झारखंड:16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, डीसी से हटाये गये अफसरों की पोस्टिंग
स्टेट गवर्नमेंट ने सोमवार को 16 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। डीसी से हटाये गये अफसरों को पोस्टिंग कर दी गयी है। कार्मिक विभाग द्वारा इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
रांची। स्टेट गवर्नमेंट ने सोमवार को 16 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। डीसी से हटाये गये अफसरों को पोस्टिंग कर दी गयी है। कार्मिक विभाग द्वारा इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
वोटिंग फॉर पोस्टिंग वीरेंद्र भूष्ण को जेल आइजी, जितेंद्र कुमार सिंह को निदेशक उच्च शिक्षा, गणेश कुमार को विशेष सचिव योजना सह वित्त विभाग बनाया गया है। रांची म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के कमीश्नर मनोज कुमार को निदेशक कृषि, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शैलेश कुमार चौरसिया को राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा परियोजना परिषद, गढ़वा डीसी रहे हर्ष मंगला को आदिवासी कल्याण आयुक्त, वेटिंग फॉर पोस्टिंग मुकेश कुमार को आरएमसी कमीश्नर व परियोजना निदेशक नीर निर्मला परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वोटिंग फॉर पोस्टिंग आइएसए अमित कुमार को सूडा निदेश बनाया गया है। उन्हें स्मार्ट सिटी के कार्यपाल पदाधिकारी का एडीशनल चार्ज दिया गया है। राय महिमापत रे को निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी, रविशंकर शुक्ला अभियान निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन,शांतनु कुमार अग्रहिर को संयुक्त सचिव खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले, आकांक्षा रंजन को वाणिज्य कर आयुक्त, किरण कुमार पासी को परिवहन आयुक्त, मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को निबंधक, सहयोग समितियां, नैसी सहाय को निदेशक पशुपालन व वरुण रंजन निदेशक उद्दान बनाया गया है।