Sitamarhi: प्रेमी से शादी करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची ओडिशा की लड़की, पुलिस ने मंदिर में करायी शादी

बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी ओडि़सा की प्रेमिका मदद में पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी करा दी।

Sitamarhi: प्रेमी से शादी करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची ओडिशा की लड़की, पुलिस ने मंदिर में करायी शादी
पुलिस ने करायी प्रेमी-युगल की शादी।

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी ओडि़सा की प्रेमिका मदद में पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी करा दी।

यह भी पढ़ें:Sitamarhi: दुल्हन ने जयमाल के समय शादी से कर दिया इनकार कहा-'ऐसे इंसान के साथ जिंदगी नहीं गुजार सकती

बताया जाता है कि सोनबरसा के मढ़िया पंचायत में लड़की अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी। पुलिस पहुंचने पर पुलिस और परिजनोंने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही। अंतत: पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पास के मंदिर में ले जाकर शादी करवा दी। इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को साथ लेकर घर चला गया।
उड़ीसा के कोरापुट के रहने वाली लड़की मीनू कुमारी का मढ़िया के युवक धनेश्वर राय के बेटे लालबाबू राय के साथ काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तमिलनाडू में सिलाई के दौरान दोनों की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गयी।  लड़के की शादी 31 मई को होनी थी, जिसकी भनक लड़की को लग गई। ओड़िसा से लड़की सोनबरसा पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस को कंपलेन करते हुए प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। मामले की जानकारी होने पर युवक और उसके परिवार को बुलाकर पुलिस मंदिर में दोनों की सहमति से शादी करा दी गई। ट्रेनी डीएसपी सुचित्रा कुमारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, दिनेश महतो, युवक के स्वजन समेत पुलिस जवान इस शादी के साक्षी बने।