Ram Mandir : 22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, पीएम मोदी को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने का निमंत्रण
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को होगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को होगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा की जायेगी।
जय सियाराम!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn
पीएम मोदी ने स्वीकार किया निमंत्रण
पीएम नरेंद्र मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, "जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आये थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।"
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार की शाम पीएम नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर उन्हें रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। पीएम से मिलने वाले ट्रस्ट के डेलीगेशन में महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि के अलावा ट्रस्ट के सदस्य उडुप्पी पीठाधीश्वर स्वामी विश्वेष प्रसन्नतीर्थ शामिल थे।
#WATCH | General Secretary of Sri Ram Janambhoomi Trust Champat Rai on meeting PM Narendra Modi and confirming January 22, 2024 as the date of installation of Lord Ram idol in the Garbhagriha of the Ram Mandir in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/wBtWetiNW6
— ANI (@ANI) October 25, 2023
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी तेजावर मठ के पूज्य स्वामी विश्वप्रसन्नतीर्थ जी महाराज जगतगुरु मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पूना निवासी पूज्य स्वामी गोविंद देव जी महाराज, रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्रीमान नृपेंद्र मिश्रा जी के साथ मैं स्वयं आज माननीय प्रधानमंत्री से मिलने गये थ ‘हमने उन्हें अयोध्या 22 जनवरी को पधारकर नये बन रहे मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अपने कर कमलों से करने का निवेदन किया’। उन्होंने कहा कि पीएम ने हमारा निवेदन स्वीकार किया है, यह प्रसन्नता की बात है। वे प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
राम मंदिर के गर्भगृह समेत पांचों मंडपों पर एक साथ निर्माण
निर्माणाधीन श्री रामजन्मभूमि मंदिर से आज के कुछ चित्र
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) October 18, 2023
Some pictures clicked today at Shri Ramjanmabhumi mandir site. pic.twitter.com/Jdou20Q2ks
अयोध्या श्रीराम नगरी में दिव्य और भव्य रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। जनवरी 2024 में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां भी तेजी से चल रही है। राम मंदिर के गर्भगृहगृ समेत पांचों मंडपों पर एक साथ निर्माण किया जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने सोशल मीडिया पर प्रगति की चार अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं। ड्रोन कैमरेसेली गयी इन तस्वीरों मेंप्रथम तलपर गर्भगृहगृ के अलावा पांचों मंडपों का एक साथ निर्माण दर्शाया गया है। इसमें पूरब-पश्चिम 360 फिट लंबे मंदिर पर पांचों मंडपों रंग मंडप व नृत्य मंडप के अलावा गूढ़ी गू मंडप और गूढ़ी मंडप के उत्तर-दक्षिण मेंप्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप का निर्माण होता दिखाई दे रहा है।
गर्भगृह के ठीक आगे त गूढ़ी मंडप के अगल-बगल प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप मानों दो विशालकाय भुजाएं जैसी फैली नजर आ रही है। इन्हीं पांचों मंडपों के दोनों किनारों पर बने कारीडोर का दृश्य भी तस्वीरों में कैद किया गया है। इस कारीडोर में मार्बल फर्श का निर्माण दर्शाया गया है। निर्माण एजेंसी के कुशल कारीगर फर्शके पत्थरों की सेटिंग के साथ इन-लेवर्क को भी पूरा कर रहे हैं। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र की ओर सेजारी अलग-अलग तस्वीरों में दो तस्वीरेंरंगमंडप की है। रंग मंडप वह स्थान है जो मंदिर के प्रवेश का मुख्य द्वार जिसे सिंहद्वार कहते हैं के ठीक बगल का हिस्सा है। इसकी एक तस्वीर प्रथम तल के ऊपर सेली गई है। दूसरी तस्वीर भूतल से खींची गयी है। भूतल से खींची गई तस्वीर में नृत्य मंडप के शिखर पर अर्द्ध गोलाकार आकृति धारण किए हुए हैं। जबकि प्रथम तल का भाग अष्ट कोणीय दिखाई दे रहा है।