमार
आरसीपी सिंह कहा कि नीतीश बाबू पीएम हैं और पीएम रहेंगे। पीएम माने पलटीमार। आपने कई बार देश के साथ विश्वासघात किया। इससे देश का विकास नहीं होता है। बिहार में जेडीयू को मैंने गांव-गांव पहुंचाया। बिहार में नीतीश कुमार का कुछ नहीं बचेगा। वे रहेंगे और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे और भूजा पार्टी रहेगी। आरसीपी सिंह ने खुद को बीजेपी में शामिल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भगवान मुझे ताकत दे कि इस देश की और प्रदेश की सेवा कर सकूं। ये मेरे लिए गौरव का क्षण है कि आज मैं भाजपा में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है। सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है। मुझे इसमें शामिल होने पर गौरव है।
आरसीपी का कैबिनेट बनने के बाद जेडीयू में बिगड़ा खेल
नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाये जा रहे थे। उन्हें अपने खेमे में लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी की है। आरसीपी सिंह कुर्मी जाति से आते हैं जो जेडीयूके कोर वोटर माने जाते हैं। आरसीपी सिंह आईएएस अफसर रहते हुए सीएम नीतीश के करीब आये। इसके बाद वीआरएस राजनीति में एंट्री हुई थी।