Surya Hansda Encounter Godda : मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा के DC व SP को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का नोटिस

गोड्डा एनकाउंटर मामले में सूर्या हांसदा की मौत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा DC व SP को नोटिस भेजा। जवाब तलब किया गया।

Surya Hansda Encounter Godda : मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा के DC व SP को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का नोटिस
सूर्या हांसदा (फाइल फोटो)।
  • तीन एक्स सीएम बाबुलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा व चंपई सोरेन ने मामले को फर्जी बताया 
  • पुलिस की प्रेस रिलीज और एफआईआर पर उठे सवाल
  •  बीजेपी बना रही बड़े आंदोलन की योजना

रांची। झारखंड के गोड्डा में साहिबगंज के सूर्या हांसदा की पुलिस एनकाउंटर में मौत की खिलाफत तेज हो गयी है। मामले में अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्टेट के चीफ सेकरेटरी, DGP, गोड्डा जिले के डीसी और एसपी को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ में नई टीम, मुरारी तांती अध्यक्ष और उमेश सिंह महामंत्री चुने गये

आयोग के नोटिस में अफसरों को यह निर्देश दिया गया है कि वे आयोग के समक्ष तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर यह बताएं कि एनकाउंटर की घटना के बाद हुई शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई। आयोग ने कहा है कि अगर उक्त नोटिस के आलोक में अफसर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें आयोग समन जारी कर सकता है। यह नोटिस राज्यसभा सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की कंपलेन पर की गयी है।  
बीजेपी झारखंड गवर्नमेंट व पुलिस के खिलाफ मुखर
सूर्या हांसदा की एनकाउंटर के खिलाफ बीजेपी झारखंड गवर्नमेंट व पुलिस के खिलाफ मुखर हो गयी है। एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को ले बीजेपी बड़े आंदोलन की योजना बना रही है। स्टेट के तीनों एक्स सीएम बाबुलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा व चंपई सोरेन ने इस पूरे मामले को फर्जी बताया है। पुलिस प्रशासन व माफिया तत्वों के सरगना से संबंध को जोडते हुये फर्जी इंकाउंटर बताया है। बीजेपी नेताओं ने इसे मर्डर बताकर सीबीआई जांच की मांग की है। अर्जुन मुंडा बीजेपी के एक्स एमएलए भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह व अमित मंडल के साथ  हांसदा के परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली। साथ ही मामले में मदद का भरोसा दिलाया है। एक्स सीएम चम्पाई सोरेन संताल क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि हांसदा इलिगल माइनिंग का विरोध कर रहे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी 20 अगस्त को गोड्डा  व साहिबगंज पहुंच रहे हैं। 
बाबूलाल मरांडी ने की सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सूर्या हांसदा की एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग कर चुके हैं। शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद अब संताल परगना में सूर्या हांसदा की मौत के मामले में बीजेपी बड़ा राजनीतिक आंदोलन चलायेगी। भाजपा नेता व बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने भी सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सूर्या हांसदा को पुलिस की अभिरक्षा में मारा गया है। पुलिस प्रशासन को आखिर क्या जरूरत पड़ गई की एनकाउंटर करना पड़ा।
बीजेपी के सभी आदिवासी नेता हुए एक्टिव
सूर्या हांसदा ने पिछला विधानसभा चुनाव जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से लड़ा था। इससे पहले वह झाविमो और भाजपा जयराम महतो भी इसे फर्जी एनकाउंटर बता चुके हैं। भाजपा के इंटरनेट मीडिया चैनल पर भी सूर्या हांसदा की मौत को फर्जी एनकाउंटर बताकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं।पार्टी के तीनों शीर्षस्थ आदिवासी नेता, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और चम्पाई सोरेन इसे विस्थापन और माफिया के खिलाफ सूर्या हांसदा की सक्रियता खत्म करने की साजिश बता रहे हैं।
पुलिस की प्रेस रिलीज और एफआईआर पर उठे सवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच सीआईडी नहीं, सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट कहा कि पुलिस की प्रेस रिलीज और एफआईआर  में कोई समानता नहीं है। एक ही मामले में दो तरह की बातें आखिर कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा है कि एफआईआर  में कहा गया है कि जैसे ही पुलिस टीम  पहाड़ के पास सूर्या को लेकर पहुंची ,उसके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। इसके बाद सूर्या  ने एक जवान की राइफल छीन ली और जवान को मारने की कोशिश की, फिर भागने  का प्रयास किया।
जबकि प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिस समय पुलिस सर्च ऑपरेशन चला  रही थी, उसी  समय हांसदा ग्रुप ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में हांसदा  ने राइफल छीन ली। बाबूलाल का सवाल है कि दो आधिकारिक बात कैसे सामने आ सकती है? इस वजह से यह  एनकाउंटर कई सवाल खड़े कर रहे है। उन्होंने कहा है कि वह सीआईडी इन्वेस्टिगेशन  को स्वीकार नहीं करते है। सीआईडी राज्य पुलिस की अंग है और इससे असलियत बाहर नहीं आ सकती है। उन्होंने कहा है कि मामले की सही जांच के लिए वह सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह  करेंगे कि इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाए। डुमरी एमएलए जयराम महतो ने भी इसकी जांच की मांग की है।सूर्या  हांसदा 2024 में बोरियो से  जयराम की पार्टी जेएलकेएम से चुनाव लड़ा था। 
उल्लेखनीय है कि गोड्डा में 11 अगस्त को पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा मारा गया था। यग एनकाउंटर बोआरीजोर पुलिस स्टेशन एरिया स्थित ललमटिया धमनी पहाड़ में हुई थी। 10 अगस्त शाम ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी। सूर्या चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका था। हालांकि उसे इलेक्शन में जीत नहीं मिल पायी थी। सूर्या हांसदा की मां नीलमुनि मुर्मू ने बताया कि रविवार शाम को देवघर के मोहनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नावाडीह गांव से उनके बेटे सूर्या की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने बताया कि शाम लगभग पांच बजे सादे लिबास में बाइक से आए पुलिसकर्मियों ने सूर्या को उसकी मौसी के घर नावाडीह से पकड़ा और अपने साथ ले गये।
फ्लैश बैक
सूर्या हांसदा का कई राजनीतिक दलों से संबंध रहा है। वह बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुका है।पहली बार 2009 में झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से चुनाव लड़ा था। दूसरी बार 2014 में भी JVM से चुनाव लड़ा। तीसरी बार 2019 में भाजपा ने उसे टिकट दिया था। इस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहा था। 2024 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उसने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उसने JLKM पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन वह किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाया था। हाल ही में साहिबगंज के मिर्जा चौकी पुलिस स्टेशन और गोड्डा के ललमटिया पुलिस स्टेशन में सूर्या हांसदा के खिलाफ कई संगीन अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी थी।