Bihar: गया में नशेड़ी पिता ने जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला, आरोपी फरार
बिहार के गया में एक नशेड़ी पिता ने गुरुवार की सुबह अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटक कर बेरहमी से मार डाला। मगध मेडिकल पुलिस स्टेशन की पुलिस मगध कॉलोनी रोड संख्या- 5 से दोनों जुड़वा बच्चों, एक बेटा और एक बेटी की बॉडी बरामद किया है।
गया। बिहार के गया में एक नशेड़ी पिता ने गुरुवार की सुबह अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटक कर बेरहमी से मार डाला। मगध मेडिकल पुलिस स्टेशन की पुलिस मगध कॉलोनी रोड संख्या- 5 से दोनों जुड़वा बच्चों, एक बेटा और एक बेटी की बॉडी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हुए RCP सिंह, कहा- नीतीश बाबू 'PM' हैं और पलटीमार ही रहेंगें, JDU को बताया 'भूजा पार्टी'
पहले वाइफ को पीटा फिर दोनों मासूमको मार डाला
आरोपी पिता देवेश शर्मा फरार हो गया है। देवेश शर्मा ऑटो चलाकर अखबार वितरण का काम करता है। वह बुधवार की रात शराब के नशे में अपने घर आया। वाइफ रानी देवी के साथ मारपीट की। वाइफ के साथ मारपीट करने के बाद अपने जुड़वा बच्चों की भी पटक-पटक कर मर्डर कर दी।आरोपी देवेश शर्मा की वाइफ रानी देवी ने बताया कि बीती रात को शराब के नशे में उसका हसबैंड आया था। उसने पहले उसके साथ पहले मारपीट की। इसके बाद दोनों बच्चों को मार डाला।
डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि जुड़वा बच्चों की पिता द्वारा पटक कर मर्डर कर दिये जाने की घटना हुई है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।