साहिबगंज : बरहेट पुलिस स्टेशन में लड़की की पिटाई, वीडीओ वायरल, ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक सस्पेंड (देखें VIDEO)

साहिबगंज जिले के बरहेट पुलिस स्टेशन में ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक (सब इंस्पेक्टर) ने एक लड़की गाली-गलौज व मारपीट की है। ओसी द्वारा लड़की के साथ मारपीट वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है। डीजीपी के आदेश पर एसपी ने ओसी हरीश पाठक को सस्पेंड कर दिया है।

साहिबगंज : बरहेट पुलिस स्टेशन में लड़की की पिटाई,  वीडीओ वायरल, ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक सस्पेंड (देखें VIDEO)

साहिबगंज। बरहेट पुलिस स्टेशन में ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक (सब इंस्पेक्टर) ने एक लड़की गाली-गलौज व मारपीट की है। ओसी द्वारा लड़की के साथ मारपीट वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है। डीजीपी के आदेश पर एसपी ने ओसी हरीश पाठक को सस्पेंड कर दिया है। डीजीपी डीजीपी एमवी राव ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई एक्शन की है। डीजीपी ने बरहरवा डीएसपी को दो दिनों के अंदर जांच पूरी करने का आदेश दिया है।

बरहेट ऑफिसर इंचार्ज द्वारा दलित लड़की के साथ मारपीट व गाली-गलौज की वीडीओ सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर कार्रवाई का आग्रह किया गया था। सीएम ने मामले में डीजीपी को मामले की जांच कर कार्रवाई कर सूचित करने को कहा था।

डीजीपी ने लड़की पिटाई मामले में आरोपी बरहेट पुलिस स्टेशन इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। डीजीपी की ओर से कार्रवाई कर मामले की जानकारी सीएम को दे दी गयी है। 

पुलिस स्टेशन पहुंची लड़की की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
वायरल वीडीओ में बरहेट पुलिस स्टेशन पहुंची एक लड़की को ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक कैंपस पीटते व गाली देते नजर आ रहे हैं। ओसी की पिटाई से लड़की के मुंह से खून निकल गया। लड़की को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराना पड़ा।  बरहेट इरकॉन रोड की रहने वाली लड़की के लव-अफेयर से जुड़ा मामला है। लड़की की मां ने पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी। 

प्रेमी-युगल की हो चुकी है शादी
बरहेट ऑफिसर इंचार्ज ने 22 जुलाई को लड़की व उसकी मां को पुलिस स्टेशन बुलाया था। लड़की अपने भाई के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। आरोप है कि ओसी श्री पाठक गुस्सा में लव अफेयर का विरोध करते बाल पकड़कर लड़की को पीटने लगे।  कंपलेन की कॉपी सीएम हेमंत सोरेन, एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, राज्य मानवाधिकार आयोग रांची और डीआइजी दुमका को भी भेजी गयी थी। हालांकि, उक्त घटना के बाद लड़का और लड़की पक्ष के लोगों ने मिलकर 23 जुलाई को लव अफेयर के मामले में दोनों की शादी करवा दी है।